फिर मुझे तुमसे बहुत कुछ कहना है
काव्य साहित्य | कविता कपिल कुमार1 Jul 2023 (अंक: 232, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
(सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी की कविता से प्रेरित)
यदि मेरे मन के
एक कमरे में आग लगी हो
और उसमें जल रहे हो,
किसी के प्रति
ईर्ष्या, द्वेष के भाव
तो मैं यह आग जलने दूँगा।
यदि मेरे मन के
एक कमरे में सड़ रही हो
उन लोगों की लाशें,
जिन्होंने इस धरती को बना दिया
स्वर्ग से नर्क
तो मैं उन लोगों को
सड़ने दूँगा।
यदि मेरे मन के
एक कमरे में निष्क्रिय हो रहे हो
बारूद के ढेर,
परमाणु बमों में प्रयोग होने वाले
रेडियोधर्मी पदार्थ
तो मैं इन पदार्थों को
निष्क्रिय होने दूँगा।
यदि मेरे मन के
एक कमरे में जंग खा रही हो
लोहे की रॉड,
जिसका प्रयोग होगा
तलवारें और पिस्टल बनाने में
तो मैं उस रॉड पर
थोड़ा और पानी डालकर
जंग लगने दूँगा।
यदि मेरे मन के
एक कमरे में
चूहे कुतर रहे हों
उन काग़ज़ों को,
जिस पर निर्धारित होगा
ग़रीबों के लहू को बेचकर
अमीरों का भाग्य तय
तो मैं उन चूहों को नहीं रोकूँगा
इन काग़ज़ों को कुतरने से।
यदि तुम भी
ऐसा ही सोचते हो
इन सभी कामों को लेकर—
तो फिर मुझे तुम से
बहुत कुछ कहना है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अंकुर
- अनन्त-प्रेम
- अस्तित्व
- इस दुनिया को इतना छला गया है
- उत्तर-निरुत्तर
- कविता और क्रांति
- क्योंकि, नाम भी डूबता है
- गाँव के पुराने दिन
- गाँव के बाद
- गाँव में एक अलग दुनिया
- चलो चलें उस पार, प्रेयसी
- जंगल
- दक्षिण दिशा से उठे बादल
- देह से लिपटे दुःख
- नदियाँ भी क्रांति करती हैं
- पहले और अब
- प्रतिज्ञा-पत्र की खोज
- प्रेम– कविताएँ: 01-03
- प्रेम– कविताएँ: 04-05
- प्रेम–कविताएँ: 06-07
- प्रेयसी! मेरा हाथ पकड़ो
- फिर मुझे तुमसे बहुत कुछ कहना है
- बसंत और तुम
- भट्टों पर
- भूख
- भूखे पेट
- मनुष्य की अर्हता
- मरीना बीच
- मोक्ष और प्रेम
- युद्ध और शान्ति
- रात और मेरा सूनापन
- रातें
- लगातार
- शहर – दो कविताएँ
- शान्ति-प्रस्ताव
- शापित नगर
- शिक्षकों पर लात-घूँसे
- सूनापन
- स्त्रियाँ और मोक्ष
- स्वप्न में रोटी
- हिंडन नदी पार करते हुए
- ज़िन्दगी की खिड़की से
कविता - हाइकु
लघुकथा
कविता-ताँका
कविता - क्षणिका
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं