कारवाँ
काव्य साहित्य | कविता प्रीति अग्रवाल 'अनुजा'1 Jul 2022 (अंक: 208, प्रथम, 2022 में प्रकाशित)
कितने वर्ष हो गए
ज़िन्दगी की ऊँची-नीची
पथरीली राहों पर
चलते चलते . . .
कितने मौसम बदल गए
कितने साथी बिछुड़ गए
कितने नए जुड़ गए . . .
मूल्यों की परिभाषा बदल गयी
सिद्धांतों के परिधान बदल गए
नए ज़माने की मानो
चाल ही बदल गयी . . .
पर मन के भाव . . .
वो अब भी वही हैं
अनुभूतियों की
अभिव्यक्ति तक की यात्रा
अब भी वही है
दुर्गम, और छोटी सी . . .
मन में ज्वारभाटा उठता है
कुछ देर उथल पुथल मचा
मंथन करता है,
फिर क़लम को स्याही में डूबा देख
कुछ आश्वासन पाता है
अंततः काग़ज़ तक पहुँच कर ही
पूर्ण मुक्ति पाता है।
मन, इस सफ़र को
सहृदय, सहर्ष
बार बार तय करता है,
बार बार दोहराने की लालसा रखता है
अनन्त, अकल्पनीय संतुष्टि पाता है
और अभिव्यक्तियों का कारवाँ
यूँ ही बढ़ता जाता है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता - हाइकु
कविता-माहिया
लघुकथा
कविता-चोका
कविता
कविता - क्षणिका
- अनुभूतियाँ–001 : 'अनुजा’
- अनुभूतियाँ–002 : 'अनुजा’
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 002
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 003
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 004
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 001
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 005
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 006
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 007
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 008
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 009
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 010
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 011
सिनेमा चर्चा
कविता-ताँका
हास्य-व्यंग्य कविता
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं