अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

सुदर्शन फ़ाकिर का दीवान "काग़ज़ की कश्ती" का लोकार्पण जालंधर के एल सहगल हॉल में!

छुट-पुट अफ़साने . . . एपिसोड–017

गीत-संगीत, शेरो-शायरी, ग़ज़ल-नज़्म में अभिरुचि होने से मन का पंछी ऐसे ठौर ढूँढ़ता रहता है, जहाँ उसकी प्यास बुझ सके। फिर चाहे वो “हरवल्लभ संगीत सम्मेलन“ हो, “मदन मोहन नाईट“हो या ”शाम-ए-फ़ाक़िर”हो। 

इन अज़ीम हस्तियों का गीत, संगीत या कलाम किसी भी रूप में हो रूह की ख़ुराक़ बन जाता है। पिछले ग्यारह सालों से इन दिनों का इंतज़ार रहता है क्योंकि फ़ाकिर साहब की पुण्यतिथि 18 फरवरी है और इसके आसपास जो शनिवार आता है, उनके बेटे मानव उस शाम को “शाम-ए-फ़ाकिर” कहलाने का सौभाग्य प्रदान कर देते हैं। 

इस वर्ष इस शाम का कुछ बेसब्री से इंतज़ार था। वैसे फ़ाकिर की ग़ज़लें और नज़्में तो सुननी ही थीं हमेशा की तरह लेकिन इस बार उनके दीवान ने एक शक़्ल इख़्तियार कर ली थी “कागज़ की कश्ती” नाम से। उसी का लोकार्पण समारोह भी “सुदर्शन फ़ाकिर मैमोरियल सोसायटी” ने करना था। रायपुर से पधारे श्री राजेश केशरी ने फ़ाकिर की ग़ज़लें लगातार दो-ढाई घंटे सुनाईं। फिर पुस्तक विमोचन किया गया। बेहद याद आए फ़ाकिर साहब। आँखें भर-भर आतीं थीं, उनके कलाम सुनकर। फ़ाकिर साहब का कहना था, “दीवान तो मंज़रे-आम पर आएगा ही।” सो, वो अब आ गया है। 

जब जालंधर में होते थे तो कई बार सुदेश जी (मेरे पति की छोटी बहन और श्रीमती फ़ाकिर) के साथ वे भी आते थे हमारे घर। उनके साथ बैठना होता था। संकुचित प्रवृत्ति के होते हुए भी बच्चों से हिल-मिल जाते थे वे। एक बार बारिश हो रही थी तो मोहित, रोहित मुझसे कागज़ की कश्तियाँ बनवाकर आँगन में भरे पानी में बहा रहे थे। वे भी मूढ़े पर पास ही बैठे थे। उठकर बच्चों के साथ वे भी अपना बचपन दोहराने लग गए थे। यही नज़्म उनकी सबसे मशहूर नज़्म है। “वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी . . .”

मेरे पहले काव्य-संग्रह “सन्नाटों के पहरेदार” का रफ़ प्रूफ़ सबसे पहले भोपाल में श्री नरेश मेहता जी ने फिर जालंधर में फ़ाकिर साहब ने ही देखा और एडिट किया था। इन दोनों ने साथ में अपनी नेक ख़्वाहिशें भी मेरे नाम लिखीं थीं उसमें। 

जब हम मियाँ-बीवी उनके पास जाते तो वे झट कहते, “आओ भाभी हम अलग बैठते हैं, इन दोनों भाई-बहन को अपनी बातें करने दो।” फिर काफ़ी कुछ सुनाते थे . . . ढेर सारे दुनियावी मसले, बहुत सी उलझनें वग़ैरह . . . जिनसे वे परेशान हो जाते थे! ख़ैर . . .

एक बार वे बोले कि एक नज़्म लिखो भाभी। 

मिसरा है:

“वक़्त ने मुझको, मैंने वक़्त को बर्बाद किया”

मैंने नज़्म तो लिखी, मगर उनका रिएक्शन नहीं ले पाई। वक़्त हाथ से रेत की मानिंद फिसल चुका था, वे बहुत बीमार हो गए थे। बाक़ी, मेरा दूसरा काव्य-संग्रह 2011में प्रकाशित हुआ यह नज़्म उसमें “वक़्त की बरबादियां” नाम से छपी। जबकि 2008 में फ़ाकिर साहब जिस्मानी तौर पर इस जहान से चलता कर गए थे। आपसे साझा कर रही हूँ यह नज़्म . . .

दिले-ग़मग़ीं का पुरसकूँ मंज़र
तेरी यादों ने आबाद किया
ख़लिश दफ़्न थी सीने में 
रुसवाई की तिरी 
उन्हीं ज़ख़्मों ने बेवफ़ाई पे 
इक शे'अर इरशाद किया। 
तन्हाइयाँ नासूर बन चुभती रहीं 
वक़्त के इस मंज़र को भी आदाब किया। 
यूँ तो तमाम उम्र जद्दो-जहद चलती रही 
बिन तिरे ज़िंदगी यह हादसा भी बर्दाश्त किया। 
ख़ुशनसीब हैं वो करते हैं बहारों का इस्तकबाल
ख़िज़ा को हमने बाअदब तस्लीमात किया। 
तेरी जुस्तजू में आवारगी का थाम दामन 
वक़्त की इबारतों का नुक़्ता मालुमात किया। 
ज़हर-ए-जहुन्नम था नसीब मेरा 
तेरे पाकीज़ा-तसुव्वर ने आबे-हयात किया। 
क्यूँकर कहिए किससे कीजे फ़रियाद
चलता करिए जहान से अब क्यूँकि 
फ़लसफ़ा समझने में ज़िन्दगी तेरा
वक़्त ने मुझको, 
मैंने वक़्त को बर्बाद किया॥

अर्थ:

दिले गमगीं=ग़म से भरा दिल; पुर सकूँ=चैन;इस्तकबाल=स्वागत; जुस्तजू=चाहत; आबे हयात=अमृत; पाकीज़ा=पवित्र; तसुव्वर=ख़्याल

काश! वो पढ़ते इसे। इस ग़ज़लों के मौसम में ग़ज़लों के शहंशाह से जुड़े कुछ अफ़साने बाहर आने को मचलने लगे थे तो साझे कर लिए हैं आपसे। 

 वीणा विज'उदित'

छुट-पुट अफ़साने . . . एपिसोड–017

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

अति विनम्रता
|

दशकों पुरानी बात है। उन दिनों हम सरोजिनी…

अनचाही बेटी
|

दो वर्ष पूरा होने में अभी तिरपन दिन अथवा…

अनोखा विवाह
|

नीरजा और महेश चंद्र द्विवेदी की सगाई की…

अनोखे और मज़ेदार संस्मरण
|

यदि हम आँख-कान खोल के रखें, तो पायेंगे कि…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी

आप-बीती

स्मृति लेख

यात्रा-संस्मरण

लघुकथा

कविता

व्यक्ति चित्र

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं

लेखक की पुस्तकें

  1. मोह के धागे