झुमका
कथा साहित्य | लघुकथा ममता मालवीय 'अनामिका'15 Nov 2020 (अंक: 169, द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)
तुम्हें याद है बचपन में कैसे तुम मुझे अपनी साइकिल पर बिठा कर, हमारे गाँव के आख़िरी छोर पर स्थित एक चाय की टपरी पर ले जाते थे।
मेरे हाथों में अपने हाथों की जकड़न और ज़्यादा करते हुए तुमने कहा था, जिस दिन मैं अच्छी चाय बनानी सीख गई। उस दिन तुम मेरे साथ, मेरे ही घर की छत, जो पूरे गाँव में सबसे ऊँची है। जहाँ शिमला जैसी ठंड महसूस होती है; वहाँ पर मेरे साथ चाय पियोगे। और शाबासी के तौर पर मेले में जो नए "झुमके" मैंने पसन्द किए थे,वो भी पक्का मुझे लाकर दोगे।
देखो ना, मैंने बहुत अच्छी चाय बनानी सीख लिया।
लेकिन तुम तो बादलों में लुकाछुपी करते चाँद निकले।
जो मौजूद होकर भी मेरे जीवन में अमावस करते रहे।
आज मेरे घर की छत, जहाँ शिमला जैसी ठंड गिरती है।
वहाँ तुम्हारे इंतजार में गिरी ओस की बूँदे विलाप करते-करते जम कर बर्फ़ की शिला बन गई।
इंतज़ार इतना लंबा हो गया कि तुम्हारे इंतज़ार में मैंने एक सदी जितना लम्बा जीवन बीता दिया।
सुनो,अब तुम मत आना!!
क्योंकि मैंने चाय पीना छोड़ दिया है और रहा 'झुमकों' का सवाल? तो वो भी अब सिर्फ़ मेरी शृंगारदानी की शोभा बढ़ाते हैं।
ख़ैर तुम आ भी गए अगर इस जीवन में, तो उस जीवन का हिसाब बराबर नहीं कर पाओगे। जो मैंने तुम्हारे इंतज़ार में बीता दिया है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- आँचल
- आत्मविश्वास के झोले
- एक नई सोच
- एक ज़माना था
- कर्तव्य पथ
- गुमराह तो वो है
- चेहरा मेरा जला दिया
- जिस दिशा में नफ़रत थी
- जीवन पाठ
- डर का साया
- मंज़िल एक भ्रम है
- मंज़िल चाहें कुछ भी हो
- मदद का भाव
- माहवारी
- मुश्किल की घड़ी
- मेरे पिया
- मैं ढूँढ़ रही हूँ
- मैं महकती हुई मिट्टी हूँ
- मैंने देखा है
- विजय
- वक़्त की पराकाष्ठा
- संघर्ष अभी जारी है
- संघर्ष और कामयाबी
- समस्या से घबरा नहीं
- सयानी
- क़िस्मत (ममता मालवीय)
- ज़िंदगी
स्मृति लेख
चिन्तन
कहानी
ललित निबन्ध
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं