माँ
काव्य साहित्य | कविता डॉ. शैलजा सक्सेना4 Feb 2019
टेलिफ़ोन के इस तरफ़ मैं हूँ
मेरी दुनिया है, मेरा वर्तमान है
टेलिफ़ोन के उस तरफ़ तुम हो,
मेरा बचपन है, मेरा अतीत है।
बीच में हज़ारों मील धरती
हज़ारों फीट का आसमान
हज़ारों गैलन पानी के अनेक समुद्र।
तुम देख नहीं सकतीं
मुझे
मेरे घर को
मेरे परिवेश को,
मैं क्या पहनती हूँ
क्या खाती हूँ
कैसे रहती हूँ...
पूछती हो फ़ोन पर
हड़बड़ाई सी...
मिनट भर में
महीनों की चिंता भर देने की
कोशिश करती हो...
“कैसी है तू...?”
तुम्हारा स्वर
हो जाता है पनीला ममता से,
मैं प्रश्न को छूती हूँ उथला ही
सरसराया सा जवाब देती हूँ
“अच्छी हूँ, और तुम?”
तुम अपना आँचल समेट
छिपाती हो स्वयं को...
        “ठीक हूँ”
हम दोनों सच और झूठ के बीच
         रखते हैं पाँव फूँक-फूँक कर
पता न चल दूसरे को
         पाँव में छाले कितने हैं
सच हमेशा रहा है धारदार
धार को ढँका ही रहने दें तो अच्छा!
बिना कहे तुम सुनती हो मेरा सच
बिना कहे मैं जानती हूँ तुम्हारा मन...
ज़िंदगी बदल जाने की कहानी
तुमने भी जी थी कभी
अब मेरी बारी है
जानती हूँ!
कहो तो,
हर बात में सीख देती तुम्हारी निगाहें,
हर बात को सुधारती तुम्हारी अँगुलियाँ
रह लेती हैं कैसे मुझसे दूर....??
अनुभवी हो तुम,
नियति को स्वीकार
झुका लिया मस्तक तुमने...
पर मैं,
हर काम पर अटकती हूँ
खोजती हूँ तुम्हारी जाँचती निगाहों को,
न पाकर उन्हें खुद खो जाती हूँ
कहाँ से लाऊँ ’सही’ करवाने को तुम्हारी आवाज़
अब तक थी जो मेरे साथ।
कल तुम्हारे ’टोकने’ पर अटकती थी मैं
क्रोध से, दुःख से देखती थी तुझको
आज तुम्हारे ’टोकने’ को तरसती हूँ मैं
विवश सी, खोयी सी ढूँढती हूँ तुमको –
तसल्ली बस यही है
टेलिफ़ोन के उस पार तुम हो
मेरा बचपन है...॥
मैं जानती हूँ॥।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
चिन्तन
सांस्कृतिक आलेख
कविता
- अतीत क्या हुआ व्यतीत?
 - अनचाहे खेल
 - अभी मत बोलो
 - अहसास
 - आसान नहीं होता पढ़ना भी
 - इंतज़ार अच्छे पाठक का
 - एक औसत रात : एक औसत दिन
 - कठिन है माँ बनना
 - कविता पाठ के बाद
 - कोई बात
 - कोरोना का पहरा हुआ है
 - क्या भूली??
 - गणतंत्र/ बसन्त कविता
 - गाँठ में बाँध लाई थोड़ी सी कविता
 - घड़ी और मैं
 - जीवन
 - जेठ की दोपहर
 - तुम (डॉ. शैलजा सक्सेना)
 - तुम्हारा दुख मेरा दुख
 - तुम्हारे देश का मातम
 - पेड़ (डॉ. शैलजा सक्सेना)
 - प्रतीक्षा
 - प्रश्न
 - प्रेम गीत रचना
 - बच्चा
 - बच्चा पिटता है
 - बच्चे की हँसी
 - बोर हो रहे हो तुम!
 - भरपूर
 - भाषा की खोज
 - भाषा मेरी माँ
 - माँ
 - मिलन
 - मुक्तिबोध के नाम
 - युद्ध
 - युद्ध : दो विचार
 - ये और वो
 - लिखने तो दे....
 - लौट कहाँ पाये हैं राम!
 - वो झरना बनने की तैयारी में है
 - वो तरक्क़ी पसंद है
 - वो रोती नहीं अब
 - शोक गीत
 - सपनों की फसल
 - समय की पोटली से
 - साँस भर जी लो
 - सात फेरे
 - सूर्योदय
 - स्त्री कविता क्या है
 - हँसी! . . . सावधान!
 - हाँ, मैं स्त्री हूँ!!
 - हिमपात
 - ख़ुशफहमियाँ
 - ग़लती (डॉ. शैलजा सक्सेना)
 
लघुकथा
साहित्यिक आलेख
- अंतिम अरण्य के बहाने निर्मल वर्मा के साहित्य पर एक दृष्टि
 - अमृता प्रीतम: एक श्रद्धांजलि
 - इसी बहाने से - 01 साहित्य की परिभाषा
 - इसी बहाने से - 02 साहित्य का उद्देश्य - 1
 - इसी बहाने से - 03 साहित्य का उद्देश्य - 2
 - इसी बहाने से - 04 साहित्य का उद्देश्य - 3
 - इसी बहाने से - 05 लिखने की सार्थकता और सार्थक लेखन
 - इसी बहाने से - 06 भक्ति: उद्भव और विकास
 - इसी बहाने से - 07 कविता, तुम क्या कहती हो!! - 1
 - इसी बहाने से - 08 कविता, तू कहाँ-कहाँ रहती है? - 2
 - इसी बहाने से - 09 भारतेतर देशों में हिन्दी - 3 (कनाडा में हिन्दी-1)
 - इसी बहाने से - 10 हिन्दी साहित्य सृजन (कनाडा में हिन्दी-2)
 - इसी बहाने से - 11 मेपल तले, कविता पले-1 (कनाडा में हिन्दी-3)
 - इसी बहाने से - 12 मेपल तले, कविता पले-2 (कनाडा में हिन्दी-4)
 - इसी बहाने से - 13 मेपल तले, कविता पले-4 समीक्षा (कनाडा में हिन्दी-5)
 - कहत कबीर सुनो भई साधो
 - जैनेन्द्र कुमार और हिन्दी साहित्य
 - महादेवी की सूक्तियाँ
 - साहित्य के अमर दीपस्तम्भ: श्री जयशंकर प्रसाद
 
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
नज़्म
कविता - हाइकु
कविता-मुक्तक
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो
उपलब्ध नहीं