अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

और, घर मुस्कुरा पड़ा

 

मँगत बाबू, मोती बाबू के पुराने मुलाज़िमों में से एक थे। मोती बाबू का देहांत इधर हाल ही में हो गया था। मोती बाबू ने अपनी इसी छोटे से गल्ले की दुकान से अपने दोनों बच्चों को पढ़ाया-लिखाया था, जहाँ मँगत बाबू काम करते थे। 

आज मोती बाबू के दोनों बच्चे अंकित और अजय ऊँची जगह पर किसी बड़ी कंपनी में काम कर रहे थे। मोती बाबू के जाने के बाद मँगत बाबू अब इस घर में अकेले बुज़ुर्ग बचे थे। बचपन से लेकर जवानी और यहाँ तक कि लगभग पूरा बुढ़ापा भी उन्होंने इसी परिवार की सेवा में काट दिया था। अंकित और अजय को वो बचपन से ही बड़े होते देख रहे थे। घर में अब अंकित, अजय और उनकी पत्नियाँ दर्शी और प्रीति रहती थीं। मोती बाबू की पत्नी सरला देवी अक्सर बीमार रहती थी। 

चूँकि मोती बाबू की दुकान अब बंद हो गई थी इसलिए मँगत बाबू की ज़रूरत अब उस दुकान पर नहीं रह गई थी। लेकिन, मँगत बाबू ने शादी नहीं की थी और उनका कोई बच्चा भी नहीं था। मँगत बाबू ने इधर सालों से अपने रिश्तदारों से भी कोई संपर्क नहीं साधा था। वो बड़ी दुविधा में थें। कि उनका तो कोई घर भी नहीं है। और भला अब इस बुढ़ापे में वो आख़िर कहाँ जायेंगें? और इस उम्र में आख़िर एक बूढ़े नौकर को भला कौन रखेगा? 

किसी तरह दस दिनों तक वे रुके रहे। जब मोती बाबू के सारे मेहमान विदा हो गये तो एक दिन वो भी चलने को हुए। दो-जोड़ी कपड़े और कुछ ज़रूरत का सामान ट्रंक में रखकर वो घर से बाहर निकलने को हुए। लेकिन, सरला देवी और अजय, अंकित को बताना भी तो ज़रूरी था कि वो जा रहे हैं। लेकिन उन्हें ये बातें कहते हुए झिझक भी हो रही थी। लगभग चालीस साल का सम्बन्ध ऐसे ही ख़त्म थोड़े होता है। उन्होंने छड़ी, धोती और ट्रंक सँभाला और बैठक में आ गये और अंकित से बोले, “अच्छा अंकित, बाबू अब आज्ञा दीजिए। परमात्मा की कृपा से मैंने जीवन में मोती बाबू और आप लोगों की बहुत सेवा की। अब मोती बाबू नहीं रहे। और दुकान भी बंद रहती है। अब मेरी ज़रूरत इस दुकान में नहीं है। इसलिये मुझे अब आज्ञा दीजिये अंकित बाबू। गाँव जाकर वहीं कोई खेती-बाड़ी या कोई दूसरा छोटा-मोटा काम करूँगा।” 

अंकित दफ़्तर के लिये निकलने वाला था। मँगत बाबू की बात सुनी तो वहीं रुक गया। और आश्चर्य से मँगत बाबू का सामान हाथ से लेकर ज़मीन पर रखते हुए बोला, “आप इस उम्र में भला कहाँ जायेंगे, मँगत चाचा? आप कहाँ जाकर रहेंगे? चालीस साल तक आपने हमारी सेवा की। और, अब अचानक ही ऐसे-कैसे चले जायेंगे? आपका तो गाँव पर कोई घर भी नहीं है। आख़िर, आप कहाँ जाकर रहेंगें? किसी ने घर में आपसे कुछ कहा है क्या?” 

अंकित ने वहीं से अपनी पत्नी और माँ को आवाज़ दी। दर्शी और सरला देवी अंकित की आवाज़ सुनकर बैठक में आ गईं। तब अंकित ने माँ और दर्शी को मँगत चाचा के घर से जाने की बात बताई। 

अंकित की बात सुनकर सभी लोग सकते में आ गये। प्रीति भी काम छोड़कर अंकित की बात सुनने के लिये बैठक में आ गई। 

अजय मार्केट गया हुआ था। कोई सामान लाने। उसने भी ये बात सुनी। तो सकते में आ गया। 

“आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है, मँगत चाचा। जैसे आप हमारे घर में पहले से रहते आ रहे थे, वैसे ही अब आप आगे भी रहेंगे। बाबूजी हमारे साथ रहते थे, तो हमें बहुत हिम्मत थी। उनके आशीर्वाद से इस घर में अब कोई कमी नहीं है। लेकिन एक पिता की कमी इस घर में है। आज से आप इस घर में हमारे चाचा नहीं पिता की हैसियत से रह सकते हैं। आप उनकी जगह लेकर इस घर की और हम बच्चों की देखभाल पहले की तरह करते रहें। ये आपसे हमारी एक विनती है।” 

“हाँ, अजय ठीक कह रहा है, मँगत जी आप यहीं रहें। और बच्चों की देखभाल करें। बिना बुज़ुर्गों के घर सूना-सूना सा लगता है,” सरला देवी आँखों के कोर पोंछती हुई बोलीं। 

मँगत चाचा की आँखें अब भींगने लगी थीं। कहाँ तो वे ये सोच रहे थे कि वो कहाँ और किसके पास जाकर रहेंगे? और कहाँ तो उन्हें इतना प्यार मिल रहा था। और, भला इतना प्यार पाकर कोई कहाँ जा सकता था। 

दर्शी और प्रीति ने मँगत चाचा का ट्रंक और छाता हाथ से ले लिया। और उनके कमरे में रख आईं। 

ऐसा होते देख घर भी मुस्कुरा पड़ा! 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

......गिलहरी
|

सारे बच्चों से आगे न दौड़ो तो आँखों के सामने…

...और सत्संग चलता रहा
|

"संत सतगुरु इस धरती पर भगवान हैं। वे…

 जिज्ञासा
|

सुबह-सुबह अख़बार खोलते ही निधन वाले कालम…

 बेशर्म
|

थियेटर से बाहर निकलते ही, पूर्णिमा की नज़र…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता

कहानी

लघुकथा

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं