पहचान का संकट . . .
काव्य साहित्य | कविता महेश कुमार केशरी15 Oct 2022 (अंक: 215, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
शाम का धुँधलका गहराने से
पहले, चल पडा है, भेड़ों और
बकरियों का झुंड
पक्षी-गौरैये, सब के सब अँधेरा
होने तक पहुँच जाना चाहते हैं
अपने ठौर-ठिकाने तक
ताकि, वो बिछड़ ना जाएँ
अपनी झुंड से
बिछड़ने के अपने बडे़
जोखिम हैं
अपने समुदाय-समूह से
कट जाना
पशु-पक्षियों
के लिए ये आसान नहीं होता
आदमी के लिए भी
ये बहुत मुश्किल होता है
पशु-पक्षी समूह में होकर
अपनी सुरक्षा को लेकर
आश्वसत होते हैं
तभी तो वो चलते हैं झुंड में
एक लोहे के सरिये को मोड़ना
बहुत ही आसान होता है, लेकिन
बहुत सारे
सरिये को एक साथ मोड़ना बहुत
ही मुश्किल होता है
इस उक्ति को भली-भाँति जानता है
आदमी
लेकिन, आदमी ने मोल लिया है जोखिम,
और भटक गया, धर्म, जाति, संप्रदाय, नस्ल
और गोरे-काले के भेद के बीच कहीं
और खो दी है मनुष्य ने अपनी पहचान
और, आदमी जब बँट गया है
तो बहुत ही असुरक्षित
हो गया है
इसलिए आदमी को लौटना
होगा वापस झुंड बनाकरअपने
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- इंतज़ार में है गली!
- इसी देश में कहीं
- ईश्वर की प्रार्थना में अगरबत्तियाँ
- ओस
- कील-2
- कुदाल
- जनवरी की रात
- जल
- तबसे आदमी भी पेड़़ होना चाहता है!
- ताप
- ताले में बंद दुनिया
- तुम बीज बनकर लौटना
- दुःख बुनना चाहिए . . .
- पहचान का संकट . . .
- पहाड़ और दुःख
- पिता और पेड़
- पिता के हाथ की रेखाएँ
- पिता दु:ख को समझते थे!
- पीठ पर बेटियांँ . . .
- बेहतर बहुत बेहतर . . .
- मिट्टी
- मज़दूरी
- ये सदी का मरना है
- सूखा
- सूरज
- हवा
कहानी
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं