दुलत्ती मारने के नियम
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी सुशील यादव1 Sep 2021 (अंक: 188, प्रथम, 2021 में प्रकाशित)
वे गधों की क्लास ले रहे थे।
क्लास लेने का मतलब ये कि वे बाक़ी से ज़्यादा समझदार होने की हैसियत रखते थे।
उनकी ‘समझ का लोहा’ बिरादरी में ’ऊँचे तापमान पर गला’ माना जाता था।
क्लास लेने का दूसरा पहलू ये भी था कि बाक़ी सब निरे गधे थे।
इस मुल्क में ये दस्तूर यानी कि गधा प्रशिक्षण, अभी हालिया २०वीं–२१वीं सदी का नहीं, सदियों पुराना है। समझो गधे के पाए जाने के ज्ञात स्रोत की तारीख़ से लगभग बराबर का है।
कुछ लोगों का अनुमान है कि गधों के न पाए जाने पर, लँगोटिया यार से, क़रीबी रिश्तेदार से, और नहीं तो किसी भी फ़ील्ड में जूनियर की हैसियत/दर्जा रखने वालों से, कहीं-कहीं, रोल मॉडल अभिनय निभवा लेने का रिवाज़ भी प्रचलित रहा।
इनके गधत्व गुण को सुधारने का प्रयास करने के लिए स्वयंभू गुरुओं का उदय अपने आप हो जाता है। ये लोग जग कल्याण दायित्व भाँति, गधों के भार से धरती को बचा रखने का बीड़ा उठा रखते हैं।
इधर ९० के दशक बाद ये गुरु-चेले कोरोना रफ़्तार से फैले हैं।
टीवी एंकर की प्रायोजित लड़ाइयाँ हुईं, टाँग खींचने वाले पार्टिसिपेंट पैदा हुए, इन घटनाओं ने दुलत्ती-मार नेताओं की माँग दिनों-दिन बढ़ा डाली।
सामाजिक बुराइयों पर आख्यान-व्याख्यान, सत्तर–अस्सी दशक के भजन, कवि सम्मेलन माफ़िक हवा में घुलने लगे।
चेला बनाने के तरीक़ों की खोज होने लगी। बहसबाज़ियों के बीच, किसी ने योग, किसी ने अपने इनट्युशन, किसी ने आध्यात्म, किसी ने हल्दी-अदरक, आजवाइन के नुस्ख़ों, तो किसी ने इंजीनियरिंग, ठेकेदारी के फ़ील्ड को दुलत्ती झाड़ने के अधिकार के तहत चुना।
इन तरीक़ों के माध्यम से मोटी कमाई का नया नज़रिया और ज़रिया भी ईजाद होने लगा।
इन सबसे बढ़ के माँगीलाल ने डंके की चोट पर ख़ालिस राजनीति को चुना।
मैंने एक दफ़ा इस बाबत माँगीलाल से पूछा, "आपने स्वत: के गुरु बनने और दीगर को चेला बनाने के लिए, राजनीति के मैदान को ही क्यों चुना?"
"देख भई पत्रकार, मैंने तो आफ द रिकार्ड बात करना पसंद होवे है। तू अपनी मंशा खातिर पूछे होवे तो बताऊँ . . . ? इधर-उधर छाप-छूप के नाम कमाना होवे तो फिर भागते नजर आइयो . . ." वे ठेठ लहज़े में अपनी पे उतर आये।
मैंने आये मौक़े को न छोड़ते हुए, उनकी बात पे राज़ी होना सही समझा।
वे बोले, "राजनीति तो शाश्वत फ़ील्ड है। सबसे ज़्यादा भीड़ की गुंजाइश यहीं होती है। एक राज़ की बात जान, ’हर आदमी में नेता बनने की इच्छा दबी पाई जाती है’। यूँ तो ऐसा किसी महापुरुष ने नहीं कहा, मगर कल कहीं कोट करना हो तो माँगीलाल का नाम चिपका देना . . . समझे।
"इस दबी इच्छा के एवज़ हमें ‘रा-मटेरियल’ ख़ूब ज़ोरों से मिल जाता है। यानी दुलत्ती झाड़ना सीखने के प्रशिक्षु, दबी इच्छाधारी जनता गली-गली, मुहल्ले-मुहल्ले थोक के भाव से एक आवाज़ पर आ जाते/जाती हैं। उनको न धारा १४४ रोक पाती है और न कोरोना लील पाता है। बस आवाज़ देने वाले की 'क़ुव्वत' पर सारा मामला टिका होता है।"
"आपने ये आवाज़ देने वाले की 'क़ुव्वत' का ज़िक्र किया, ये क्या बला है . . .?"
"क़ुव्वत . . . ? हाँ क़ुव्वत! में ही सारा दारोमदार है। आप इधर इलेक्शन देखे होंगे . . . ?" वे मेरी ओर सवालिया अंदाज़ में देखे . . . मैंने हामी में सर हिलाया; वे बोले, "इसमें एक जीतने वाला और दूसरा संभावित हारने वाला होता है। दोनों के बीच का यही संभावित महीन फ़ासला, उनके कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक, गाली-गलौज, मारपीट को बढ़ाता है, इससे अख़बारों को न्यूज़ व टीवी को ब्रेकिंग पोइंट मसाला मिलता है। जिनमें जितनी क़ुव्वत दिखाने की क्षमता होती है मैदान उसी का हो जाता है|
"इन दिनों हम अपने ‘पंटरों’ को राजनीति में रायता फैलाने की तरक़ीबों से बाक़ायदा वाकिफ़ करवा रहे हैं। यानी, तू-तू, मैं-मैं, भौं-भौं कब कैसे करना है . . . यही आजकल सिखा रहे हैं।
"पत्रकार बाबू, राज़ की बात और बताऊँ . . . ?" एक तिरछी निगाह मुझ पर फिर पड़ी . . . मेरी उत्सुकता का वो पारखी निकला! . . . स्वस्फूर्त बताने लगा, "हमने तो अपने कार्यकर्ताओं को दुलत्ती मारने की बक़ायदा ट्रेनिग भी दे रखी है। ये काम अपने ‘फ़ैमली-धोबी’ बनवारी रजक, के बग़ैर संभव नहीं था। पर उस बेचारे ने हमारे कार्यकर्ताओं की ख़ूब मदद की। गधों के एक-एक एक्शन के रिप्ले में वे सैकड़ों दुलत्तियाँ खा गए। वे इस फ़न के माहिर उस्ताद थे जो प्लास्टर-पट्टी के साथ झेल गए।
"आपको हमारे प्रशिक्षित (गधा-नुमा) कार्यकर्ताओं को कभी आज़माना हो तो आप किसी कार्यकर्ता की गतिविधि का अध्ययन करना। वे अपना काम निकलने के बाद बेचारी जनता को कैसे अपनी दुलत्ती का शिकार बनाते हैं? . . . नज़दीक से देखना। . . .हाँ भई समझो, मी, आफ द रिकार्ड बोलतोय।
"अपनी पार्टी के जीतने की प्रबल संभावना के मद्देनज़र आपको डंके की चोट पर बता रहा हूँ, अपना दुलत्ती खाय बलिदानी रजक बाबू , इस बार पार्टी की तरफ़ से राजसभा में ज़रूर पहुँचेगा।
"यूँ तो हमारे शिक्षण का कॉपीराइट नहीं है, इसी वास्ते पीछे वीक एक संभ्रात पार्टी कर्ताओं ने अपनी पार्टी मेंबर पर जम के दुलत्ती झाड़ दी। ये पार्टी चुप बैठने वालों में से नहीं न . . .! अपुन की टाँग कब उठ जाए पता नहीं?"
मैंने कहा, "माँगीलाल जी आपका सपना ज़रूर पूरा हो!"
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- अधरों की अबीर . . .
- अन-मने सूखे झाड़ से दिन
- अपनी सरकार
- अवसर
- आजकल जाने क्यों
- आदमी हो दमदार होली में
- आज़ादी के क्या माने वहाँ
- इतने गहरे घाव
- इश्तिहार निकाले नहीं
- उन दिनों ये शहर...
- एतराज़ के अभी, पत्थर लिए खड़े हैं लोग
- कब किसे ऐतबार होता है
- कभी ख़ुद को ख़ुद से
- कामयाबी के नशे में चूर हैं साहेब
- कितनी थकी हारी है ज़िन्दगी
- किन सरों में है . . .
- कुछ मोहब्बत की ये पहचान भी है
- कोई जब किसी को भुला देता है
- कोई मुझको शक ओ शुबहा नहीं रहा
- कोई सबूत न गवाही मिलती
- गर्व की पतंग
- छोटी उम्र में बड़ा तजुर्बा.....
- जब आप नेक-नीयत
- जले जंगल में
- जिसे सिखलाया बोलना
- तन्हा हुआ सुशील .....
- तुम नज़र भर ये
- तुम्हारी हरकतों से कोई तो ख़फ़ा होगा
- तू मेरे राह नहीं
- तेरी दुनिया नई नई है क्या
- तेरे बग़ैर अब कहीं
- दर्द का दर्द से जब रिश्ता बना लेता हूँ
- दायरे शक के रहा बस आइना इन दिनों
- देख दुनिया . . .
- देखा है मुहब्बत में, हया कुछ भी नहीं है
- पास इतनी, अभी मैं फ़ुर्सत रखता हूँ
- बचे हुए कुछ लोग ....
- बस ख़्याल बुनता रहूँ
- बस ख़्याले बुनता रहूँ
- बादल मेरी छत को भिगोने नहीं आते
- बिना कुछ कहे सब अता हो गया
- बुनियाद में
- भरी जवानी में
- भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा
- भरे ग़म के ये नज़ारे समझ नहीं आते
- मत पुकारो मुझे यों याद ख़ुदा आ जाए
- माकूल जवाब
- मिल रही है शिकस्त
- मुफ़्त चंदन
- मेरा वुजूद तुझसे भुलाया नहीं गया
- मेरे शहर में
- मेरे सामने आ के रोते हो क्यों
- मेरे हिस्से जब कभी शीशे का घर आता है
- मेरे क़द से . . .
- मैं सपनों का ताना बाना
- मौक़ा’-ए-वारदात पाया क्यों गया
- यूँ आप नेक-नीयत
- यूँ आशिक़ी में हज़ारों, ख़ामोशियाँ न होतीं
- यूँ भी कोई
- ये है निज़ाम तेरा
- ये ज़ख़्म मेरा
- रूठे से ख़ुदाओं को
- रोक लो उसे
- रोने की हर बात पे
- वही अपनापन ...
- वही बस्ती, वही टूटा खिलौना है
- वादों की रस्सी में तनाव आ गया है
- वो जो मोहब्बत की तक़दीर लिखता है
- वो परिंदे कहाँ गए
- शहर में ये कैसा धुँआ हो गया
- समझौते की कुछ सूरत देखो
- सहूलियत की ख़बर
- साए से अलग हो के वो जाते नहीं होंगे
- साथ मेरे हमसफ़र
- सफ़र में
- हथेली में सरसों कभी मत उगाना
- क़ौम की हवा
- ग़ौर से देख, चेहरा समझ
- ज़िद की बात नहीं
- ज़िन्दगी में अँधेरा . . .
- ज़िन्दगी में अन्धेरा
- ज़िन्दा है और . . .
- ज़ुर्म की यूँ दास्तां लिखना
सजल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
- अफ़वाहों के पैर में
- चुनावी दोहे
- दोहे - सुशील यादव
- पहचान की लकीर
- प्रार्थना फूल
- माँ (सुशील यादव)
- लाचारी
- वर्तमान परिवेश में साहित्यकारों की भूमिका
- सामयिक दोहे – 001 – सुशील यादव
- सामयिक दोहे – 002 – सुशील यादव
- साल 20 वां फिर नहीं
- सुशील यादव – दोहे – 001
- सुशील यादव – दोहे – 002
- सुशील यादव – दोहे – 003
- सुशील यादव – दोहे – 004
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- अपना-अपना घोषणा पत्र
- अवसाद में मेरा टामी
- आँकड़े यमराज के
- आत्म चिंतन का दौर
- आसमान से गिरे...
- एक छद्म इंटरव्यू
- एक झोला छाप वार्ता......
- एक वाजिब किसान का इंटरव्यू
- गड़े मुर्दों की तलाश......
- चलो लोहा मनवायें
- जंगल विभाग
- जो ना समझे वो अनाड़ी है
- डार्विन का इंटरव्यू
- तुम किस खेत की मूली हो?
- तू काहे न धीर धरे ......।
- दाँत निपोरने की कला
- दिले नादां तुझे हुआ क्या है ...?
- दुलत्ती मारने के नियम
- नन्द लाल छेड़ गयो रे
- नया साल, अपना स्टाइल
- नास्त्रेदमस और मैं...
- निर्दलीय होने का सुख
- नज़र लागि राजा. . .
- पत्नी का अविश्वास प्रस्ताव
- पत्नी की मिडिल क्लास, "मंगल-परीक्षा"
- पीर पराई जान रे ..
- प्रभु मोरे अवगुण चित्त न धरो
- बदला... राजनीति में
- भरोसे का आदमी
- भावना को समझो
- मंगल ग्रह में पानी
- मेरी विकास यात्रा. . .
- रायता फैलाने वाले
- विलक्षण प्रतिभा के -लोकल- धनी
- सठियाये हुओं का बसंत
- सबको सन्मति दे भगवान
- साहब पॉज़िटिव हो गए
- सिंघम रिटर्न ५३ ....
कविता-मुक्तक
पुस्तक समीक्षा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं