हमसफ़र
काव्य साहित्य | कविता प्रीति अग्रवाल 'अनुजा'15 Jul 2021 (अंक: 185, द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)
राह काटों भरी है
मेरे हमसफ़र,
है डगर थोड़ी मुश्किल
ये माना मगर,
जो तेरा साथ है
वो बड़ी बात है . . .
हाथ में यूँ मेरे
जो तेरा हाथ है,
रोशनी हर जगह
थोड़ी सी रात है,
वो भी कट जाएगी
धुँध छँट जाएगी . . .
तू मेरा हौसला
मैं तेरी ढाल हूँ,
आएगी जो बला
वो भी टल जाएगी,
प्रीत अपनी रहे
मिलके सुख दुःख सहें . . .
बस यही कामना
प्रार्थना हम करें,
चाहना ये हमारी
वो पूरी करे,
जैसे आये ये दिन
दूर होते भले . . . .
चल दुआ ये करें . . .
कामना हम करें . . .!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
लघुकथा
कविता - हाइकु
कविता-माहिया
कविता-चोका
कविता
कविता - क्षणिका
- अनुभूतियाँ–001 : 'अनुजा’
- अनुभूतियाँ–002 : 'अनुजा’
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 002
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 003
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 004
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 001
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 005
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 006
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 007
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 008
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 009
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 010
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 011
सिनेमा चर्चा
कविता-ताँका
हास्य-व्यंग्य कविता
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं