लिखना
काव्य साहित्य | कविता पं. विनय कुमार1 Nov 2025 (अंक: 287, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
बार-बार कुछ लिखने के बाद
बदल जाता है मन का भाव
जिसमें होते हैं विचार
जिसमें होती हैं सोची गई कल्पनाएँ
हर एक कल्पना में होता है सृजन का भाव
और जो भीतर तक हमें बाँधता रहता है
अपने चिंतन में
मन के भीतर चलती रहती हैं
अनेकशः भाव धाराएँ
मन के धरातल पर चलते हुए
अनेकशः विचार और द्वन्द्व
हर एक परिस्थितियों के साथ
एकालाप करता हुआ
हमें खींचता है अपनी ओर
अपने लिए
एक नए संसार का
सृजन करता मन-
थकता भी है और हारता भी है
हर बार मन पूछता है एक सवाल
अनगिनत और अनुत्तरित,
हर सवाल के पीछे छिपा होता है
एक और मन का भाव
हर बार एक नया सवाल
पूछता है मुझसे
मेरी कल्पनाओं के बारे में
जब मेरे भीतर की कल्पनाएँ
लौटकर पूछती हैं
मेरे मन के बारे में
एक नई थकान के साथ . . .
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
चिन्तन
काम की बात
साहित्यिक आलेख
सांस्कृतिक आलेख
सामाजिक आलेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं