उदास वक्त में मैंने
अनूदित साहित्य | अनूदित कविता निर्मल सिद्धू4 Feb 2019
मूल लेखक - सुरजीत पात्र
मूल भाषा - पंजाबी
अनुवाद - निर्मल सिद्धू
उदास वक्त में मैंने अपनी डायरी न लिखी
सफेद कागज़ों पे मैंने मैली ज़िन्दगी न लिखी
लिखी किताब और आत्मकथा कहा उसको
पर उस किताब में भी अपनी जीवनी न लिखी
कोमल फूलों को जब भी कभी ख़त लिखा
तो अपने तपते हुये राहों की बात कभी न लिखी
चिराग़ लिखा बनाकर चिराग़ की मूरत
पर उस चिराग़ की किस्मत में रौशनी न लिखी
जो उड़ती जाए हवाओं में पक्षियों की तरह
बहुत मैंने लिखा पर ऐसी उड़ान ही न लिखी
बहुत जो लिखा गया, मैं भी वही लिखता रहा
वो बात जो थी आजतक अनलिखी न लिखी
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
अनूदित कविता
कविता
कविता - हाइकु
नज़्म
ग़ज़ल
गीत-नवगीत
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं