क्या जवाब दोगे..
काव्य साहित्य | कविता निर्मल सिद्धू27 Oct 2019
दिल की
गहराइयों में
पनपता
बेपनाह दर्द
जब पूछेगा तुम से
अपने होने का सबब
क्या जवाब दोगे तुम?
उदास पलकों पे मचलता
हरदम
ये ग़मगीन
आँसुओं का सैलाब,
जब पूछेगा तुम से -
अपने उमड़ने की वज़ह
क्या जवाब दोगे तुम?
घोर निराशा की क़ब्र में
दफ़न हुई
मेरे अरमानों की लाश
जब पूछेगी तुमसे
अपनी मौत का कारण
क्या जवाब दोगे तुम?
साँस दर साँस
उठता गिरता
लगातार
ग़मों का तुफ़ान
जब पूछेगा तुमसे
अपने उठने गिरने का मतलब
क्या जवाब दोगे तुम?
और
जवाब दे भी क्या सकते हो तुम
तुमने तो बस लिख डाली
रंजो ग़म की स्याही से
इस ज़िन्दगी की किताब
हर कदम इसमें उठते हैं
अनगिनत सवालों को
फिर क्या दे सकते हो तुम जवाब?
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
नज़्म
कविता - हाइकु
ग़ज़ल
गीत-नवगीत
अनूदित कविता
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}