फकीरा चल चला सा . . .
काव्य साहित्य | कविता मनोज शाह 'मानस'15 May 2022 (अंक: 205, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
(घर वास का उन्नचासवां दिन)
घर वास का उन्नचासवां 49 वा दिन।
'जन से जग तक' संदेश नवीन॥
आज क्यों फकीरा
चल चला सा लगा।
ये धरती ये आसमां
जलजला सा लगा॥
सूरज डूबने को व्याकुल
बादल डुबाने को आतुर।
ये हवा भी क़ातिलाना है
वातावरण सन्नाटा नासूर॥
यह शाम यह शहर
मटमैला सा लगा।
ये धरती ये आसमां
जलजला सा लगा॥
आज क्यों फकीरा
चल चला सा लगा।
ये धरती ये आसमां
जलजला सा लगा॥
लहराकर लहरें बलखा कर
जो उड़ रही थी मुँह पे आकर।
बारिश होते ही लिपट गई पाँव में
मिट्टी की फ़ितरत बदली बूँदें पाकर॥
ख़ामोश सागर बेहोश
कश्ती, अधमरा सा लगा।
ये धरती ये आसमां
जलजला सा लगा॥
आज क्यों फकीरा
चल चला सा लगा।
ये धरती ये आसमां
जलजला सा लगा॥
मज़दूरों की मज़दूरी
बन गयी दो गज़ की दूरी।
तन का ख़्वाह हुआ स्वाह
तनख़्वाह बिन कितनी मजबूरी॥
हे नारायण! मैं कहाँ हूँ?
जीकर भी मरा सा लगा।
जीवन की आधारशिला
मरा अधमरा सा लगा॥
आज क्यों फकीरा
चल चला सा लगा।
ये धरती ये आसमां
जलजला सा लगा॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अनुभूति
- अपना बनाकर . . .
- अपने–पराये
- आकाश तुम्हारा है . . .
- इन्हीं ख़्वाहिशों से . . .
- इश्क़ की ख़ुशबू . . .
- एक जन्म में . . .
- एक दीप जलाना चाहूँ
- एलियन नहीं हूँ मैं
- कर्म और भाग्य . . .
- कुछ पल की मुलाक़ातें...
- गर्मी बेशुमार . . .
- चलो मिलकर दीप जलायें
- ढलता हुआ वृक्ष
- तुम्हारा ही ख़्याल
- तुम्हारे लिए . . .
- थोड़ी सी तो राहत दे दो . . .
- दास . . .
- दूसरा अभिमन्यु . . .
- धूप छाँव एक प्रेम कहानी . . .
- नया हिंदुस्तान
- परिवर्तन . . .
- पहले प्रिया थी . . .
- प्रेम पत्र
- फकीरा चल चला सा . . .
- बेवजह
- भाग्य की राहों पर
- मेहमान . . .
- याद बहुत आते हो पापा
- रेत सी फिसलती ज़िंदगी
- लू चल रही है
- श्वेत कमल
- सचमुच चौकीदार हूँ . . .!
- सफ़र और हमसफ़र . . .
- ज़िन्दगी क्या . . .?
नज़्म
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं