सख़्तजान
कथा साहित्य | कहानी दीपक शर्मा15 Jun 2022 (अंक: 207, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
“आप की माँ का फ़ोन आया है,” सुबह के आठ बजने में पन्द्रह मिनट बाक़ी थे जब जौहरी परिवार की नौकरानी ने उनके वैवाहिक कक्ष पर दस्तक दी।
उषा का मोबाइल माँ के पास धरे का धरा रह गया था। पिछली शाम विवाह-मण्डप में उसे ले जाते समय माँ ने उसके हाथ ख़ाली करवा लिए थे, “वधू के हाथ में मोबाइल शोभा नहीं देता . . . ”
“आती हूँ,” कुन्दन उस समय अभी सो रहा था, मगर उषा अपने नित्य-कर्म से भी निपट चुकी थी और सोफ़े पर बैठी थी।
बल्कि रात का अधिकांश समय उसने वहीं उसी सोफ़े पर बिताया था। नींद उसे आयी ही न थी।
कान के दर्द के मारे।
रात ख़राब बीती थी।
चूक उषा ही से हुई थी। उनका एकान्त में एक दूसरे को सामने पाने का वह पहला अवसर था और असहज हो रही उषा को सहज करने हेतु कुन्दन बोला था, “तुम्हारे मन में कोई बात हो तो सब कह सकती हो। पूछ सकती हो।”
“आप की माँ ने आत्महत्या क्यों की थी?” उषा पूछे थी। उस ने सुन रखा था कुन्दन को उसके एक पैर का लँगड़ापन उसकी माँ की उस छलाँग ने दिया था जो उसने पंचमंज़िले इस ‘जौहरी निवास’ से नीचे कूदते समय लगायी थी। दूध-पीते कुन्दन को अपनी छाती से चिपकाए-चिपकाए।
“भक्क! इधर मैं तुम्हें अपनी हुक्मबन्दी के लिए लाया था या कि तहक़ीक़ात करने,” उषा का प्रश्न कुन्दन को आपे से बाहर ले आया था और उसने एक तमाचा उषा की कनपटी पर ला जमाया था।
तमाचा क्या था मानो बिजली की कड़ी कोई कड़क उसके कान पर जा गिरी थी! उसकी कान की लोलकी से लटक रहा उसका कर्णफूल उस के कान से भिड़ता हुआ उस कान को चीर गया था। लहू उछालता हुआ।
एक घुमनी उस पर सवार हो ली थी और वह इसी सोफ़े पर धँस ली थी।
बिना देखे जाने कि कुन्दन कब कमरे से बाहर निकला था और कब पलंग पर आन सोया था।
उषा को कुन्दन ने माँग कर ब्याहा था। उस से कुन्दन की भेंट अपनी पारिवारिक दुकान पर हुई थी जहाँ वह एक सेल्ज़गर्ल की हैसियत से उन के ग्राहकों को जे़वर-जवाहारात दिखलाती और सम्भालती रही थी। उषा की नियुक्ति अभी छह महीने पहले ही की गयी थी। पिछले वर्ष से शुरू हुआ कोरोना वाइरस का प्रकोप जौहरी परिवार पर भी भारी पड़ा था। ढाई तीन माह तो दुकान बंद की बंद ही रखी गयी थी, तिस पर विश्वसनीय और पुराने उन के दो कर्मचारी भी उस महामारी की चपेट में आ गए थे और चल बसे थे।
उषा को दुकान पर अख़बार में निकली एक विज्ञप्ति लायी थी: सेल्जगर्ल चाहिए; बी.ए. के प्रमाण-पत्र तथा चौबीस घंटे के अन्दर करवाए गए अपने कोविड-परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ। कुल जमा बाइस वर्ष की उषा बी.ए. तो न थी, किन्तु उस ने कोरोना के कारण बी.ए. परीक्षाओं के टले जाने की दलील सामने रखी थी और नौकरी पा ली थी। साथ ही अपने प्रति कुन्दन का लुभाव भी।
विवाह के लिए उषा को माँ ने तैयार किया था, “यह मत सोच, लड़का लँगड़ा है। यह सोच, विवाह-मंडप से ले कर विवाह-भोज तक का ज़िम्मा ले रहा है। लेन-देन का भी कोई चक्कर नहीं। और इधर हमें कोविड का बहाना मिल रहा है। किसी भी रिश्तेदार को कुछ बताना-बुलाना नहीं . . .।”
वैसे भी माँ ने उन में किसी को बताना-बुलाना नहीं था। उषा के पिता के कैन्सर के समय सहायता माँगने पर भी किसी रिश्तेदार ने कुछ न किया था और माँ उन से रुष्ट चल रही थीं। मृतक-आश्रिता के रूप में माँ को पिता के सरकारी संस्थान में एक नौकरी मिली ज़रूर थी, किन्तु घर की तंगहाली मिटी न थी। बारहवीं में पढ़ रही निशा, दसवीं कर रहा मोहित और आठवीं में दोबारा फ़ेल हो चुका रोहित माँ के लिए अतिरिक्त कार्यभार ही लाते, राहत नहीं।
(2)
“फ़ोन ऊपर बैठक में है,” नौकरानी ने दरवाजे़ पर दोबारा दस्तक दी।
“आ रही हूँ,” घायल अपने कान की भिनभिनाहट को सम्भालती हुई उषा ने दरवाज़ा खोला और बाहर बरामदे में चली आयी।
नुक्कड़ पर स्थित होने के कारण जौहरी परिवार अपनी दुकान सुनार वाली गली की ओर खोले था और अपनी रिहाइश का फ़ाटक दूसरी गली, गोटे बाज़ार, में रखे था।
रिहाइश इस फ़ाटक के बरामदे से खुलती थी जिस के बाएँ सिरे पर कुन्दन और उसके पिता के स्वतन्त्र कमरे थे और दाएँ सिरे पर ऊपर जाने वाला एक जीना। जीने की पहली दस सीढ़ियाँ पहले पड़ाव पर टूटती थीं और अगली दस सीढ़ियाँ दूसरी मंज़िल के गलियारे पर जा रुकती थीं। इस दूसरे पड़ाव से शुरू हुई दस सीढ़ियाँ फिर तीसरे पड़ाव और दूसरे गलियारे पर जा पहुँचातीं और उसी बानगी से चौथा, पाँचवाँ तथा छठा पड़ाव पाँचवीं मंज़िल पर जा ठहराता। चार गलियारे लिए।
बैठक उषा की देखी थी। पहले गलियारे का पहला दरवाज़ा उसी में खुलता था। ‘जौहरी निवास’ के फाटक पर किए गए उषा के पारम्परिक गृह-प्रवेश के उपरान्त उसे वहीं बैठक ही में बिठलाया गया था।
“प्रणाम मम्मी जी,” कुन्दन की सौतेली माँ बैठक में पहले से बैठी थीं। परिवार में सभी को उन्हें ‘मम्मी जी’ ही पुकारते हुए उषा ने सुना था।
“तुम्हारे जे़वर कहाँ हैं?” मम्मी जी ने उषा के गले और कान की ओर इशारा किया। तेज़ नज़र रही उन की।
“कमरे में रखे हैं। नहाते समय उतार दिए थे,” उषा ने कहा। हालाँकि अपनी बेहोशी टूटने पर सबसे पहले भनभना रहे अपने कान का कर्णफूल ही उस ने अलग किया था। फिर दूसरे कान का कर्णफूल और फिर गले का हार।
“पग-फेरे पर जाओगी तो सभी जे़वर मुझे दे कर जाना। अपने हाथों के ये कंगन भी। जब ज़रूरत होगी तो मैं तुम्हें फिर पहना दूँगी। जानती तो होगी, लाखों का सामान है यह। नीचे हमारी दुकान पर नौकरी करती रही हो . . .।”
“जी, ज़रूर,” उषा ने फ़ोन की ओर इशारा किया, “माँ से बात करनी है . . .।”
“हाँ। हाँ। क्यों नहीं,” मम्मी जी ने भृकुटि तान ली, “तुम्हारी माँ तुम्हें पग-फेरे के लिए पूछना चाहती होगी . . . ”
“देखती हूँ,” उषा के सामने माँ का चेहरा आन खड़ा हुआ।
निस्तेज और ढुलमुल अवस्था में चुकता-चुकाता हुआ।
बज रहे अपने कान के साथ उषा ने माँ का मोबाइल मिलाया।
“तुम कैसी हो?” माँ ने पूछा।
“फेरे के लिए कितने बजे आना है?” अपनी रुलाई रोकने में उषा सफल रही।
“जब तुम चाहो, मैं ने छुट्टी ले रखी है,” माँ रोआँसी हो ली।
“देखती हूँ,” उषा ने कहा और फ़ोन नीचे रख दिया।
“क्या देखा?” मम्मी जी ने उसे एक तिरछी मुस्कान दी, “देखती हूँ . . . देखती हूँ . . . कहती तुम ख़ूब हो . . . ”
“मैं अभी ही जाऊँगी। सोचती हूँ ये जे़वर भी अभी ही आप को दे दूँ। ये कंगन तो आप अभी ही ले लीजिए . . .। बाक़ी अभी लाए देती हूँ . . .।”
“नहीं। सभी एक साथ लूँगी। मेरे पास वह बक्स है न! उसी में रखे रहूँगी। जब देने-निकालने होंगे, उसी में से देती-निकालती रहूँगी।”
“जी,” उषा को याद आया पिछली रात जयमाल से ठीक एक घंटा पहले मम्मी जी उषा के कमरे में एक बक्स लायी थीं। जौहरी परिवार ने विवाह का आयोजन एक अतिथि-गृह में किया था जिसका एक अकेला कमरा ही उषा के परिवार के लिए आरक्षित रखा गया था। जहाँ माँ, वह और उसके तीनों भाई-बहन के अतिरिक्त कोई छठा व्यक्ति न रहा था।
“सभी सामान अभी देना चाहो तो वह भी ठीक है। इस सुमित्रा को साथ लेती जाओ, यह तुम्हारी मदद कर देगी . . .।”
“जी, ज़रूर,” उषा ने नौकरानी को पहली बार अपनी नज़र में उतारा। पचास और पचपन के बीच उस की आयु कुछ भी हो सकती थी। जौहरी परिवार की विश्वास-पात्रा। जिस पर मम्मी जी को उषा से अधिक भरोसा था।
जभी उषा को सूझा सुमित्रा ज़रूर कुन्दन की माँ को देखे-जानी रही होगी।
बैठक का गलियारा पार कर उषा जीने के पहले पड़ाव पर जा रुकी।
“इतनी सीढ़ियाँ चढ़ने उतरने का मुझे अभ्यास नहीं,” सुमित्रा का दिल जीतने के आशय से उषा ने अपने कान का दर्द पिछेल दिया।
“उधर आपके मायके घर में सीढ़ियाँ नहीं का?” सुमित्रा ने सम्वेदना जतायी।
“नहीं,” यह सच था। सरकारी संस्थान का जो क्वार्टर उषा के पिता को उस के परिसर में अलाट हुआ था, वह भूमितल ही पर था।
“मगर यहाँ तो ललाइन दिन भर आप को ऊपर नीचे चढ़ाती रहेंगी।”
“आप कितने साल से ऊपर नीचे आ जा रही हैं?” उषा उसे देख कर मुस्करायी।
“पच्चीस-छब्बीस साल तो होएँगे,” सुमित्रा बोली, “बबुआ की पैदाइश मेरे सामने की है . . .।”
कुन्दन दुकान पर भी ’बबुआ भैय्या’ के नाम से जाना जाता था।
“फिर तो आप उनकी माँ को भी जानती होंगी . . .।”
“हाँ। ख़ूब देखे-जाने हूँ . . . ”
“वह कैसी थीं?”
“सख़्तजान। हठीली। छत से ऐसी बँधी थी कि पूछिए मत . . .।”
“छत से?” उषा सकते में आ गयी।
“वहाँ अपना बाजा रखे थीं। हारमोनियम। उन्हेंं उसी को बजाना होता। गाने के साथ। नीचे बजाने की मनाही थी। गाने की मनाही थी ”
“फिर?”
“पेट से थीं तब भी ऊपर फलांग लेतीं। नीचे से घुड़की आए, धमकी आए, उन्हेंं कोई मतलब नहीं, परवाह नहीं, लिहाज़ नहीं . . . ”
“फिर?”
“जच्चगी में थीं। सवा महीना आधा भी न गुज़रा था कि बबुआ को छाती से लगायीं और ऊपर जा कर शुरू हो लीं। इधर बाजे की धौंकनी से ऊँचे सुर निकले तो उधर लाला जी को ऊपर भेजा गया। आते ही बाजे पर जो झपटे तो ललाइन छीना-झपटी में लग गयी। ऐसे में जाने कैसे वह भी गयीं और बाजा भी . . .।”
“और वह बच्चा?”
“ऊपर वाले ने उसकी उम्र अभी लिखी थी . . . ”
(3)
कमरे में कुन्दन नहीं था मगर त्रासक उसकी उपस्थिति की सनसनाहट पूरी हवा में लहरा रही थी।
उग्र एवं आक्रामक। एक चिंघाड़ के साथ। उषा के दूसरे कान को भी अपनी चंगुल में लेती हुई।
उषा का वह कान दायाँ था। कहाँ सुना था उसने कि हमारा यह दायाँ कान बोल सुनने में बायें कान से अधिक तेज़ रहता है!
अपने कर्णफूल और हार अपने बक्से से समेटने में फिर उषा ने एक पल भी न गँवाया और सुमित्रा के साथ जीने पर आन लौटी।
अभी वह जीने की निचली सीढ़ी ही पर थी जब उसे लगा उसके बायीं ओर खड़े ऊँचे वे चारों गलियारे हिल रहे थे।
क्या वे उसके सिर पर गिरने जा रहे थे?
या फिर उन के पीछे आधे खुले दरवाज़ों में से कुछ लोग उस की ओर बढ़ रहे थे? आपस में हँसते-ठठाते हुए? कुछ जाने-पहचाने तो कुछ निपट अनजाने?
“ये कौन हैं?” उषा ने सुमित्रा से पूछा। गूँगे हो रहे अपने कान उठाते और गिराते हुए।
“कहाँ? कौन?” सुमित्रा ने चौंक कर फाटक की ओर देखा।
“उधर उन कमरों में से जो इधर झाँक रहे हैं? इशारे कर रहे हैं?”
“अरे वे लोग? वे मुझे बुला रहे हैं। उनकी ताका-झाँकी तो यहाँ दिन भर चला करती है। मुझी को ढूँढ़ा करते हैं। तमाम अपने काम करवाने . . . ”
“इन सब के लिए क्या आप अकेली ही ऊपर नीचे दौड़ा करती हैं?”
“अब अकेली न रहूँगी,” सुमित्रा हँसी, “ये लोग बोल रहे थे, बहू के नाम पर दूसरी सुमित्रा ला रहे हैं। हमारे हुक्म वह भी उठाएगी . . .।”
उषा अन्दर तक हिल गयी।
मम्मी जी अपनी बग़ल की मेज़ पर बक्स टिकाए तैयार बैठी थीं।
“देख लीजिए,” उषा ने कर्णफूल तथा हार देते समय अपने हाथों के कंगन भी साथ ही मेज़ पर धर दिए, “कहीं कुछ रह तो नहीं गया?”
मम्मी जी ने बक्स के सभी साँचों की समई पूरी हो जाने दी।
फिर बोलीं, “दुरुस्त है। तुम्हारी अँगूठी छोड़ कर सभी चीज़ हैं। यहीं रहेंगे भी . . . ”
“अँगूठी भी आप ले लीजिए,” विवाह-मण्डप में कुन्दन द्वारा पहनायी गयी हीरों-जड़ी अँगूठी उषा ने अपने हाथ से अलग की और उसी मेज़ पर धर दी।
बिना उनकी प्रतिक्रिया देखे या जाने उषा ने तेज़ क़दमों से गलियारा पार किया, जीने की सीढ़ियाँ पार कीं और फाटक के आमुख पड़ रही गोटे बाज़ार की सड़क पर निकल ली।
उसे जौहरी निवास में नहीं रहना था। घटित-अघटित घटनाओं के बीच। निर्दिष्ट-अनिर्दिष्ट आदेशों के मध्य।
(4)
बताना न होगा उषा को तलाक़ के काग़ज़ भिजवाने में पहलक़दमी जौहरी परिवार ही की ओर से हुई।
उषा को अभित्यागी घोषित करते हुए।
उन के आरोप को उषा ने सहर्ष स्वीकारा भी। कुन्दन के उस तमाचे का उल्लेख तक न किया जिसके परिणामस्वरूप उसका बायाँ कान स्थायी रूप में बहरा हो गया था।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
- अच्छे हाथों में
- अटूट घेरों में
- अदृष्ट
- अरक्षित
- आँख की पुतली
- आँख-मिचौनी
- आँधी-पानी में
- आडंबर
- आधी रोटी
- आब-दाना
- आख़िरी मील
- ऊँची बोली
- ऊँट की करवट
- ऊँट की पीठ
- एक तवे की रोटी
- कबीर मुक्त द्वार सँकरा . . .
- कलेजे का टुकड़ा
- कलोल
- कान की ठेंठी
- कार्टून
- काष्ठ प्रकृति
- किशोरीलाल की खाँसी
- कुंजी
- कुनबेवाला
- कुन्ती बेचारी नहीं
- कृपाकांक्षी
- कृपाकांक्षी—नई निगाह
- क्वार्टर नम्बर तेईस
- खटका
- ख़ुराक
- खुली हवा में
- खेमा
- गिर्दागिर्द
- गीदड़-गश्त
- गेम-चेन्जर
- घातिनी
- घुमड़ी
- घोड़ा एक पैर
- चचेरी
- चम्पा का मोबाइल
- चिकोटी
- चिराग़-गुल
- चिलक
- चीते की सवारी
- छठी
- छल-बल
- जमा-मनफ़ी
- जीवट
- जुगाली
- ज्वार
- झँकवैया
- टाऊनहाल
- ठौर-बेठौ
- डाकखाने में
- डॉग शो
- ढलवाँ लोहा
- ताई की बुनाई
- तीन-तेरह
- त्रिविध ताप
- तक़दीर की खोटी
- दमबाज़
- दर्ज़ी की सूई
- दशरथ
- दुलारा
- दूर-घर
- दूसरा पता
- दो मुँह हँसी
- नष्टचित्त
- नाट्य नौका
- निगूढ़ी
- निगोड़ी
- नून-तेल
- नौ तेरह बाईस
- पंखा
- परजीवी
- पारगमन
- पिछली घास
- पितृशोक
- पुराना पता
- पुरानी तोप
- पुरानी फाँक
- पुराने पन्ने
- पेंच
- पैदल सेना
- प्रबोध
- प्राणांत
- प्रेत-छाया
- फेर बदल
- बंद घोड़ागाड़ी
- बंधक
- बत्तखें
- बसेरा
- बाँकी
- बाजा-बजन्तर
- बापवाली!
- बाबूजी की ज़मीन
- बाल हठ
- बालिश्तिया
- बिगुल
- बिछोह
- बिटर पिल
- बुरा उदाहरण
- भद्र-लोक
- भनक
- भाईबन्द
- भुलावा
- भूख की ताब
- भूत-बाधा
- मंगत पहलवान
- मंत्रणा
- मंथरा
- माँ का उन्माद
- माँ का दमा
- माँ की सिलाई मशीन
- मार्ग-श्रान्त
- मिरगी
- मुमूर्षु
- मुलायम चारा
- मेंढकी
- रंग मंडप
- रण-नाद
- रम्भा
- रवानगी
- लमछड़ी
- विजित पोत
- वृक्षराज
- शेष-निःशेष
- सख़्तजान
- सर्प-पेटी
- सवारी
- सिद्धपुरुष
- सिर माथे
- सिस्टर्ज़ मैचिन्ग सेन्टर
- सीटी
- सुनहरा बटुआ
- सौ हाथ का कलेजा
- सौग़ात
- स्पर्श रेखाएँ
- हम्मिंग बर्ड्ज़
- हिचर-मिचर
- होड़
- हक़दारी
- क़ब्ज़े पर
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं