पूस की रात
समीक्षा | रचना समीक्षा दीपक शर्मा1 Sep 2025 (अंक: 283, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
समीक्षित रचना: पूस की रात
मूल कहानी लेखक: मुंशी प्रेमचंद
समीक्षक: दीपक शर्मा
सूत्रों के अनुसार ‘पूस की रात’ कहानी पहली बार माधुरी के मई, 1930 अंक में प्रकाशित हुई थी। कैसे तो प्रेमचंद ने अपनी इस कहानी की भूमिका बाँधी है!
“पूस की अँधेरी रात! जब आकाश के तारे भी ठिठुरते हुए मालूम देते थे।”
(‘पूस की रात’ से उद्धृत)
और एक निर्धन किसान, हल्कू (प्रेमचंद यहाँ उस का परिचय भी उस के ‘भारी भरकम डील’ की बात करते हुए अपने उस्तादाना अंदाज़ में लिखते हैं ‘जो उस के नाम को झूठ सिद्ध करता था’) नीलगाय से अपनी फ़सल बचाने के लिए अपने घर से गाढ़े की एक पुरानी चादर के बल पर अपने कुुत्ते, जबरा, के साथ अपने खेत की रखवाली के लिए निकलता है। (शीत से अपने बचाव के लिए कंबल ख़रीदने हेतु जो तीन रुपए उस ने जमा कर रखे थे, वे रुपए उसे उस का पुराना कर्ज़ वसूल करने आए ‘सहना’ को दे देने पड़े थे ताकि उसे फिर से कर्ज़दार न बनना पड़े)
कहानी के केंद्र में पूस माह की प्रचंड शीत है।
उस से जूझ रहे हल्कू के क्षीण प्रयास हैं।
और जबरे की एहतियाती चौकसी है।
अपने खेत के किनारे, ईख के पत्तों की छतरी के नीचे, बाँस के एक खटोले पर जब उस की चादर हल्कू की ठिठुरन रोक नहीं पाती, तो पहले तो उसे दूर करने हेतु वह एक के बाद दूसरी बार फिर तीसरी के बाद चौथी बार पीते-पीते वह दस बार अपने हुक्के की चिलम पीता है।
फिर भी जब शीत का प्रकोप उस पर हावी ही रहता है तो वह जबरे के सिर को थपथपाते हुए जगाता है और उस की देह से उठ रही भयंकर दुर्गँध के बावजूद उस की देह से उष्मा लेने हेतु उसे अपने पास सटकाता है। (प्रेमचंद के प्रिय कथाकार गोर्की की 1894 में प्रकाशित हुई कहानी ‘वन औटम नाइट’ की याद दिलाता हुआ)।
कड़ाके की ठंड के आगे उस का वह प्रयत्न भी जब विफल रहता है तो हल्कू अरहर के खेत से कुछ पौधे उखाड़ता है, उन का झाड़ू बना कर एक सुलगता हुआ उपला ले कर बग़ल वाले आम के पेड़ से पतझड़ द्वारा झड़ी गईं कुछ सूखी पत्तियाँ बटोरता है, और उनसे ‘पत्तियों का पहाड़’ तैयार कर लेता है।
थोड़ी देर में अलाव जल उठता है और हल्कू उस के सामने बैठ कर आग तापने लगता है।
जब उस के बदन में गर्मी आती है, उसे आलस्य ‘दबा’ लेता है।
ऐसे में जबरा जब आहट पाकर भौंक कर खेत की ओर भागता है और जानवरों की, शायद नीलगायों ही के कूदने-दौड़ने की आवाज़ें हल्कू के कान में पड़ती हैं और उसे मालूम भी देता है कि खेत में वे चर रही हैं, ”चबाने की चर-चर के साथ,” फिर भी वह अपनी जगह से हिलता नहीं। केवल “लिहो-लिहो! लिहो!!” चिल्लाता है।
“उसे अपनी जगह से हिलना ज़हर लग रहा था। कैसा दंदाया हुआ था। इस जाड़े-पाले में खेत में जाना, जानवरों के पीछे दौड़ना असह्य जान पड़ा . . .
. . . . जानवर खेत चर रहे थे। फ़सल तैयार है। कैसी अच्छी खेती थी, पर ये दुष्ट जानवर उस का सर्वनाश किए डालते हैं . . .”
(‘पूस की रात’ से उद्धृत)
इस बीच हल्कू पक्का इरादा कर के उठता तो है, कुछ क़दम चलता भी है किन्तु “हवा का ऐसा ठंडा, चुभने वाला, बिच्छू के डंक का-सा झोंका” जब उसे काटता है तो वह फिर बुझते हुए अलाव के पास आ बैठता है और राख को कुरेद कर अपनी ठंडी देह गरमाने लगता है।
“अकर्मण्यता ने रस्सियों की भाँति उसे चारों तरफ़ से जकड़ रखा था . . .”
(‘पूस की रात’ से उद्धृत)
और वह उसी राख के पास गर्म ज़मीन पर चादर ओढ़ कर सो जाता है।
सवेरे जब उस की नींद खुलती है तो उसे चारों तरफ़ धूप पसरी हुई मिलती है।
मुन्नी के साथ अपने खेत की डांड़ पर आ कर देखता है कि उस का सारा खेत ‘रौंदा’ पड़ा है और जबरा मड़ैया के नीचे चित लेटा है, मानों उस में प्राण ही न हों।
और जब मुन्नी उदास हो कर कहती है, “अब मजूरी कर के मालगुजारी भरनी पड़ेगी,” तो हल्कू प्रसन्न मुख से कहता है, “रात को ठंड में यहाँ सोना तो न पड़ेगा।”
हल्कू की अनुभूत यह प्रसन्नता ही प्रेमचंद का वह जादुई तत्त्व है जो इस कहानी को एक ‘कथा-वैचित्र्य’, एक ‘क्लासिक’ की श्रेणी में लाता है। हल्कू के ‘निजत्व की परिधि’ में हमें सरकाता हुआ। उस के ‘सूक्ष्म मन’ को हमारे समीप लाता हुआ। उसे मनोविज्ञान के घेरे में घेरता हुआ। हम में उस के प्रति एकात्मभाव उंड़ेलता हुआ।
यही वह जादुई कथन है जो यथार्थवादी परिवेश में कही गई इस कहानी के द्वारा प्रेमचंद एक भावात्मक मानवीय सत्य के साथ-साथ एक अन्यायपूर्ण सामाजिक तथ्य भी हमारे सामने रखते हैं।
हल्कू दरिद्रता से भय नहीं खाता, शीत से भय खाता है।
दरिद्रता उस के लिए एक दुष्कर स्थिति ज़रूर है किन्तु उस की भयावयता से निपटने के लिए उस के पास ‘मजूरी’ करने का विकल्प है जब कि शीत उस के लिए वह अजेय व अभेद्य बैैरी है जिस से निपटने के साधन वह कभी जुटा न पाएगा। क्योंकि यह साधनविहीनता उसे विरासत में मिली है। सदियों से चले आ रहे सामाजिक अन्याय की परिणति है।
और विडंबना यह कि शीत तो एक वर्ष के कालखंड में केवल एक निश्चित अवधि ही रखती है जब कि अनिश्चित काल से चली आ रही हल्कू की नियति की कोई अवधि नहीं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
एक कलाकार की मौत - डॉ. रानू मुखर्जी
रचना समीक्षा | डॉ. शोभा श्रीवास्तवकहानी: एक कलाकार की मौत कहानीकार: डॉ. रानू…
एक चींटे का फ़्लर्ट - अनीता श्रीवास्तव
रचना समीक्षा | डॉ. शोभा श्रीवास्तवकहानी: एक चींटे का फ़्लर्ट कहानीकार: अनीता…
कविता में भाषा और शब्द के संदर्भ : ’हमारी हिंदी’ - रघुवीर सहाय
रचना समीक्षा | विजय नगरकर’हमारी हिन्दी’ रघुवीर सहाय (1957)…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
- अकड़-भौं
- अच्छे हाथों में
- अटूट घेरों में
- अदृष्ट
- अरक्षित
- आँख की पुतली
- आँख-मिचौनी
- आँधी-पानी में
- आडंबर
- आतिशी शीशा
- आधी रोटी
- आब-दाना
- आख़िरी मील
- ईंधन की कोठरी
- ऊँची बोली
- ऊँट की करवट
- ऊँट की पीठ
- एक तवे की रोटी
- कबीर मुक्त द्वार सँकरा . . .
- कलेजे का टुकड़ा
- कलोल
- कान की ठेंठी
- कार्टून
- काष्ठ प्रकृति
- किशोरीलाल की खाँसी
- कुंजी
- कुनबेवाला
- कुन्ती बेचारी नहीं
- कृपाकांक्षी
- कृपाकांक्षी—नई निगाह
- क्वार्टर नम्बर तेईस
- खटका
- ख़ुराक
- खुली हवा में
- खेमा
- गिर्दागिर्द
- गीदड़-गश्त
- गेम-चेन्जर
- घातिनी
- घुमड़ी
- घोड़ा एक पैर
- चचेरी
- चम्पा का मोबाइल
- चिकोटी
- चिराग़-गुल
- चिलक
- चीते की सवारी
- छठी
- छल-बल
- जमा-मनफ़ी
- जीवट
- जुगाली
- ज्वार
- झँकवैया
- टाऊनहाल
- टेढ़ा पाहुना
- ठौर-बेठौ
- डाकखाने में
- डॉग शो
- ढलवाँ लोहा
- ताई की बुनाई
- तीन-तेरह
- त्रिविध ताप
- तक़दीर की खोटी
- दमबाज़
- दर्ज़ी की सूई
- दशरथ
- दुलारा
- दूर-घर
- दूसरा पता
- देनदार
- दो मुँह हँसी
- दोहरा लेखा
- नष्टचित्त
- नाट्य नौका
- निगूढ़ी
- निगोड़ी
- नून-तेल
- नौ तेरह बाईस
- पंखा
- परजीवी
- पहुनाई
- पारगमन
- पिछली घास
- पितृशोक
- पुराना पता
- पुरानी तोप
- पुरानी फाँक
- पुराने पन्ने
- पेंच
- पैदल सेना
- प्रबोध
- प्राणांत
- प्रेत-छाया
- फेर बदल
- बँधी हुई मुट्ठी
- बंद घोड़ागाड़ी
- बंधक
- बत्तखें
- बसेरा
- बाँकी
- बाजा-बजन्तर
- बापवाली!
- बाबूजी की ज़मीन
- बाल हठ
- बालिश्तिया
- बिगुल
- बिछोह
- बिटर पिल
- बुरा उदाहरण
- भद्र-लोक
- भनक
- भाईबन्द
- भुलावा
- भूख की ताब
- भूत-बाधा
- मंगत पहलवान
- मंत्रणा
- मंथरा
- माँ का उन्माद
- माँ का दमा
- माँ की सिलाई मशीन
- मार्ग-श्रान्त
- मिरगी
- मुमूर्षु
- मुलायम चारा
- मुहल्लेदार
- मेंढकी
- रंग मंडप
- रण-नाद
- रम्भा
- रवानगी
- लमछड़ी
- विजित पोत
- वृक्षराज
- शेष-निःशेष
- सख़्तजान
- सर्प-पेटी
- सवारी
- सिटकिनी
- सिद्धपुरुष
- सिर माथे
- सिस्टर्ज़ मैचिन्ग सेन्टर
- सीटी
- सुनहरा बटुआ
- सुस्त पाँव
- सौ हाथ का कलेजा
- सौग़ात
- स्पर्श रेखाएँ
- हम्मिंग बर्ड्ज़
- हिचर-मिचर
- होड़
- हक़दारी
- क़ब्ज़े पर
- ख़मीर
रचना समीक्षा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं