तुम्हारा शीर्षक
काव्य साहित्य | कविता अरुण कुमार प्रसाद15 Apr 2020 (अंक: 154, द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)
तुम्हारे आसमान पर
अन्तर्वेदना से
आर्तनाद करता हुआ सूरज।
तुम,
‘रामलीला’ के किसी आयोजन में
आपादमस्तक संलग्न।
तुम्हारे महाकाव्य की व्याख्या पर
अंतश्चेतना से
अंतस्ताप में सिर धुनता युग।
तुम
शांतिवन के किसी विशाल समारोह में
करते हुए अमरत्व की व्याख्या
आमरण।
अमरत्व में अचैतन्य अहंकार है,
अन्त:ताप नहीं।
वहाँ
हो रहा सूरज शेष।
और युग स्तब्ध।
आसमान स्याह।
और महाकाव्य नि:शब्द।
आयोजन आलोचित।
समारोह आवेशित।
निरीह टुकड़ों में बाँटकर
तुम्हें
लाया है तुम्हारा अस्तित्व।
प्रश्न सा उठ खड़ा हुआ है
आज
तुम्हारे पराक्रम का सत्व।
सुनो!
महाकाव्य के सूत्र की व्याख्या
युग को सौंप दो।
‘राम’ के पहचान को
अचंभित युग को सौंप दो।
युगपुरुष कृष्ण की रणनैतिक
राजनीति आम आदमी को
मत घोंप दो।
तुम,
वध की वेदी से
अपना सूरज उठाओ।
हवन के आग से
अपना युग बचाओ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता - हाइकु
कविता
- अनुभूति
- अब करोगे क्या?
- अब रात बिखर ही जाने दो
- आओ सूर्य तुम्हारा हम स्वागत करें
- ईश्वर तूने हमें अति कठिन दिन दिये
- उदारवादिता
- उपहार
- एक संवाद
- ऐसे न काटो यार
- कृश-कृषक
- कैसे पुरुष हो यार - एक
- गाँधी को हक़ दे दो
- जग का पागलपन
- ज्योतिपात
- डर रह गया
- तरुणाई
- तिक्त मन
- तुम्हारा शीर्षक
- पाप, पुण्य
- पीढ़ियों का संवाद पीढ़ियों से
- पुराना साल–नया वर्ष
- पेंसिल
- पैमाना, दु:ख का
- प्रजातन्त्र जारी है
- प्रार्थना
- प्रेम
- फिर से गाँव
- मनुष्य की संरचना
- महान राष्ट्र
- मेरा कल! कैसा है रे तू
- मेरी अनलिखी कविताएँ
- मैं मज़दूर हूँ
- मैं वक़्त हूँ
- यहाँ गर्भ जनता है धर्म
- शहर मेरा अपना
- शान्ति की शपथ
- शाश्वत हो हमारा गणतन्त्र दिवस
- सनातन चिंतन
- सब्ज़ीवाली औरत
- ज़िन्दगी है रुदन
चिन्तन
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं