अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

उम्मीद का आख़िरी दीया

आज बड़ी उत्सुकता से दीप जलाने उस खुले आसमान के नीचे गई।
अपनी अपेक्षा और महत्वकांक्षा के जंजाल को पीछे छोड़ प्रीत का नया रोशन उजाला करने, अपने मन के अंधकार को एक नई रोशनी देना, मानो एक ख़्वाब सा जो बन गया था मेरे लिए।

कुछ वक़्त पहले भी कोशिश की थी, कि एक नई उम्मीद जगा लूँ मन में। नए मायने दूँ ज़िन्दगी को जीने के, पर शायद नियति भी तुम्हारा और मेरा विरह देख न सकी। नयन रूपी  मेघ से अश्रु की निरंतर धारा मेरे मन रूपी दीप को बुझाती रही। बहुत कोशिश की  काश एक ही उम्मीद का दीया जला सकूँ , ताकि हमारे प्रेम रूपी दीवाली पर अमावस का पहरा न पड़े। लेकिन तुम्हारे विरह का दर्द, मेरी हर पूर्णिमा को अमावस करता रहा।

लेकिन क़िस्मत भी अधूरे क़िस्सों को पूरा करने का एक मौक़ा ज़रूर देती है। जैसे आज फिर एकादशी की रात्रि, अपने आप में एक अमावस को समेट कर, मानो एक आख़िरी रोशनी का लम्हा जीने आई हो। इस छोटे से ही लम्हे को फिर रोशन करने का अवसर मेरे लिए तुम्हारे साथ  ज़िंदगी जीने जैसा था। हमारे मन के आईने में आई हर कालिख को यह दीया मिटा दे, ये उम्मीद मन मे हिलोरें ले रही थी। इस उम्मीद के दीये को लेकर जैसे ही खुले आसमाँ के नीचे गई। हवा के एक झोंके ने दीप बुझा दिया।

लेकिन मेरे उम्मीद का दीप आज भी फड़फड़ा कर एक पल का जीवन माँग रहा था। मैं झट से उस दीप को अपने हाथों के आशियाने में छुपा कर, तुम्हारे साथ जीने कि ज्योति को बचा रही थी।
मगर तुम तो मानो उस हवा के झोंके जैसे बन कर आए, और मेरी आख़िरी साँस गिनती उस ज्योत को बुझा कर ख़ुद का अस्तित्व साबित कर रहे थे। उस लम्हे में हम साथ नहीं, एक दूसरे के विपरीत थे। मेरी उम्मीद का दीया बुझना नहीं चाहता था, और तुम उसे जलने नहीं दे रहे थे।

मगर आख़िर ये क्या हुआ, तुम्हारी ज़िद जीत गई और उम्मीद का दीया बुझ गया। मगर उस बुझती लौ में भी जीने की चाह झलक रही थी। वो बुझ कर भी, फिर जलने को तैयार हो रही थी।
उसे देख मैंने मन में एक बात सोची, क्यों न कुछ वक़्त इस झरोखे को मनमानी करने दी जाए। क्यों न उसे इस बात की तसल्ली दी जाए, लो उसने उम्मीद के दीये को बुझा दिया है।

मगर हक़ीक़त तो केवल मेरा मन जानता था। जब हवा के झोंके को लगा कि वो फिर एक बार अमावस लाने में सफल हो गया है, मैंने फिर एक ज्योत प्रीत की जला दी।
और उस हवा के झोंके को दिखा दिया, "हार ग़लत ज़िद की होती है,उम्मीद की नहीं"!

मैं मन रूपी दीप को सफल होता देख, कुछ पल वहीं ठहर गई, और देख रही थी, उसकी ख़ुशी जो उसके लिए एक ख़्वाब थी। उसका ख्वाब "अमावस को पूर्णिमा की चाँदनी देना", आज मुक़म्मल हो गया।

जानती थी, उसकी ये ख़ुशी बस कुछ लम्हे की है, ये उम्मीद का दीया ज़िन्दगी रूपी पूरी रात नहीं चल पायेगा। परंतु तसल्ली इस बात की थी, वो कुछ पल जीने की अपनी एक आख़िरी ख़्वाहिश तो पा ही जायेगा।

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

105 नम्बर
|

‘105’! इस कॉलोनी में सब्ज़ी बेचते…

अँगूठे की छाप
|

सुबह छोटी बहन का फ़ोन आया। परेशान थी। घण्टा-भर…

अँधेरा
|

डॉक्टर की पर्ची दुकानदार को थमा कर भी चच्ची…

अंजुम जी
|

अवसाद कब किसे, क्यों, किस वज़ह से अपना शिकार…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता

स्मृति लेख

चिन्तन

कहानी

ललित निबन्ध

लघुकथा

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं