ज़रूरत है
शायरी | नज़्म निर्मल सिद्धू15 Apr 2020 (अंक: 154, द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)
आवाज़ को सुरों की ज़रूरत है
दिलों को चाहतों की ज़रूरत है
छोड़ देना तन्हा किसी को बड़ी बात नहीं
साथ देने के लिये पर हौसलों की ज़रूरत है
अँधेरे भी सदा क़ायम तो रह नहीं सकते
डूबते सूरज को नई किरणों की ज़रूरत है
ज़माना तो कभी रहम-दिल हो नहीं सकता
हर उम्र को इसलिये नये सपनों की ज़रूरत है,
हालात गर बदलने हैं, वक़्त गर बदलना है
फिर यहाँ कुछ सरफिरे दीवानों की ज़रूरत है
दूर कर दे ग़म के साये, गुलज़ार हो चमन सबका
इन फ़िज़ाओं को फ़कत उन बहारों की ज़रूरत है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
अनूदित कविता
कविता
कविता - हाइकु
नज़्म
ग़ज़ल
गीत-नवगीत
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं