मैं महकती हुई मिट्टी हूँ
काव्य साहित्य | कविता ममता मालवीय 'अनामिका'1 Dec 2019 (अंक: 145, प्रथम, 2019 में प्रकाशित)
मैं महकती हुई मिट्टी हूँ,
किसी आँगन की;
मुझको दीवार बनाने पर,
तुली है दुनिया।
कोमल हृदय, चंचल मन को;
बेड़िया पहनाने पर,
तुली है दुनिया।
मै नयन लोभित,
काजल हूँ किसी माँ का;
मुझको कलंक साबित करने पर,
तुली है दुनिया।
में कैसे साबित करूँ,
अपने अस्तित्व को;
मुझे जड़ से मिटाने पर,
तुली है दुनिया।
मै रंग बिखेरती तितली हूँ,
किसी पिता की;
मुझे बेरंग बनाने पर,
तुली है दुनिया ।
कैसे ख़ुद की आन बचाऊँ,
मुझे बेनाम बनाने पर,
तुली है दुनिया।
मैं मन हर्षित पुष्प हूँ,
किसी भाई का;
मुझे मुट्ठी में दबाने
लगी है दुनिया।
कैसे खुद की लाज बचाऊँ,
मेरी गरिमा की बाज़ार में,
बोली लगाने लगी है दुनिया।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- आँचल
- आत्मविश्वास के झोले
- एक नई सोच
- एक ज़माना था
- कर्तव्य पथ
- गुमराह तो वो है
- चेहरा मेरा जला दिया
- जिस दिशा में नफ़रत थी
- जीवन पाठ
- डर का साया
- मंज़िल एक भ्रम है
- मंज़िल चाहें कुछ भी हो
- मदद का भाव
- माहवारी
- मुश्किल की घड़ी
- मेरे पिया
- मैं ढूँढ़ रही हूँ
- मैं महकती हुई मिट्टी हूँ
- मैंने देखा है
- विजय
- वक़्त की पराकाष्ठा
- संघर्ष अभी जारी है
- संघर्ष और कामयाबी
- समस्या से घबरा नहीं
- सयानी
- क़िस्मत (ममता मालवीय)
- ज़िंदगी
स्मृति लेख
चिन्तन
कहानी
ललित निबन्ध
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं