रायता फैलाने वाले
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी सुशील यादव1 Jun 2020 (अंक: 157, प्रथम, 2020 में प्रकाशित)
शुरू-शुरू में इस वाक्यांश से जब मेरा परिचय हुआ, तब इसके मायने की गूढ़ता को समझने में थोड़ी अड़चन आई।
रायता को मैं ही क्या, हम सब, बफ़े-सिस्टम ईजाद होने के बाद, शादी-ब्याह में परसे जाने वाले पुराने छांछ के नवीन संस्करण के रूप में जानते हैं। अब आम चलन में इसके बिना छप्पन-भोग में मात्र पचपन का स्वाद लिया जान कर, मन में अधूरे पन का अहसास होता है।
कई लोग अपने मृत्यु-भोज का मीनू तय करके मरना चाहते हैं। वे बक़ायदा फ़ैमली से डिस्कस करने के बाद, अपने घर वालों को हिदायत दिए रहते हैं कि रायता 'एक आइटम' ज़रूर हो। जिस तरह फ़िल्मों के आइटम साँग से दर्शक प्रभावित होते हैं, ये लोग मानने लगे हैं कि हिट और सुपरहिट का नुस्ख़ा या राज़ कहीं न कहीं इस 'आइटम' पीछे छुपा है।
जो लोग अपनी मृत्यु को संभावित या निकटवर्ती जान, इंतिज़ामात में लगे होते हैं, मैं उनको 'एम.बी.ए. डिग्री धारियों' का 'बाप' समझता हूँ। कारण ये कि उनकी सोच के अनुसार, “साले, ज़िंदगी भर हम कमाए, बचा-वचा के ले न जा सक रहे तो, ख़र्च क्यों न करते जाएँ...?"
कुछ-कुछ उनके जी में ये भी होता है, ’चलो, जीते-जी मरने के ढोंग का रायता तो फैलाते चलें...!’
मैंने श्यामलाल, अपने इधर के सम्मानीय पुरोहित, पण्डित, भोजनालय प्रोपाइटर, चार-मंज़िले लॉज, होटल व्यवसायी, कोरोना चपेट में आते लगभग बचे। ज़िंदा भयग्रस्त इंसान से, इस हरकत पर विस्तार से जानने के लिए एक दिन पकड़ा।
"यार लँगोटिये, ये बता... तुम्हें क्या पता है कि तुम्हारी औलादें तुम्हारे बताये मार्ग पर चलेंगी...? तुमने उनके लिए जी-जान एक कर, सब सुविधाएँ उपलब्ध करा दीं। वे अपने-अपने हिस्सों को लेकर अपना-अपना धंधा मज़े-मज़े सम्हाले बैठे हैं। चार में से तीन का मत है, मृत्यु-भोज अनावश्यक ख़र्च है। इस बाबत वे सामाजिक मीटिंग में कई बार बोल चुके हैं। एक अमेरिका में रहता है, विदेशी कल्चर वाली बहू है, उसे आपके क्रियाकलाप में शामिल होने का क्या सरोकार ...? मौक़ा मिलेगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता...। इन अमेरिका वालों के पास ऐन वक़्त पर ख़ास जगह नहीं पहुचने के कई बहाने होते हैं। पहले ही होते थे अब तो ताज़ा-ताज़ा रटा-रटाया कोरोना बहाना सामने है! उधर के लोग तुरंत, तत्काल या इमरजेंसी में भी आकर कन्धा देने से रहे। बताओ फिर आपके बयान-सोच का क्या होगा...?"
"दरअसल सुशील भाई, यही चिंता कभी-कभी मेरी भी रातों की नींद उड़ा देती है। सच कहूँ तो मैं ख़ुद की मृत्य-भोज पार्टी में अपने क़रीबियों के नखरों को देखना चाहता हूँ। मैंने कई शादी-ब्याह और दूसरे आयोजनों में लोगों को तरह-तरह के नुक्स निकालते देखा है। कुछ कमेंट्स जो याद हैं,बताये देता हूँ:
’स्साले ने हराम के पैसों में कितनी बड़ी नुमाइश लगा दी है। ”रायता देखो... पानी है”...’
’बहुत सारे कार्ड बँटवा दिए... खाने का इन्तिज़ाम भी उसी ढंग का होना माँगता की नइ....?’
’रायता देखो... छाछ में नमक डाल रखा है’।
’इन अमीरों को गिफ़्ट की पड़ी रहती है, सिवाय गिफ़्ट के कुछ सूझता नहीं... “रायता देखो"...’
’इस रायते को देख भला कौन कहेगा सेठ धनपत के बेटे का रिसेप्शन है’।
"सुशील भाई, ये रंग-ढंग देखकर मैं चाहता हूँ समाज एक बार तृप्त होकर, वो कहते हैं न, घीसू-माधो, मुंशी प्रेमचन्द स्टाइल वाली दावत उड़ा लें, मुझे परमानन्द की अनुभूति होगी!
"आज के ये बच्चे मृत्यु-भोज के अपोज़िट लाख लेक्चर दें, हम पुराने लोगों की परंपराओं को तोड़ के कोई नई बात साबित नहीं कर पाएँगे। परलोक सुधारने का नाम लेते ही इनको, इनकी दिवंगत नानी रौद्र रूप में नज़र आने लगती हैं। मुझे मालूम है, मार्डन ज़माने के ये बच्चे इस फ़िज़ूलख़र्ची के मद से हाथ ज़रूर खींच लेंगे!
"मुझे अनाथ-बेसहारा की केटेगरी में ‘ऊपर जाना’ एकदम अखर जाएगा। उस लोक में चार के सामने होने वाली फ़ज़ीहत की सोच के... मेरी मायूसी और हताशा को आप समझ रहे ना?
"मुझको अपनी औलाद से ज़्यादा आप पर भरोसा है। आप एक काम करना, मैं पोस्ट डेटेड चेक दिए देता हूँ, आप मेरा सद्कर्म बिना किसी को ख़बर हुए धूमधाम से करवा देना। सबके मुँह को बंद करने वाला भोज होना चाहिये, वो भी, क्वालिटी रायता के साथ।"
मैंने कहा, "पण्डित जी आप अभी दो-तीन महीने में थोड़े बिदा हो रहे हैं?" फिर मज़ाक के लहजे में ये भी जोड़ दिया कि रोज़ चेक काटते–भुनाते का लम्बा तजरबा रखते हैं, फिर काहे भूल रहे हो कि चेक इशु तारीख़ से फ़क़त तीन महीने तक वैलिड होते हैं...।
"अरे ये तो मैंने ध्यान नहीं दिया, कोई बात नहीं," वे गंभीर थे। बोले, "कल ही पाँच लाख की 'एफ़डी' आपके एकाउंट में जमा कर देता हूँ। ज़िंदगी का क्या भरोसा...?"
मैने कहा, "शयामलाल जी, इतने पैसों का अब करना क्या?"
"क्यों भई?"
"आपको मालूम नहीं... अब क़ानून सारे बदल गये हैं। मय्यत-मातमपुर्सी में बीस लोगों के शरीक होने का फ़रमान सख़्ती के साथ अमल में लाया जा रहा है। आपके सामने नामी–गिरामी लोग गुज़रे, जिसमें सैंकड़ों लोग तो बिना बुलाए हाज़िर होते थे, मगर उनके चाहने वाले मायूस रहे ...।"
"यार तू एक काम कर, मय्यत की फ़िकर न कर। वो जैसे भी सरकारी फ़रमान हो निपटा देना... मगर पार्टी वाली बात पर ग़ौर करना...। बोले तो ख़र्चे की रक़म और बढ़ा देता हूँ ...
"...अपने तरफ़ हर कानून में तोड़ने की गुंजाइश तो रहती है। तू एक होटल तीस दिन को बुक करना, हर रोज़ बीस आदमी को भोज का बुलावा देना। तीस डेट का अलग-अलग निमन्त्रण छपवा लेना... पाँच-छह सौ को तो कम से कम जीमना ही चाहिये! ...हाँ रायते के स्वाद में किसी दिन कोई कमी न रहे ....बस!"
मुझे लगा शयामलाल का ‘वांछित–दिन’ क्या पता, इसी साल की किसी आख़िरी तारीख़ तक तय हो शायद...।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- अधरों की अबीर . . .
- अन-मने सूखे झाड़ से दिन
- अपनी सरकार
- अवसर
- आजकल जाने क्यों
- आज़ादी के क्या माने वहाँ
- इतने गहरे घाव
- इश्तिहार निकाले नहीं
- उन दिनों ये शहर...
- एतराज़ के अभी, पत्थर लिए खड़े हैं लोग
- कब किसे ऐतबार होता है
- कभी ख़ुद को ख़ुद से
- कामयाबी के नशे में चूर हैं साहेब
- कितनी थकी हारी है ज़िन्दगी
- किन सरों में है . . .
- कुछ मोहब्बत की ये पहचान भी है
- कोई जब किसी को भुला देता है
- कोई मुझको शक ओ शुबहा नहीं रहा
- कोई सबूत न गवाही मिलती
- गर्व की पतंग
- छोटी उम्र में बड़ा तजुर्बा.....
- जब आप नेक-नीयत
- जले जंगल में
- जिसे सिखलाया बोलना
- तन्हा हुआ सुशील .....
- तुम नज़र भर ये
- तू मेरे राह नहीं
- तेरी दुनिया नई नई है क्या
- तेरे बग़ैर अब कहीं
- दर्द का दर्द से जब रिश्ता बना लेता हूँ
- दायरे शक के रहा बस आइना इन दिनों
- देख दुनिया . . .
- बचे हुए कुछ लोग ....
- बस ख़्याल बुनता रहूँ
- बस ख़्याले बुनता रहूँ
- बादल मेरी छत को भिगोने नहीं आते
- बिना कुछ कहे सब अता हो गया
- बुनियाद में
- भरी जवानी में
- भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा
- भरे ग़म के ये नज़ारे समझ नहीं आते
- माकूल जवाब
- मिल रही है शिकस्त
- मुफ़्त चंदन
- मेरे शहर में
- मेरे सामने आ के रोते हो क्यों
- मेरे हिस्से जब कभी शीशे का घर आता है
- मेरे क़द से . . .
- मैं सपनों का ताना बाना
- यूँ आप नेक-नीयत
- यूँ आशिक़ी में हज़ारों, ख़ामोशियाँ न होतीं
- यूँ भी कोई
- ये है निज़ाम तेरा
- ये ज़ख़्म मेरा
- रूठे से ख़ुदाओं को
- रोक लो उसे
- रोने की हर बात पे
- वही अपनापन ...
- वही बस्ती, वही टूटा खिलौना है
- वादों की रस्सी में तनाव आ गया है
- वो जो मोहब्बत की तक़दीर लिखता है
- वो परिंदे कहाँ गए
- शहर में ये कैसा धुँआ हो गया
- समझौते की कुछ सूरत देखो
- सहूलियत की ख़बर
- साथ मेरे हमसफ़र
- सफ़र में
- हथेली में सरसों कभी मत उगाना
- क़ौम की हवा
- ग़ौर से देख, चेहरा समझ
- ज़िद की बात नहीं
- ज़िन्दगी में अँधेरा . . .
- ज़िन्दगी में अन्धेरा
- ज़िन्दा है और . . .
- ज़ुर्म की यूँ दास्तां लिखना
सजल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
- अफ़वाहों के पैर में
- चुनावी दोहे
- दोहे - सुशील यादव
- पहचान की लकीर
- प्रार्थना फूल
- माँ (सुशील यादव)
- लाचारी
- वर्तमान परिवेश में साहित्यकारों की भूमिका
- सामयिक दोहे – 001 – सुशील यादव
- सामयिक दोहे – 002 – सुशील यादव
- साल 20 वां फिर नहीं
- सुशील यादव – दोहे – 001
- सुशील यादव – दोहे – 002
- सुशील यादव – दोहे – 003
- सुशील यादव – दोहे – 004
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- अपना-अपना घोषणा पत्र
- अवसाद में मेरा टामी
- आँकड़े यमराज के
- आत्म चिंतन का दौर
- आसमान से गिरे...
- एक छद्म इंटरव्यू
- एक झोला छाप वार्ता......
- एक वाजिब किसान का इंटरव्यू
- गड़े मुर्दों की तलाश......
- चलो लोहा मनवायें
- जंगल विभाग
- जो ना समझे वो अनाड़ी है
- डार्विन का इंटरव्यू
- तुम किस खेत की मूली हो?
- तू काहे न धीर धरे ......।
- दाँत निपोरने की कला
- दिले नादां तुझे हुआ क्या है ...?
- दुलत्ती मारने के नियम
- नन्द लाल छेड़ गयो रे
- नया साल, अपना स्टाइल
- नास्त्रेदमस और मैं...
- निर्दलीय होने का सुख
- नज़र लागि राजा. . .
- पत्नी का अविश्वास प्रस्ताव
- पत्नी की मिडिल क्लास, "मंगल-परीक्षा"
- पीर पराई जान रे ..
- प्रभु मोरे अवगुण चित्त न धरो
- बदला... राजनीति में
- भरोसे का आदमी
- भावना को समझो
- मंगल ग्रह में पानी
- मेरी विकास यात्रा. . .
- रायता फैलाने वाले
- विलक्षण प्रतिभा के -लोकल- धनी
- सठियाये हुओं का बसंत
- सबको सन्मति दे भगवान
- साहब पॉज़िटिव हो गए
- सिंघम रिटर्न ५३ ....
कविता-मुक्तक
पुस्तक समीक्षा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं