अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

चलो पिताजी गाँव चलें हम

चलो पिताजी गाँव चलें हम
दादाजी के पास

बहुत दिनों से दादाजी का
नहीं मिला है साथ
वरद हस्त सिर पर हो उनका
भीतर मेरे साध
पता नहीं क्यों हृदय व्यथित है
मन है बहुत उदास
चलो पिताजी गाँव चलें हम
दादाजी के पास

दादी के हाथों की रोटी
का आ जाता ख़्याल
लकड़ी से चूल्हे पर पकती
सोंधी-सोंधी दाल
अन्नपूर्णा दादी माँ में
है देवी का वास
चलो पिताजी गाँव चलें हम
दादाजी के पास

घर के पिछवाड़े का आँगन
अक्सर आता याद
दादाजी पौधों में देते
रहते पानी खाद
गाँव की मिट्टी से आती
है मीठी उच्छ्वास
चलो पिताजी गाँव चलें हम
दादाजी के पास

जब जब भी हम गाँव गए हैं
मिला ढेर सा प्यार
दादा-दादी, काका-काकी
के मीठे उद्गार
हँसी ठिठोली मस्ती देती
ख़ुशियों का अहसास
चलो पिताजी गाँव चलें हम,
दादाजी के पास

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

6 बाल गीत
|

१ गुड़िया रानी, गुड़िया रानी,  तू क्यों…

 चन्दा मामा
|

सुन्दर सा है चन्दा मामा। सब बच्चों का प्यारा…

 हिमपात
|

ऊँचे पर्वत पर हम आए। मन में हैं ख़ुशियाँ…

अंगद जैसा
|

अ आ इ ई पर कविता अ अनार का बोला था। आम पेड़…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं