नेताजी भरमाते हैं
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य कविता महेश कुमार केशरी1 Jun 2025 (अंक: 278, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
नेताजी हैं चालू,
जनता का भाव लगाते हैं।
पौवा-पेटी, अद्धा में
जनता को फुसलाते हैं॥
वाक् पटु हैं नेताजी
अपनी वाणी से सबको भरमाते हैं।
हर बार दिखाकर अपनी बत्तीसी
अपना उल्लू सीधा कर जाते हैं॥
किसी को कहते घर दूँगा
किसी को कहते सड़क दूँगा
किसीको बिजली दूँगा
किसी को कहते पानी दूँगा
कहकर सबको ये भरमाते हैं।
जनता भयी बल्ले की गेंद
नेताजी जनता को पाँच साल
तक चौक्के-छक्के लगाते हैं॥
बीच-बीच में जनता उनका
विकेट ले जाती है . . .
लेकिन, नेताजी रक्त बीज की तरह
फिर-फिर आ जाते हैं।
जब जीत जाते हैं चुनाव
तो अपने वादे से मुकर जाते हैं॥
रंग है, इनका मुकरना
जल्दी से पहचानो जनता।
इस बार करो इनका बहिष्कार
आयें जब माँगने वोट तुम्हारे द्वार॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
हास्य-व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता
- इंतज़ार में है गली!
- इसी देश में कहीं
- ईश्वर की प्रार्थना में अगरबत्तियाँ
- ओस
- कील-2
- कुदाल
- घर पर सब कैसे हैं!
- घर से लौटना
- जनवरी की रात
- जल
- तबसे आदमी भी पेड़़ होना चाहता है!
- ताप
- ताले में बंद दुनिया
- तुम बीज बनकर लौटना
- दुःख बुनना चाहिए . . .
- देहरी के भीतर स्त्रियाँ
- देहरी लाँघती स्त्रियाँ
- पहचान का संकट . . .
- पहाड़ और दुःख
- पिता और पेड़
- पिता के हाथ की रेखाएँ
- पिता दु:ख को समझते थे!
- पीठ पर बेटियांँ . . .
- बेहतर बहुत बेहतर . . .
- भ से भय
- मिट्टी
- मेरे भीतर तुम
- मज़दूरी
- ये सदी का मरना है
- सूखा
- सूरज
- हवा
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं