मेरी कविता
अनूदित साहित्य | अनूदित कविता निर्मल सिद्धू10 Jul 2008
सुरजीत पात्र
मूल भाषा - पंजाबी, अनुवाद - निर्मल सिद्धू
मेरी माँ को मेरी कविता समझ न आई
भले मेरी माँ-बोली में लिखी हुई थी
वह तो केवल इतना समझी
पुत्र की रूह को दुख है कोई
पर इसका दुख मेरे होते
आया कहाँ से
ध्यान लगाकर देखी
मेरी अनपढ़ माँ ने मेरी कविता
देखो लोगो
कोख से जन्मे
माँ को छोड़कर
दुख कागज़ों को हैं बतलाते
मेरी माँ ने कागज़ उठा सीने से लगाया
क्या पता इस तरह ही
कुछ मेरे क़रीब हो जाये
मेरा जाया!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
अनूदित कविता
कविता
कविता - हाइकु
नज़्म
ग़ज़ल
गीत-नवगीत
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं