काष्ठ प्रकृति
कथा साहित्य | कहानी दीपक शर्मा1 May 2024 (अंक: 252, प्रथम, 2024 में प्रकाशित)
जब मेरी चेतना लौटी तो मैंने अपने आपको अस्पताल के बिस्तर पर पाया।
चिंतित चेहरों की भीड़ में अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को देखकर मैं स्वयं चिंता एवं भय से भर उठा।
जब कभी भी हमारे कॉलेज के किसी अध्यापक पर कोई जानलेवा विपत्ति आती है तो हमारे प्रिंसिपल अवश्य उपस्थित रहते हैं।
तो क्या मैं मरने जा रहा था?
“यदि ऐसा ही है,” मैंने प्रभु-स्मरण किया, “तो मरते समय मैंने केवल उसी एक चेहरे को अपने साथ ले जाना चाहता हूँ। जब मेरी आँखें पथराएँ,” मैंने प्रभु से विनती की, “तो केवल उसी का बिम्ब उन पर पड़े। प्रभु, मेरे प्रभु,” मैंने प्रभु से भीख माँगी, “उसे मेरे पास भेज दो, मैं उसे देखना चाहता हूँ, मैं उसे देखूँगा।”
दस वर्ष पहले वह मेरी छात्रा रही थी—आपादमस्तक कोमल, मृदु, संवेदनशील, रमणीय, प्रीतिकर तथा आनन्दप्रद . . .
“आपने यहाँ केवल झाड़-झंखाड़ और गाछ-दरख़्त जमा कर रखे हैं, सर,” कॉलेज के वनस्पति उद्यान में उस वर्ष नए आए दूसरे छात्र-छात्राओं के साथ कुछ समय तक चुपचाप विचर लेने के बाद वह मेरे पास चली आयी—वनस्पति विज्ञान का मैं विभागाध्यक्ष हूँ, “थोड़े सम्मित फूल भी तो उगाने चाहिए . . .”
“फूल . . .?” मेरी भौंहें तनीं—पिछले पन्द्रह वर्षों के मेरे अध्यापन काल में मुझे सुझाव देने की धृष्टता किसी ने न की थी, “सम्मित फूल घास-फूस की श्रेणी में आते हैं . . . सच बताऊँ तो कमज़ोर डंडी वाली वनस्पति मुझे तनिक पसंद नहीं, मेरी वनस्पति की जड़ें और तने चीमड़, टिकाऊ लकड़ी के हैं . . .”
“किन्तु सर,” उसने अपना आग्रह जारी रखा, “किसी भी वनस्पति उद्यान के लिए सुंदर लगना भी उतना ही ज़रूरी है।”
“हमारे कॉलेज के पास न तो तुम्हारे फूलों के लिए फ़ालतू ज़मीन है और न ही पर्याप्त साधन,” मैंने सिर हिलाया।
“हम ज़मीन और साधन ठीक बैठा लेंगे, सर,” उसने ललकारा, “बस आपका पथ-प्रदर्शन और आशीर्वाद मिलना चाहिए . . .।”
“अच्छा।”
शीघ्र ही उसने एक पलटन खड़ी कर ली और दो महीनों के अंदर हमारे कॉलेज के वनस्पति उद्यान का कायाकल्प हो गया।
मानो प्रकृति अपने प्रदर्शन के लिए स्वयं तत्पर रही थी।
इस बीच उसने मेरे मन की थाह भी पा ली।
बात-बात पर लीक खींच देने वाली अपनी बुरी आदत मैंने त्याग दी थी। अब उसकी ‘क्यों’ पर मैं ‘अस्तु’ बोल उठता। वह ‘अच्छा फिर’ कहती तो मैं ‘खैर, यही सही’ कह बैठता। मेरा दिमाग़ लीक खींचना भी चाहता तो मेरा मन मेरे दिमाग़ पर हावी हो उठता, ‘इसमें बुरा क्या है? वनस्पति उद्यान फल-फूल रहा है, ऐसे में उसकी सहायता एवं राय स्वीकार कर लेने में कोई हर्ज भी तो नहीं . . .’
अगले तीन साल कैसे उसकी और मेरी ‘आहा’ और ‘ओहो’ में कट गए, मुझे तनिक भी आभास न रहा।
कॉलेज के वनस्पति उद्यान की सज्जा जब मलिन पड़ने लगी तभी मैंने एक झटके के साथ जाना कि उसकी बी.एससी. की पढ़ाई पूरी हो गयी थी और वह अब हमारे कॉलेज का अंश न रही थी।
उसके बाद आए छात्र-छात्राओं में से एक से भी फूलों की उस जैसी निराई और छँटनी न हो पाई और हमारा वनस्पति उद्यान अब उद्यान न रहा, अरण्य बन गया।
“गुड मॉर्निंग सर!” क्या यह उसी की आवाज़ न थी?
क्या मेरी चेतनावस्था मुझसे छलावा कर रही थी?
अथवा मेरी दया-याचिका ईश-सिंहासन तक पहुँच गयी थी और सुख मृत्यु देने से पहले, प्रभु, मेरी एकल मृत्यु अभिलाषा मुझे प्रदान कर रहे थे?
अपनी आँखें खोलने में मैंने देर न लगायी।
“आज मैं इधर आयी तो बाहर की परिचित भीड़ ने मुझे आपके स्कूटर एक्सीडेंट के बारे में बताया, सर। आप कैसे हैं सर? आपको कुछ नहीं होना चाहिए, सर . . .”
हाँ, यह वही थी। ‘मैं जन्म-जन्मांतर तक तुम्हारा दास रहूँगा, प्रभु!’ गद्गद् होकर मैंने प्रभु को वचन दिया, ‘तुम्हारी यह अनुकम्पा मैं वृथा न जाने दूँगा, प्रभु!’
“कौन है?” जैसे-तैसे मेरी वाणी फूटी।
मेरी शय्यागत उपचर्या में लगे अस्पताल के डॉक्टर अपने हाथों में नया फुरतीलापन ले आए।
“मैं आपकी एक पुरानी छात्रा हूँ, सर,” वह हँसी, “शायद आप मुझे पहचान नहीं पा रहे हैं। दो साल पहले हुई एक आगजनी में मेरा चेहरा झुलसा दिया गया था, सर . . .”
“कैसे?” मैंने उठने का प्रयास किया मगर असफल रहा।
“यह इसी अस्पताल का एक केस है,” एक डॉक्टर ने मेरे कंधे सहलाए, “इसे इसकी ससुराल वालों ने जलाकर मार डालना चाहा था, मगर जाने कैसे नब्बे प्रतिशत जल जाने के बावजूद भी इसके प्राण अक्षुण्ण बने रहे। चेहरे और शरीर पर अभी भी कुछ स्थानों पर कुरूप छाले और फफोले हैं, मगर जान है तो जहान है . . .”
मेरी साँस रुक गयी।
“क्यों नहीं, सर?” उसने मेरा हाथ पकड़ लिया, “बाहर से मैं जैसी भी लगूँ, मगर अंदर से मैं आज भी चीमड़ और टिकाऊ लकड़ी जैसी मज़बूत हूँ। आपकी वनस्पति भाषा में मैं काष्ठ प्रकृति रखती हूँ, सर। जीवन का पुनरारंभ करना अच्छी तरह जानती हूँ . . .”
उसके स्पर्श ने, उसके स्वर ने, उसके बोलों ने, मेरी जीवनावधि प्रलंबित कर दी और मैं मरा नहीं!
मैं जी उठा!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
- अच्छे हाथों में
- अटूट घेरों में
- अदृष्ट
- अरक्षित
- आँख की पुतली
- आँख-मिचौनी
- आँधी-पानी में
- आडंबर
- आधी रोटी
- आब-दाना
- आख़िरी मील
- ऊँची बोली
- ऊँट की करवट
- ऊँट की पीठ
- एक तवे की रोटी
- कबीर मुक्त द्वार सँकरा . . .
- कलेजे का टुकड़ा
- कलोल
- कान की ठेंठी
- कार्टून
- काष्ठ प्रकृति
- किशोरीलाल की खाँसी
- कुंजी
- कुनबेवाला
- कुन्ती बेचारी नहीं
- कृपाकांक्षी
- कृपाकांक्षी—नई निगाह
- क्वार्टर नम्बर तेईस
- खटका
- ख़ुराक
- खुली हवा में
- खेमा
- गिर्दागिर्द
- गीदड़-गश्त
- गेम-चेन्जर
- घातिनी
- घुमड़ी
- घोड़ा एक पैर
- चचेरी
- चम्पा का मोबाइल
- चिकोटी
- चिराग़-गुल
- चिलक
- चीते की सवारी
- छठी
- छल-बल
- जमा-मनफ़ी
- जीवट
- जुगाली
- ज्वार
- झँकवैया
- टाऊनहाल
- ठौर-बेठौ
- डाकखाने में
- डॉग शो
- ढलवाँ लोहा
- ताई की बुनाई
- तीन-तेरह
- त्रिविध ताप
- तक़दीर की खोटी
- दमबाज़
- दर्ज़ी की सूई
- दशरथ
- दुलारा
- दूर-घर
- दूसरा पता
- दो मुँह हँसी
- नष्टचित्त
- नाट्य नौका
- निगूढ़ी
- निगोड़ी
- नून-तेल
- नौ तेरह बाईस
- पंखा
- परजीवी
- पारगमन
- पिछली घास
- पितृशोक
- पुराना पता
- पुरानी तोप
- पुरानी फाँक
- पुराने पन्ने
- पेंच
- पैदल सेना
- प्रबोध
- प्राणांत
- प्रेत-छाया
- फेर बदल
- बंद घोड़ागाड़ी
- बंधक
- बत्तखें
- बसेरा
- बाँकी
- बाजा-बजन्तर
- बापवाली!
- बाबूजी की ज़मीन
- बाल हठ
- बालिश्तिया
- बिगुल
- बिछोह
- बिटर पिल
- बुरा उदाहरण
- भद्र-लोक
- भनक
- भाईबन्द
- भुलावा
- भूख की ताब
- भूत-बाधा
- मंगत पहलवान
- मंत्रणा
- मंथरा
- माँ का उन्माद
- माँ का दमा
- माँ की सिलाई मशीन
- मार्ग-श्रान्त
- मिरगी
- मुमूर्षु
- मुलायम चारा
- मेंढकी
- रंग मंडप
- रण-नाद
- रम्भा
- रवानगी
- लमछड़ी
- विजित पोत
- वृक्षराज
- शेष-निःशेष
- सख़्तजान
- सर्प-पेटी
- सवारी
- सिद्धपुरुष
- सिर माथे
- सिस्टर्ज़ मैचिन्ग सेन्टर
- सीटी
- सुनहरा बटुआ
- सौ हाथ का कलेजा
- सौग़ात
- स्पर्श रेखाएँ
- हम्मिंग बर्ड्ज़
- हिचर-मिचर
- होड़
- हक़दारी
- क़ब्ज़े पर
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं