एक पेड़ था कभी हरा भरा
काव्य साहित्य | कविता मंजु आनंद1 Oct 2021 (अंक: 190, प्रथम, 2021 में प्रकाशित)
एक पेड़ था कभी हरा भरा,
था उस पर पंछियों का डेरा,
कलरव करते नीड़ बनाते,
पथिक भी थक हारकर,
पेड़ की छाँव तले अपनी थकान मिटाते,
देख यह सब पेड़ बहुत इतराता था,
झुका कर अपनी मज़बूत डालियाँ,
मीठे फल गिराता था,
समय बीता पेड़ बूढ़ा हुआ,
हरे पत्ते हुए पीले,
मज़बूत डालियाँ कमज़ोर हुईं,
डेरा उठ गया पंछियों का,
पथिक भी नहीं आते थे,
तब जा कर अहसास हुआ उस बूढ़े पेड़ को,
नहीं थे वह सब कभी उसके अपने,
बस अपनी ज़रूरत पूरी करने आते थे,
पेड़ तो यूँ ही इतराता रहा,
हो कर ग़लतफ़हमी का शिकार,
समझ अपना सबको,
काम सबके आता रहा,
एक पेड़ था कभी हरा भरा!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अपनी कुछ किताबों में
- अब आगे क्या होगा
- आँसू
- आईना
- आज फिर
- इंसान क्या है
- उम्र
- उम्र का यह दौर भी . . .
- एक गृहणी
- एक पेड़ था कभी हरा भरा
- एक बूढ़ा इंसान
- एक फ़क़ीर
- कन्यादान
- कबाड़ी वाला
- कविता
- कुछ बच्चों का बचपन
- कैसे जी रहा है
- गोल गोल गोलगप्पे
- चिड़िया
- जितनी हो चादर
- जीवन की शाम
- ढूँढ़ती हूँ भीड़ में
- दस रुपए का एक भुट्टा
- दिल तू क्यूँ रोता है
- दो जून की रोटी
- नया पुराना
- पिता याद आ जाते हैं
- पीला पत्ता
- प्यार की पोटली
- बाबा तुम्हारी छड़ी
- बिटिया
- बिटिया जब मायके आती है
- बूढ़ा पंछी
- मनमौजी
- महानगरों में बने घर बड़े बड़े
- माँ को याद करती हूँ
- माँ मेरे आँसुओं को देखती ही नहीं पढ़ती भी थी
- मायका
- मायाजाल
- मेरा क्या क़ुसूर
- वो दिन पुराने
- सर्कस का जोकर
- सुन बटोही
- हँसी कहाँ अब आती है
- हर किसी को हक़ है
- ख़्वाहिशें
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
Dr Padmavathi 2021/09/24 12:45 PM
जीवन का कठोर सच । बूढ़ा शरीर अस्वीकृत बन जाता है हर एक के लिए । स्वयं के लिए भी और अपनों के लिए भी। और मोह ममता में डूबे मनुष्य को पता ही नहीं चलता कब उम्र बीत गई और कब वह अनावश्यक वस्तु में तब्दील हो गया । ।सब मिथ्या माया का खेल । कौन बच पाया है ?किसने पार पाया है? लेकिन फिर भी जीवन चलता रहता है । निरंतर !अबाध गति से । क्योंकि रुकना उसकी प्रकृति नहीं । बहुत सुंदर । बहुत बधाई