पतझड़
काव्य साहित्य | कविता - हाइकु निर्मल सिद्धू1 Nov 2019
आने है लगा
जुदाई का मौसम
पत्ते उदास
दुख तो होता
अच्छे दिनों के बाद
छूटे जो साथ
विदा करता
अपने ही अंगों को
पेड़ बेचारा
करी विदाई
ले फुलकारी आज
पेड़ पसीजे
बेघर हुये
पतनकाल आया
लाचार पत्ते
पेड़ था कभी
पत्तों से भरपूर
हुआ अकेला
बिछड़ के भी
पलेगा जड़ों में ही
बनेगा खाद
है तो विदाई
रंग बड़े रंगीन
लुभाते मन
सदा न रहे
पतझड़ का दौर
सुख भी आते
अच्छा है वक़्त
पतझड़ ने फिर
दिया संकेत
पतझड़ ज्यों
निराला है जीवन
सदा बदले
बजे संगीत
शहनाई की धुन
विदा या मेल
जीवन-चक्र
यूँ ही चलता जाता
आना व जाना
हर बन्धन
कितना भी हो सख़्त
टूट ही जाता
आता है समां
अच्छा या बुरा जो भी
जाता है टल
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
अनूदित कविता
कविता
कविता - हाइकु
नज़्म
ग़ज़ल
गीत-नवगीत
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं