समाज
काव्य साहित्य | कविता अर्चना मिश्रा15 Jun 2023 (अंक: 231, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
पानी सा तैरता जीवन
धपाक छपाक फिर निशब्दता
निशब्दता से उपजता कोलाहल
कोलाहल में सन्नाटा
सन्नाटों से उपजता शोर
शोर से हो जाता भयावह माहौल
माहौल को और गंभीर बना देता—
अंतःकरण का आर्त्तनाद
आर्त्तनाद को अब सुनने वाला कोई नहीं
नहीं नहीं अब और नहीं कहने वाला है कोई
कोई शेष लगता बचा नहीं,
मरघट सा जीवन लगे सही
सही ग़लत का भेद नहीं,
अपने को माने सही सभी।
सभी ने की सभा ज़बरदस्त
ज़बरदस्त का भी निकलने लगा है दम
दम की तो कोई बात नहीं,
अपने को कमतर अब आँकता नहीं कोई।
कोई कोई है अब भी अच्छा,
जो कर सकता है समाप्त बुराई,
बुराइयों से ही पनपता व्यभिचार है
इसे ख़त्म करने में ही सबका कल्याण है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
साहित्यिक आलेख
चिन्तन
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं