तुम (डॉ. शैलजा सक्सेना)
काव्य साहित्य | कविता डॉ. शैलजा सक्सेना1 Jun 2016
तुम रात ओढ़ कर
मेरी नींद के सकोरे में
सपनों के कुछ सिक्के डाल कहाँ निकल गये?
मैं पेड पर टँगे चाँद पर पाँव जमा
उचकती हूँ
तुम्हें बादलों के पीछे ढूँढती हूँ
शायद तुम पहाड़ों पर पाँव रख दौड़ गये हो,
मैं पगलायी हवा सी
हर खोह में, हर गुफा में तुम्हें ढूँढती हूँ
तुम कहाँ हो?
तुम शायद आकाश गंगा के किनारे
निकल गये हो टहलने
तुम्हारे पाँवों के निशानों पर
जाने कौन तारों के फूल चढ़ा गया है
कि निशान भी छिप गये हैं
मैं तुम्हें ढूँढूँ तो कैसे?
दिशायें गूँज रहीं हैं,
तुम्हारी बाँसुरी की धुन काँप रही है मेरे भीतर
मैं धरती सी प्रतीक्षा में हूँ
कि अब बरसो, कि अब बरसो!
तुम नहीं आये तो
पहन कर भोर की जोगिया चादर
निकल जाऊँगी मैं भी घर से बाहर
फिर दिन की किरणों में बँध कर
ओस सी सोख ली गई तो
दोष मत देना मुझे!
जानती हूँ मेरा होना जितना कम है,
मेरा न होना उस से भी कम…
पर तुम्हारा होना मेरे लिए बहुत बड़ा है
इसी आधार पर तो मेरा होना खड़ा है
इसी स्वार्थ में भरकर
अपनी देह के भीतर,
चेतस की कुठहरिया से
आकाश गंगा तक बेचैन चक्कर लगा रही हूँ,
तुम कहाँ हो, तुम कहाँ हो??
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
लघुकथा
साहित्यिक आलेख
- अंतिम अरण्य के बहाने निर्मल वर्मा के साहित्य पर एक दृष्टि
- अमृता प्रीतम: एक श्रद्धांजलि
- इसी बहाने से - 01 साहित्य की परिभाषा
- इसी बहाने से - 02 साहित्य का उद्देश्य - 1
- इसी बहाने से - 03 साहित्य का उद्देश्य - 2
- इसी बहाने से - 04 साहित्य का उद्देश्य - 3
- इसी बहाने से - 05 लिखने की सार्थकता और सार्थक लेखन
- इसी बहाने से - 06 भक्ति: उद्भव और विकास
- इसी बहाने से - 07 कविता, तुम क्या कहती हो!! - 1
- इसी बहाने से - 08 कविता, तू कहाँ-कहाँ रहती है? - 2
- इसी बहाने से - 09 भारतेतर देशों में हिन्दी - 3 (कनाडा में हिन्दी-1)
- इसी बहाने से - 10 हिन्दी साहित्य सृजन (कनाडा में हिन्दी-2)
- इसी बहाने से - 11 मेपल तले, कविता पले-1 (कनाडा में हिन्दी-3)
- इसी बहाने से - 12 मेपल तले, कविता पले-2 (कनाडा में हिन्दी-4)
- इसी बहाने से - 13 मेपल तले, कविता पले-4 समीक्षा (कनाडा में हिन्दी-5)
- कहत कबीर सुनो भई साधो
- जैनेन्द्र कुमार और हिन्दी साहित्य
- महादेवी की सूक्तियाँ
- साहित्य के अमर दीपस्तम्भ: श्री जयशंकर प्रसाद
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता
- अतीत क्या हुआ व्यतीत?
- अनचाहे खेल
- अभी मत बोलो
- अहसास
- आसान नहीं होता पढ़ना भी
- इंतज़ार अच्छे पाठक का
- एक औसत रात : एक औसत दिन
- कठिन है माँ बनना
- कविता पाठ के बाद
- कोई बात
- कोरोना का पहरा हुआ है
- क्या भूली??
- गणतंत्र/ बसन्त कविता
- गाँठ में बाँध लाई थोड़ी सी कविता
- घड़ी और मैं
- जीवन
- जेठ की दोपहर
- तुम (डॉ. शैलजा सक्सेना)
- तुम्हारा दुख मेरा दुख
- तुम्हारे देश का मातम
- पेड़ (डॉ. शैलजा सक्सेना)
- प्रतीक्षा
- प्रश्न
- प्रेम गीत रचना
- बच्चा
- बच्चा पिटता है
- बच्चे की हँसी
- बोर हो रहे हो तुम!
- भरपूर
- भाषा की खोज
- भाषा मेरी माँ
- माँ
- मिलन
- मुक्तिबोध के नाम
- युद्ध
- युद्ध : दो विचार
- ये और वो
- लिखने तो दे....
- लौट कहाँ पाये हैं राम!
- वो झरना बनने की तैयारी में है
- वो तरक्क़ी पसंद है
- वो रोती नहीं अब
- शोक गीत
- सपनों की फसल
- समय की पोटली से
- साँस भर जी लो
- सात फेरे
- सूर्योदय
- स्त्री कविता क्या है
- हाँ, मैं स्त्री हूँ!!
- हिमपात
- ख़ुशफहमियाँ
- ग़लती (डॉ. शैलजा सक्सेना)
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
नज़्म
कहानी
कविता - हाइकु
कविता-मुक्तक
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो
उपलब्ध नहीं