अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

पावन नाम

मन खोजता फिरता तुम्हें,
किस ठौर हो किस ग्राम हो।
वह कौन सी दिस दो बता,
जिसमें तुम्हारा धाम हो॥

 

जगता रहूँ सोता रहूँ,
तेरी ही छवि हो सामने।
मुख नाम ले तो बस तेरा,
और न कोई नाम हो॥

 

हर स्वांस में हर आस में,
मेरे अटल विश्वास में।
मैं सत्य कहता हूँ तुम्हें,
तुम एक पावन नाम हो॥

 

है पुण्य बेदी प्रीति की,
न हार की न जीत की।
जीवन कभी मिथ्या नहीं,
तुम सत्य ही मम प्राण हो॥

 

हैं प्राण जब तक संग में,
हर शब्द तुम ही तरंग में।
मैं गीत गाता ही रहूँ,
हर पल तेरा ही ध्यान हो॥

 

तुम ध्यान हो तुम ज्ञान हो,
तुम ही हो मेरी प्रेरणा।
बिन प्रेरणा के गीत का,
कैसे भला रस पान हो॥

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं