कफ़न
शायरी | नज़्म अजय अमिताभ 'सुमन'1 Feb 2021
सीने में जल रहे है,
अगन दफ़न दफ़न से,
बुझे हैं ना कफ़न से,
अलात आदमी के?
ईमां नहीं है जग पे,
ना ख़ुद पे है भरोसा,
रुके कहाँ रुके हैं,
सवालात आदमी के?
दिन में हैं बेचैनी और,
रातों को उलझन,
सँभले नहीं सँभलते,
हयात आदमी के।
दो गज ज़मीं तक के,
छोड़े ना अवसर,
ख्वाहिशें बहुत हैं,
दिन रात आदमी के।
चिराग टिमटिमा रहा है,
आग आफताब पे,
ये वक़्त की बिसात पर,
औक़त आदमी के।
ख़ुदा भी इससे हारा,
इसे चाहिए जग सारा,
अजीब सी है फ़ितरत,
ख़यालात आदमी के।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं
नज़्म | क़ाज़ी सुहैब खालिदअच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं, अच्छा…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
नज़्म
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता
किशोर साहित्य कहानी
कथा साहित्य
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}