मार्ग-श्रान्त
कथा साहित्य | कहानी दीपक शर्मा1 Oct 2022 (अंक: 214, प्रथम, 2022 में प्रकाशित)
विद्यावती निझावन किस विभ्रंश घाटी में विचर रही थी? कहाँ थी वह? ये पर्दे उसने पहले कहाँ देखे रहे? कब देखे रहे? बयालीस साल पहले? या फिर पैंतालीस साल पहले?
वह दरवाज़ा ढूँढ़ने लगी। सामने की दीवार में खिड़कियाँ थीं। पिछली दीवार से पलंग सटा था। दाईं दीवार में आलमारियाँ बनी थीं और बाईं दीवार में दो दरवाज़े थे।
वह पहले आलमारियों की ओर बढ़ ली। उन्हें खोलना चाहा तो वे खुली नहीं। फिर उसने दरवाज़े़ का रुख़ किया। दरवाज़ा एक बरामदे में जा खुला।
वहाँ दो आराम कुर्सियाँ रखी थीं। एक ख़ाली थी और दूसरी पर कोई बैठा था। वह ख़ाली कुर्सी पर जा बैठी।
“आप?” बरामदे में अच्छा ख़ासा अँधेरा था।
“नहीं पहचाना?” एक पुरुष स्वर के साथ एक हाथ उसके कन्धे पर आ टिका।
“सुहास?” हाथों-हाथ उसने पुरुष का हाथ झपट लिया।
“तुम्हारी गाड़ी बहुत देर से पहुँची?” पुरुष स्वर ने पूछा, ”तुम्हारा सामान कहाँ है?”
“अलमारियाँ मुझसे खुली ही नहीं? इसलिए ख़ाली आई हूँ।”
“ख़ाली?” पुरुष ने अपना हाथ खींच लिया, ”हाथ में कुछ नहीं लाईं?”
“अपना कलेजा लाई हूँ।” वह हँसी, ”इसे ले लो . . .।”
लेकिन अगले ही पल उसने जाना दूसरी कुर्सी अब ख़ाली थी।
“सुहास।” विद्यावती निझावन चिल्लाई और एक उन्निद्र बेसुधी में चल गई।
♦ ♦ ♦
“आज तो ग़ज़ब हुआ रहा बहूजी।” महरिन छोटी मालकिन, सुखदा निझावन, के पास हॉल में लपक ली, “पहली बेर ऐसे देखा है। मम्मीजी हमारी आहट सुनकर दीवार की घड़ी नहीं देखीं। अपने तकिए के नीचे रखी अपनी थैली नहीं टटोली। उठकर नहीं बैठीं। जैसी लेटी थीं, वैसी लेटी रहीं . . .।”
“बीमार को बीमार की तरह रहना ही चाहिए,” टीवी देख रही सुखदा निझावन मुस्कराई और उसके रिमोट कंट्रोल से खेलने लगी।
“और उनका स्नान?”
विद्यावती निझावन अपने फालिज के बावजूद नहाने के बिना अन्न नहीं छूती थीं। और बिना कुछ खिलाए उन्हें उनके रक्तचाप और घुमड़ी की दवा नहीं दी जा सकती थी।
“मैं देखती हूँ,” सुखदा निझावन ने रिमोट कंट्रोल हॉल में रखी बड़ी मेज़ पर टिका दिया।
“आइए,” महरिन आगे-आगे दौड़ पड़ी। विद्यावती निझावन के कमरे के सन्नाटे ने उसे वाक़ई डरा दिया रहा।
“मम्मी जी!” महरिन ने पुकारा।
“ममा!” सुखदा निझावन ने सास का निश्चल कन्धा हिलाया।
“सास अडोल लेटी रही।
“ममा!” सुखदा निझावन चीख पड़ी।
विद्यावती निझावन की बन्द आँखें थोड़ा हिलीं और उनमें बन्द आँसू नीचे बहने लगे।
“नहाएँगी नहीं?” बहू खीझ गई।
आँसू बहाकर वे क्या साबित करना चाहती थीं?
बहू ध्यान नहीं रखती?
क्या ध्यान नहीं रखती? समय पर उन्हें नहलाने के लिए महरिन उनके कमरे में भेज दी जाती है . . . नाश्ते के समय उन्हें नाश्ता भेजा जाता है . . . दोपहर के खाने के समय दोपहर का खाना . . . शाम की चाय के समय चाय के साथ दो थरेपटिन बिस्किट . . . रात के खाने के समय सूप के संग रात का खाना . . .
“ममा!” बहू ने सास का दायाँ कन्धा फिर डुलाया।
“अपनी कुर्सी पर आइए, बैठिए!” महरिन ने विद्यावती निझावन की पहिएदार कुर्सी आगे-पीछे खिसकाई।
दो साल पहले विद्यावती निझावन के फालिज ने उसके शरीर के बाएँ भाग को पूरी तरह से उसके बिस्तर पर ला चिपकाया था किन्तु योग्य डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा-दरमन के और पति की स्नेहमयी सेवा-टहल के बूते अब वह सहारा लेकर उठने-बैठने में सक्षम हो ही गई थी। और उत्साह-उत्साह में बेटा माँ के लिए तत्काल ऊँची क़ीमत वाली यह पहिएदार कुर्सी भी बाज़ार से उठा लाया था।
“कौन? सुहास?” धीमी उसकी आवाज़ अशक्त उसकी देह के साथ काँपी।
“आज बात कुछ और है,” महरिन पहिएदार कुर्सी उस कोने की दिशा में ठेलने लगी जहाँ वह रखी रहती थी, “आप बाबूजी को बुला लीजिए . . .।”
♦ ♦ ♦
अपनी थल-सेना के लेफ्टिनेंट-जनरल के पद से सेवानिवृत्त हो लेने पर गिरधारीलाल निझावन इन दिनों अपनी आत्मकथा लिखने की योजना के अन्तर्गत नियमित रूप से अपनी सुबह के चार घंटे एक सार्वजनिक पुस्तकालय में बिताया करते।
“दिव्या!” मोबाइल पर सूचना मिलते ही पति, पत्नी के पास आ पहुँचे, ”दिव्या . . .”
विवाह के पहले ही दिन उन्होंने अपनी पत्नी के नाम का उपसर्ग पलट डाला था: विद्या को दिव्या बनाकर।
विद्यावती निझावन तनिक नहीं हिलीं-डुलीं।
“दिव्या!” एक कुर्सी खिसकाकर वे पत्नी की दाईं बाँह की बग़ल में बैठ गए और उसे सहलाने लगे, ”दिव्या, उठो। देखो, तुम्हें नहलाना है, भोजन कराना है, दवा खिलानी है . . . ”
“सुहास,” विद्यावती निझावन बुदबुदाई।
“सुखदा यहीं है। बुलाऊँ उसे?”
“सुहास . . .”
“जाओ,” गिरधारी लाल निझावन ने महरिन को आदेश दिया, ”बहू को बुला लाओ . . . ”
“आप सुनिए तो,” महरिन हँस पड़ी, ”मम्मी जी कोई नाम ले रही हैं . . .”
“कौन चाहिए? दिव्या? आलोक?” गिरधारीलाल ने बेटे का नाम बोला।
“सुहास . . .”
“सुनीति? सुनिधि?” इस बार वे अपनी जुड़वाँ पोतियाँ के नाम बोल दिए।
“सुहास . . .”
“कौन चाहिए? दिव्या?” गिरधारीलाल निझावन के लिए वह शब्द निपट अनसुना अश्रुत रहा।
“मम्मी जी बस इसी एक नाम की रट लगाए हैं . . .”
“मुझे बताओ, दिव्या। अपने जी.एल. को बताओ। कौन चाहिए?”
“सुहास . . .”
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
- अच्छे हाथों में
- अटूट घेरों में
- अदृष्ट
- अरक्षित
- आँख की पुतली
- आँख-मिचौनी
- आँधी-पानी में
- आडंबर
- आधी रोटी
- आब-दाना
- आख़िरी मील
- ऊँची बोली
- ऊँट की करवट
- ऊँट की पीठ
- एक तवे की रोटी
- कबीर मुक्त द्वार सँकरा . . .
- कलेजे का टुकड़ा
- कलोल
- कान की ठेंठी
- कार्टून
- काष्ठ प्रकृति
- किशोरीलाल की खाँसी
- कुंजी
- कुनबेवाला
- कुन्ती बेचारी नहीं
- कृपाकांक्षी
- कृपाकांक्षी—नई निगाह
- क्वार्टर नम्बर तेईस
- खटका
- ख़ुराक
- खुली हवा में
- खेमा
- गिर्दागिर्द
- गीदड़-गश्त
- गेम-चेन्जर
- घातिनी
- घुमड़ी
- घोड़ा एक पैर
- चचेरी
- चम्पा का मोबाइल
- चिकोटी
- चिराग़-गुल
- चिलक
- चीते की सवारी
- छठी
- छल-बल
- जमा-मनफ़ी
- जीवट
- जुगाली
- ज्वार
- झँकवैया
- टाऊनहाल
- ठौर-बेठौ
- डाकखाने में
- डॉग शो
- ढलवाँ लोहा
- ताई की बुनाई
- तीन-तेरह
- त्रिविध ताप
- तक़दीर की खोटी
- दमबाज़
- दर्ज़ी की सूई
- दशरथ
- दुलारा
- दूर-घर
- दूसरा पता
- दो मुँह हँसी
- नष्टचित्त
- नाट्य नौका
- निगूढ़ी
- निगोड़ी
- नून-तेल
- नौ तेरह बाईस
- पंखा
- परजीवी
- पारगमन
- पिछली घास
- पितृशोक
- पुराना पता
- पुरानी तोप
- पुरानी फाँक
- पुराने पन्ने
- पेंच
- पैदल सेना
- प्रबोध
- प्राणांत
- प्रेत-छाया
- फेर बदल
- बंद घोड़ागाड़ी
- बंधक
- बत्तखें
- बसेरा
- बाँकी
- बाजा-बजन्तर
- बापवाली!
- बाबूजी की ज़मीन
- बाल हठ
- बालिश्तिया
- बिगुल
- बिछोह
- बिटर पिल
- बुरा उदाहरण
- भद्र-लोक
- भनक
- भाईबन्द
- भुलावा
- भूख की ताब
- भूत-बाधा
- मंगत पहलवान
- मंत्रणा
- मंथरा
- माँ का उन्माद
- माँ का दमा
- माँ की सिलाई मशीन
- मार्ग-श्रान्त
- मिरगी
- मुमूर्षु
- मुलायम चारा
- मेंढकी
- रंग मंडप
- रण-नाद
- रम्भा
- रवानगी
- लमछड़ी
- विजित पोत
- वृक्षराज
- शेष-निःशेष
- सख़्तजान
- सर्प-पेटी
- सवारी
- सिद्धपुरुष
- सिर माथे
- सिस्टर्ज़ मैचिन्ग सेन्टर
- सीटी
- सुनहरा बटुआ
- सौ हाथ का कलेजा
- सौग़ात
- स्पर्श रेखाएँ
- हम्मिंग बर्ड्ज़
- हिचर-मिचर
- होड़
- हक़दारी
- क़ब्ज़े पर
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं