शून्य
काव्य साहित्य | कविता चेतना सिंह ‘चितेरी’1 Dec 2022 (अंक: 218, प्रथम, 2022 में प्रकाशित)
मैं अपने जीवन से
जब कभी हताश होती हूंँ,
देख शून्य की ओर
अपनी व्यथा सुनाती हूंँ।
मौन होकर वह मुझे सुनता,
मेरे मन का बोझ हल्का होता,
चेतना प्रकाश से कहती—
उसकी चुप्पी ही मेरी प्रेरणा बनती,
फिर, मैं अपनी आंतरिक शक्तियों को
एकत्रित करती हुई,
अपनी उदासी को दूर करते हुए
जीवन में एक क़दम आगे बढ़ती हूँ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अच्छा! तुम ही हो!
- अभी कमाने की तुम्हारी उम्र नहीं
- अमराई
- आशीर्वाद
- कहासुनी
- कुछ तो दिन शेष हैं
- कैसी है मेरी मजबूरी
- कैसे कहूंँ अलविदा–2024
- कौशल्या-दशरथ नंदन रघुनंदन का अभिनंदन
- गौरैया
- घर है तुम्हारा
- चाँद जैसा प्रियतम
- जन-जन के राम सबके राम
- ज़िंदगी की रफ़्तार
- जीवन मेरा वसन्त
- दीपाली
- दुःख के बादल
- नूतन वर्ष
- पिता
- प्रसन्न
- बचपन की बारिश, बम की वर्षा
- बरसते मेघों की पुकार
- बहे जब जब पुरवइया हो
- मछली
- महोत्सव
- मांँ
- मेरी कहानी के सभी किरदार स्वावलंबी हैं
- मेरी बात अधूरी रह गई
- मेरी ख़ुशियांँ, मेरे घर में
- मैं चेतना हूँ
- मोहब्बत की दास्तान
- याद हूँ मैं
- वक़्त
- शतरंज की चाल
- शिक्षा से ही ग़रीबी दूर होगी
- शून्य
- संघर्ष में आनंद छुपा है,/उसे ढूंँढ़ लेना तुम!
- सच कहते हैं लोग
- सरगम
- हम अपनों के बिन अधूरे हैं
- हे संध्या रुको!
कहानी
स्मृति लेख
चिन्तन
किशोर साहित्य कविता
आप-बीती
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं