अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

विवाह – वीणा विज ‘उदित’ और रवि जी

विवाह – वीणा विज ‘उदित’ और रवि जी

विवाह वीणा विज ‘उदित’ और राजेन्द्र कुमार

छुट-पुट अफ़साने . . . एपिसोड–018

पिछली सदी का छठा दशक समाप्त होने से पूर्व ही मेरी झोली में ढेरों रंग बिखेर गया। 1969 में NCERT की ओर से मुझे “पी एच डी” करने का बुलावा आया ₹300/-स्कालरशिप के साथ। (विश्वविद्यालीय स्वर्ण पदक विजेताओं को यह सम्मान दिया जाता था तब) 

उस ज़माने में यह अच्छी-ख़ासी रक़म होती थी, फिर मुझे आगे पढ़ते रहने की प्रबल इच्छा भी थी। सो, मैं दिल्ली जाने के लिए झट तैयार हो गई। लेकिन, कैसे . . . 

कहते हैं न कि ‘जहाँ चाह वहाँ राह’ मिल ही जाती है . . . हुआ यूँ कि अचानक, दिल्ली से किसी ख़ास शादी का न्यौता आ गया और मम्मी को दिल्ली जाना ज़रूरी हो गया। लो जी, मिल गया मुझे साथ। हम मंज़िल की तलाश में चल पड़े शहर मकसूदां को। वहाँ पहुँच कर हाल ये हुआ कि निकले थे छब्बे बनने, चौबे बनके रह गए। यानी कि वहाँ 1970 के उत्तरार्द्ध में हमारी ही शादी तय हो गई और हम घर वापिस अकेले कभी जा ही नहीं पाए। उलटे, घर से सब लोग पंजाब आए शादी में शामिल होने। 

मैं जब शादी के सात महीने बाद पति संग कटनी गई, तो मेरे पास ढेरों अफ़साने थे सबको सुनाने के लिए। असल में मध्यप्रदेश और पंजाब की संस्कृति, रीति-रिवाज़, सोच-विचार, बोल-चाल, खान-पान, सामाजिक आचार-व्यवहार सभी में एक बेसिक भिन्नता है। संकुचित मानसिकता है वहाँ, तो असीम खुलापन है यहाँ। वहाँ ग़ुरबत है तो रईसी शान-ओ-शौकत से रहते हैं लोग यहाँ। (पंजाबी तो वहाँ भी अमीर हैं) ख़ैर, गँवई भाषा का प्रयोग वहाँ बचपन से सुन-सुन कर उसमें मिठास लगती थी, यहाँ शहरी हिन्दी या पंजाबी माहौल। सो अन्तर तो सब तरह का था।

सोने पर सुहागा-पति का बिज़नेस कश्मीर में था, सो बातों की तो पूछो ही न! एक नया ही संसार था मेरे सामने। एक जवान लड़की के जितने ख़्वाब होते हैं, सारे पूरे करवाए रविजी ने। और तो और Glamour world से भी जुड़े थे वे। एक्टर राजेन्द्र कुमार और साधना की शूटिंग चल रही थी फ़िल्म “आप आए बहार आई” की, रवि जी ने फोन किया, “कहाँ हैं आप?” बोले, “चले आओ, हम फ़लाँ जगह हैं।” मुझे बहुत एक्साइटमेंट हो रही थी, उनसे मिलने की। हम पहुँचे तो गाने की शूटिंग चल रही थी। एक ही लाईन, बार-बार हो रही थी। लगा, इन्हें इतनी-सी बात समझ क्यों नहीं आ रही! बहुत बोरिंग लगी शूटिंग। लेकिन रवि जी के साथ उनका दोस्ताना, मुझे भी अपना-अपना सा लगा। ढेरों फोटोस खिंची। 

रात को सिल्की तहमत बाँधे वे हमारे आर.के. स्टुडियो पर बैठे थे। दिन भर की शूटिंग की फ़िल्म्स रात को हमारे स्टुडियो के डार्क रूम में वाश होती थीं, तो सारे हीरो-हीरोईन लोग अपना get-up देखने को लालायित रहते थे। वे डिनर के बाद हमारे आर.के. स्टुडियो पर देर रात तक महफ़िल सजाये बैठते थे। यही वहाँ का चलन था। रवि सभी का यार था चाहे वो धर्मेंद्र, जितेंद्र, फिरोज़ खान, सुनील दत्त, शशी कपूर, शम्मी कपूर, संजीव कुमार या रणजीत हों। हाँ, दिलीप कुमार, गनी साहब के होटल “नटराज” में ठहरते थे, वहीं बुला लेते थे। कभी चाय पर तो कभी काहवा पीने। अजीत भी वहीं ठहरते थे, ये लोग मार्किट में नहीं आते थे। 

राजकपूर जी के साथ कुछ अधिक ही प्रेम था रवि जी का। वो तो श्रीनगर एअरपोर्ट से सीधे आर.के. स्टुडियो पर पहुँच कर टैक्सी रोकते थे रवि के लिए। रवि को कार में साथ बैठाकर ही होटल जाते थे। “मेरा नाम जोकर” बना कर 1970 में वे रीलैक्स होने कश्मीर आ गए थे। बस रवि को सुबह उठते ही बुलवा भेजना। ‘आजा, नाश्ता इकट्ठे करेंगे’। फिर सारा दिन घूमने निकल जाना साथ ही। साँझ ढले रवि जी वापिस आते तो हम दोनों को बुलवा लेना। कभी अचानक स्वयं आ जाते थे हमारे घर। हाथ में जाम लिए कहते, “भाभी, इसे कहो न मेरे जाम को जूठा ही कर दे। मेरी तो सुनता नहीं ये।” (रवि जी शाकाहारी और टी-टोटलर हैं) और वहीं जमकर बैठ जाते थे। कभी नीचे से आवाज़ लगाते थे, “भाभी, रवि कहाँ है, भेज दो नीचे। आप भी आ जाओ।” और वहीं नीचे सीढ़ियों पर बैठ जाते थे। बोलते थे “आपको बताऊँ, लोग अपनी बीवी, बहन और बेटी तक मेरे पास भेज देते हैं कि इन्हें फ़िल्म में काम दे दो। और एक ये रवि है जिसे मैं बरसों से बुला रहा हूँ, ये मानता ही नहीं।” वे रवि जी से 1961से जुड़े थे। और अन्त तक आते रहे। इसी प्रकार कॉमेडी कलाकार ओमप्रकाश जी से भी बहुत जुड़ाव था हमारा। वो अफ़साने अगली बार . . . 

वीणा विज 'उदित'

छुट-पुट अफ़साने . . . एपिसोड–018

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

अति विनम्रता
|

दशकों पुरानी बात है। उन दिनों हम सरोजिनी…

अनचाही बेटी
|

दो वर्ष पूरा होने में अभी तिरपन दिन अथवा…

अनोखा विवाह
|

नीरजा और महेश चंद्र द्विवेदी की सगाई की…

अनोखे और मज़ेदार संस्मरण
|

यदि हम आँख-कान खोल के रखें, तो पायेंगे कि…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी

आप-बीती

स्मृति लेख

यात्रा-संस्मरण

लघुकथा

कविता

व्यक्ति चित्र

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं

लेखक की पुस्तकें

  1. राहें मिल गुनगुनातीं
  2. मोह के धागे