क्या चाँद को चेचक हुआ था?
15.
एक भेड़िया
या एक बहुत बड़ा कुत्ता
या एक डंक मारने वाली मधुमक्खी
या एक कूदने वाली मकड़ी
या एक तितली
या . . .
तुम्हारे भीतर एक जानवर है
एक जानवर जो तुम्हें कुतरता है
काटता है
बाहर निकलना चाहता है।
उसे थोड़ा प्यार दो
उसे थोड़ा सहलाओ
उसे अपने प्रेम में नहलाओ
उसके बाल सँवारो।
याद रक्खो, उसे याद दिलाओ
कि वह इस ब्रह्मांड के विस्फोट में हिस्सेदार है
कि ब्रह्मांड के साथ उसका भी विस्तार हो रहा है
कि वह ब्रह्मांड का केंद्र है।
जेडब्ल्यूएसटी ने सबसे छोटे सम्भव सितारे को देखा है
एक लगभग-विफल-सितारे को, न-भूरे-न-बौने को,
और देखा है उसके चक्कर लगाते
एक लगभग-भूरे-बौने को,
एक ग्रह जो एक विफल सितारा हो सकता था।
वे वे नहीं हैं जो वे नहीं हैं।
वे वही हैं जो वे हैं।
एक सितारा और एक ग्रह।
सीमा के क़रीब, पर पक्के तौर पर सीमा के इस ओर या उस ओर।
हैना एमर्सन चाहेगी कि तुम उन्हें चूमो।
वह चाहेगी कि तुम उस काग़ज़ को चूमो
जिस पर उनके बारे में ख़बर छपी है।
वह चाहेगी कि तुम इस कविता को चूमो,
इस ही कविता को नहीं तो इस सितारे और
उसके ग्रह पर लिखी किसी भी कविता को।
उस छोटे सितारे और बड़े ग्रह के बीच के आकर्षण को महसूस करो।
उस अकेलेपन को महसूस करो जिसमें यह ग्रह उस सितारे के चक्कर लगाता है।
जैसे तुम्हारा कुत्ता तुम्हारे पैरों के चक्कर लगाता है।
उस प्रेम को महसूस करो जो इस ब्रह्मांड का विस्फोट कर रहा है।
लेखक की पुस्तकें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अभिषेक
- अरुणाचल से आए मिथुन
- आशा
- उल्लंघन
- ऊब
- एक ख़्वाब सा देखा है, ताबीर नहीं बनती
- एकल
- कानपुर की एक सड़क पर
- काला चाँद
- गंगाघाट पर पहलवानों को देख कर-1
- तो जगा देना
- नियति
- बातचीत
- बुभुक्षा
- भीड़
- मुस्कुराएँ, आप कैमरे में हैं
- यूक्रेन
- लोकतंत्र के नए महल की बंद हैं सब खिड़कियाँ
- लोरी
- शव भक्षी
- शवभक्षी कीड़ों का जनरल रच रहा नरमेध
- शाम
- शोषण
- सह-आश्रित
- हर फ़िक्र को धुएँ में . . .
- हूँ / फ़्रीडम हॉल
- हूँ-1
- हूँ-2
कविता-मुक्तक
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं