चिरयुवा
काव्य साहित्य | कविता जितेन्द्र 'कबीर'1 Mar 2021
यौवन रहा नहीं हमेशा
किसी का भी
इस नश्वर दुनिया में,
मगर तुम रहोगी
चिरयौवना
मेरी कविता में,
क्योंकि शब्द कभी
बूढ़े नहीं होते
उनमें बरक़रार रहती हैं
भावनाएँ
अपनी पूरी ताज़गी के साथ
सदियों-सदियों तक,
तब भी कोई अगर पढ़ेगा
मेरी कविता
तो देख पाएगा तुम्हें साक्षात्
उतनी ही सुन्दर, उतनी ही दिव्य,
जितनी कि तुम अभी हो।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}