अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

क़ब्ज़े पर

 

अपनी दूसरी शादी के कुछ समय बाद पापा मुझे मेरी नानी के घर से अपने पास लिवा ले गए। 

“यह तुम्हारी स्टेप-मॉम है,” अपने टॉयलेट के बाद जब मैं लाउन्ज में गई तो पापा ने मुझे स्टेप-मॉम से मिलवाया। वे मुस्कुरा रही थीं। 

“हाऊ आर यू?” अजनबियों से पहचान बढ़ाना मैं जानती हूँ। 

“हाथ की तुम्हारी अँगूठी क्या सोने की है?” स्टेप-मॉम मेरी माँ की एक अच्छी साड़ी में मेरी माँ के गहनों से लकदक रहीं। 

“यह अँगूठी माँ की है,” मैंने कहा। 

माँ के अंतिम स्नान के समय जब माँ की अंगुली से यह अँगूठी उतारी गई थी तो फफक कर मेरी नानी ने यह अँगूठी मेरे बाएँ हाथ के बीच वाली बड़ी अंगुली में बैठा दी थी, “इसे अब उतारना मत।” 

“तुम्हारी उम्र में सोना पहनना ठीक नहीं,” स्टेप-मॉम ने अपने हाथ मेरी अँगूठी की ओर बढ़ाए, “कोई भी सोने के लोभ में तुम्हारे साथ कैसा अनर्थ कर सकता है।” 

“न, मैं इसे न उतारूँगी,” मैंने अपने दाएँ हाथ से अपनी अँगूठी ढक ली। 

“आज रहने दो,” पापा ने कहा। 

“रहने कैसे दूँ?” स्टेप-मॉम ने अपनी मुस्कान वापस ले ली, “आपने नहीं कहा था, आशु के हाथ वाली अँगूठी मेरी है?” 

“आज रहने दो,” पापा ने दोहराया, “आओ खाना खाएँ।” हमारे खाने की मेज़ हमारे लाउन्ज के दूसरे कोने में रही। खाना मेज़ पर पहले से लगा था। खाने की मेज़ पर हम तीनों एक साथ बैठे। 

“तुम्हारे लिए तुम्हारी स्टेप-मॉम ने खाना बहुत मेहनत से तैयार किया है,” पापा ने मेरी प्लेट में चावल परोसे। 

“थैंक यू, पापा,” मैंने कहा। 

माँ की ज़िद थी जब भी पापा मेरे साथ नरमी दिखाएँ, मुझे ज़रूर ‘थैंक यू’ बोलना चाहिए। 

“मुझे नहीं अपनी स्टेप-मॉम को थैंक-यू बोलो,” पापा ने अपनी टूटरूँ-टू शुरू की, “तुम्हारी स्टेप-मॉम बहुत ही अच्छी, बहुत ही भली, बहुत ही सुशील और बहुत ही सुंदर लड़की हैं . . .” 

“थैंक यू,” न चाहते हुए भी मैंने स्टेप-मॉम की तरफ़ अपने बोल लुढ़का दिए। माँ कहती थीं पापा का कहना मानना बहुत ज़रूरी है। 

“बहुत अच्छा अचार है।” 

स्टेप-मॉम ने नींबू का अचार दोबारा लिया . . . अकस्मात् मुझे अचार बना रही माँ दिखाई दे गईं। माँ का पुराना सूती धोती का वह टुकड़ा दिखाई दे गया जिसे मैंने झाड़न बनाकर नींबू पोंछने के लिए इस्तेमाल किया था . . .

“ये नींबू मैंने गिने थे,” मैंने कहा, “वन टू वन हंडरड एंड फ़ोर . . .” 

“तुम्हें गिनती आती है?” स्टेप-मॉम ने अपनी भौंहें ऊपर कीं, “मुझे बताया गया था तुमने कभी स्कूल का मुँह नहीं देखा है।” 

“माँ ने सिखाई थी,” मैंने कहा। 

“आशु तुम्हारे काम में भी तुम्हारी मदद करेगी,” पापा ने स्टेप-मॉम को ख़ुश करना चाहा। 

“जब तक आशु मुझे अपनी अँगूठी न देगी, मैं उससे कोई मदद न लूँगी,” स्टेप-मॉम अपनी ज़िद भूली नहीं। खाना छोड़कर मैं अँगूठी की तरफ़ देखने लगी। अँगूठी की दिशा से एक हिलकोरा उठा और मुझे हिलाने लगा। मेरे समेत मेरी कुर्सी लड़खड़ाई। 

“तुम खाना खाओ,” पापा अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए, “आशु को अपनी माँ की तरह मिरगी के दौरे पड़ते हैं। मैं आशु को सोफ़े पर लिटाकर अभी आया। 

खाने की कुर्सी से पापा ने मुझे नरमी से उठाया और लाउन्ज के सोफ़े पर धीरे से लिटा दिया। माँ की बड़बड़ाहट मैं हू-ब-हू अपनी ज़बान पर ले आई, “नर्क, नर्क, नर्क, मैं यहाँ न रहूँगी। यह नर्क है, नर्क, नर्क, नर्क  . . .” 

“क्या वे भी ऐसा बोलती थीं?” स्टेप-मॉम सहम गई। 

“तुम खाना खाओ,” खाने की मेज़ पर लौटकर पापा ने दोहराया, “मिरगी के रोगी को अकेले छोड़ देना बेहतर रहता है  . . .” 

“मैं खाना नहीं खा सकती,” स्टेप-मॉम की आवाज़ फिर डोली, “ऐसी हालत में कोई खाना खा सकता है भला?” 

लेकिन अपनी बड़बड़ाहट के बीच मैं जानती रही, पापा ज़रूर खाना खा सकते थे . . . पापा ज़रूर खाना खा रहे थे . . . माँ की मिरगी के दौरान पापा हमेशा खाना खाते रहे थे  . . . 

अगले दिन स्टेप-मॉम ने पापा के ऑफ़िस जाते ही मुझे मेरे कमरे में आ घेरा, “यह अँगूठी उतार दो।” 

“मैं नहीं उतारूँगी,” मैंने कहा, “इसमें माँ की रूह है इसे मैं अपने से अलग नहीं कर सकती।” 

“देख लो। नहीं उतारोगी, मिरगी का दौरा डाल लोगी तो मैं तुम्हें यहाँ न रहने दूँगी। अस्पताल में फेंक आऊँगी। वहाँ डॉक्टर तुम्हें बिजली के ऐसे झटके लगाएँगे कि तुम अपने झटके भूल जाओगी।” 

“ठीक है। मैं डॉक्टर के पास जाऊँगी। यहाँ नर्क है, नर्क, नर्क, नर्क, मैं यहाँ न रहूँगी।” 

“तेरे कूकने से मैं नहीं डरती,” स्टेप-मॉम मुझ पर झपटीं। “आज मैं तुझसे यह अँगूठी लेकर रहूँगी।” 

हू-ब-हू पापा के अंदाज़ में मैंने स्टेप-मॉम के बाल नोंच डाले। माँ को नोंचते-खसोटते समय पापा हमेशा माँ के बालों से शुरू करते। फ़िरक कर स्टेप-मॉम ने एक फेरा लिया और मुझे जबरन ज़मीन पर पीठ के बल उल्टा कर दिया। 

ज़मीन को छूते ही हू-ब-हू माँ की तरह मैं काँपी और बड़बड़ाई, “मौत-मौत, मौत, मुझे मौत चाहिए। मौत, मैं मौत चाहती हूँ, मौत, मौत, मौत  . . .” 

तभी मैंने माँ को देखा। कुछ स्त्रियाँ माँ को स्नान दे रही थीं। हाथ में साबुन लगाए स्टेप-मॉम के हाथ माँ की अँगूठी उतारना चाह रहे थे, लेकिन अँगूठी माँ की अंगुली पर जा बैठी, सो बैठी रही थी, टस से मस न हुई थी। 

“अँगूठी उतरी क्या?” पापा ने पूछा। 

“नहीं,” स्टेप-मॉम ने कहा। 

“मैं देखता हूँ,” पापा फलवाली छुरी उठा लाए, सफ़ेद दस्तेवाली छुरी। 

अँगूठी की जगह से पापा ने माँ की अंगुली काटी। अंगुली ककड़ी की फाँक की तरह माँ के हाथ से अलग हो गई थी। माँ के हाथ ने ख़ून का एक कतरा भी नहीं बहाया। “अँगूठी मुझे दीजिए,” स्टेप-मॉम ने अँगूठी की तरफ़ हाथ बढ़ाया, लेकिन पापा ने स्टेप-मॉम का हाथ नीचे झटक दिया और अँगूठी मेरे हाथ में पहना दी, “अब इसे उतारना मत।” 

“तुम्हें अपनी स्टेप-मॉम के साथ हाथापाई नहीं करनी चाहिए,” शाम को पापा ने मेरे साथ सख़्ती दिखाई। 

“वे मेरी अँगूठी छीनना चाहती थीं,” मैंने अपनी अँगूठी पर अपने दाएँ हाथ की अंगुलियाँ फेरीं। 

“हम तुम्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे हैं,” स्टेप-मॉम ख़ुशी से मुस्कुराई। 

“यह गाना ख़त्म हो जाने दीजिए, पापा,” केबल पर मेरा मनपसंद गाना आ रहा था, “यह गाना मुझे बहुत अच्छा लगता है।” 

“मैंने सब पता लगा लिया है,” स्टेप-मॉम ने मुझे सुनाया। “मिरगी का एक ऑपरेशन होता है—प्रीफ्रंटल लौबोटमी—खोपड़ी में गड़बड़ी पैदा करने वाले खंड को ऑपरेशन द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है और फिर मिरगी के दौरे ख़त्म हो जाते हैं।” 

“मैं ऑपरेशन नहीं करवाऊँगी, पापा। मैं सिर्फ़ स्टेप-मॉम को डराने के लिए झूठ-मूठ का नाटक करती थी . . . माँ की तरह,” मैं रोने लगी। 

“तुझे मिरगी नहीं है तो ला, अपनी अँगूठी उतार कर मुझे दे दे,” स्टेप-मॉम ने मुझे ललकारा। 

“इसे मिरगी है,” पापा अपनी टूटरूँ-टू वाली आवाज़ से बाहर निकल आए, “मिरगी के बारे में मैं तुमसे ज़्यादा जानता हूँ। जिस ऑपरेशन की तुम बात कर रही हो उसके बारे में डॉक्टर दो मत रखते हैं। आमतौर पर वह ऑपरेशन ग्यारह साल से छोटे बच्चों पर किया जाता है और हमारी आशु अब अपने चौदहवें साल में है। इस उम्र में इसका ऑपरेशन हुआ तो इसकी याददाश्त चली जाएगी। इसका दिमाग़ कुछ भी नया सीख न पाएगा।” 

“मुझे हँसाइये मत,” स्टेप-मॉम ने एक ज़ोरदार ठहाका लगाया, “किस बेदिमाग़ के दिमाग़ की बात कर रहे हैं? जिसके दिमाग़ की हत्थी क़ुदरत ने शुरू से ही उसके हाथ में नहीं रखी? उठिए, चलिए, डॉक्टर से सब पूछ लेंगे।” 

“नहीं, पापा नहीं,” मैं ज़मीन पर लोटने लगी, “मैं डॉक्टर के पास न जाऊँगी। मुझे मिरगी नहीं है . . .”

♦    ♦    ♦

“डॉक्टर ने क्या बताया?” माँ ने पूछा। 

“डॉक्टर ने कहा,” पापा ने अपने दाँत पीसे, “घर जाते ही अपनी पत्नी के कान उमेठो, उसके मुँह पर थूको, उसने तुम्हें उल्लू बनाया है, तुम्हारा रुपया और समय बरबाद किया है।” 

“डॉक्टर झूठ बोलता है,” माँ सिकुड़ी। 

“एंज्योग्राफी झूठ बोलती है?” पापा चीखे। “स्कैनिंग इनसेफेलोग्राम सब डॉक्टर कई बार देखे और पलटे और हर बार उसने यही कहा, तुम्हारी पत्नी को कोई रोग नहीं। उसके दिमाग़ का दायाँ हेमिस्फियर, उसके दिमाग़ का कौरपस केलोजम सब सही काम कर रहे हैं, कहीं मिरगी का एक भी लक्षण नहीं।” 

“फिर यह क्या है?” माँ ने अपना माथा पीटा, “यह कैसी भनभनाहट है जो हर समय मेरी कनपटियों पर हथौड़े चलाती है और मैं अपने होश खो बैठती हूँ?” 

“वह तुम्हारे स्वार्थ की आवाज़ है। अपनी ज़िम्मेदारियों से बचने के लिए तुम बीमार होने का ढोंग रचाती हो।” 

“स्वार्थ?” माँ हँसने लगीं, “स्वार्थ? हे भगवान अगर मैंने कभी भी स्वार्थ दिखाया है तो तुम अभी इसी पल मेरे प्राण हर लो, मेरी साँस खींच लो।” 

“भगवान सुनेगा, ज़रूर सुनेगा,” पापा जोश में आ गए और फलवाली छुरी उठा लाए, सफ़ेद दस्तेवाली छुरी  . . . 

♦    ♦    ♦

“छुरी मत लाना पापा,” मेरी हिचकी बँध गई, “छुरी मत लाना।” 

“बस, अब कोई कहानी नहीं, कोई फंतासी नहीं,” मुझे ज़मीन से उठाकर सोफ़े की तरफ़ ले जा रहे पापा ने मुझे एक ज़ोरदार हल्लन दिया। 

“मैं झूठ बोल रही, पापा,” अपनी हिचकियों के बीच मैं बड़बड़ाई, “माँ के एक्सीडेंट वाले दिन मेज़ पर से फलवाली छुरी आपने उठाई थी, माँ ने नहीं। माँ की कलाई आपने काटी थी, माँ ने नहीं  . . .” 

“अपनी माँ की आत्महत्या यह स्वीकार नहीं कर पा रही,” स्टेप-मॉम के साथ अपनी टूटरूँ-टूँ वाली आवाज़ पापा वापस ले आए। “इसकी बेहतरी के लिए शायद वह ऑपरेशन ज़रूरी है।” 

“मैं बताती हूँ,” स्टेप-मॉम ज़ोर से हँसी, “इसके ऑपरेशन से हमारी बेआरामी भी दूर होगी। बात-बात पर इसका यों क़ब्ज़े पर से उतर जाना मेरी बरदाश्त के बाहर है।” 

स्टेप-मॉम के बाल नोंचने के लिए मैं ने उठना चाहा मगर उठ न पाई। क्या मैं माँ की तरह अडोल हो गई थी? 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

......गिलहरी
|

सारे बच्चों से आगे न दौड़ो तो आँखों के सामने…

...और सत्संग चलता रहा
|

"संत सतगुरु इस धरती पर भगवान हैं। वे…

 जिज्ञासा
|

सुबह-सुबह अख़बार खोलते ही निधन वाले कालम…

 बेशर्म
|

थियेटर से बाहर निकलते ही, पूर्णिमा की नज़र…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं