नन्द लाल छेड़ गयो रे
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी सुशील यादव9 Feb 2015
उस ज़माने में नंदलालों को छेड़ने के सिवा कोई काम नहीं था। सरकारी दफ़्तर ही नहीं होते थे, जहाँ बेगारी कर ली जाए। अगर ये दफ़्तर भी होते तो चैन की बंसी बजइय्या टाईप लोग, कुछ देर काम करते और "एक नम्बर" के बहाने साहब को अर्जेंसी का वास्ता देकर, तालाब पोखर की तरफ़ खिसक लेते। उस "खुले शौच" के ज़माने में इतनी छूट तो मिल ही जाती थी। वे पनघट-ब्रांड लड़कियों को इशारे-विशारे करना ख़ूब जानते थे। उन दिनों इत्मीनान इस बात का होता कि किसी प्रकार के एक्ट का चलन नहीं था; सो ख़तरा भी बिलकुल नहीं होता था। एफ़.आई.आर. नाम की कोई चिड़िया खुले आकाश में दूर-दूर तक उड़ा नहीं करती थी। ख़ाकी-खद्दर वाले लोग भी किसी बात को "इशु" बनाने के नाम पर, गली-गली "मुद्दे" सुंघियाते नहीं फिरते थे। क्या मज़े का ज़माना था…!
बाद के दिनों में, ख़ाकी, खद्दर, टोपी, झंडे ने देश की "वाट" लगा दी....!
आपने इस "वाट" को "जेम्स वाट" की तरह, दिमागी रेल इंजन दौड़ाने के फ़िराक़ में, अब पकड़ ही लिया, तो तफ़सील भी जानिये।
ये आपका बुनियादी, प्रजातंत्रीय हक़ भी है कि जिसने "वाट" कहा है उसे वह एक्सप्लेन भी करे।
"वाट" को इधर मैं छोटे-मोटे उठाईगिरी टाईप के लफड़े में इस्तेमाल कर रहा हूँ, जो राजनीति के दैनिक क्रियाकलापों का हिस्सा बन गया है मसलन, नेता वादा करके वादाख़िलाफ़ी न करे, "ख़ाकी" अगर माँ-बहनों वाली डिक्शनरी न खोले, "टोपी" अगर झाँसा न दे, "झंडे" को कोई लाठी के बतौर, उसे उठाने वाला, चलाना न जाने तो आजकल प्रजातंत्र के पाए डगमगाए से लगते हैं। "बड़े वाट" पर बात करने का ज़माना, दिन-बादर है नहीं। मुफ़्लिसिये पर दस करोड़ की मानहानि वाली बिजली गिर गई तो, अपना कुनबा ही साफ़ हो जाएगा...?
नब्बू एक दिन मायूस सा आया। "भइय्या जी मज़ा नहीं आ रहा है.....।" उसके इस कथन के पीछे मुझे किसी नए क़िस्म की ख़ुराफ़त के पर्दाफाश होने का आभास, छटी इन्द्रिय के मार्फ़त, तुरन्त हुआ सा लगा। मैंने खींचने के अंदाज़ में कहा, "ज़िन्दगी के "तिरसठ-पूस" ठंडाये रहे, तुम्हें भुर्री तापते कभी न देखा आज कौन सी आफ़त आ गई जो कंडा सकेलने निकल गए.... बोलो.....?"
"भइय्या जी, बात ये है कि आजकल की राजनीति में दम नहीं है। हम रोज अखबार पढ़ते हैं, आप भी देखे होंगे.... न छीन-झपट, न जूतम-पैजार.... न किसी के अंगदिया पैर उखाड़े जाते, न एक दूसरों की सरेआम वस्त्र उतारने की बात होती। सब सन्नाटे में बीत जाता है। अपने मुनिस्पेलटी इलेक्शन में ही देखो लोग खड़े हुए, न झगड़े न सर-गला कटा। कोई पेटी उठाने का दम भरते नहीं दिख पाता। किसी जमाने का वो सीन भी याद है जब मवाली, कोठे में नोट लुटाने की तर्ज और स्टाइल में, बेलेट को धड़ाधड़ छापता और कह देता, बता देना "छेनू" आया था। छेनू नाम का सिक्का चला के जीत-हार हो जाती थी। मतदाता को दस-बीस जो मिल जाता, उसे वह पाँच सालाना बोनस बतौर स्वीकार कर लेता। कोई शिकायत या उलाहना देने की नौबत कब आती थी। वैसे भी उन दिनों पानी लोग कम इस्तेमाल करते थे, शौच-नहाना-धोना तालाब किनारे हो जाता था इस वजह घरों में पानी बहने-बहाने या नाली की समस्या न थी। बच्चों को स्कूल में इतना पढ़ा दिया जाता कि रात को उनको सबक-होमवर्क करने की जरूरत न पड़ती थी, इसलिए बिजली की भी दरकार नहीं थी। नेता की चरण-पूजाई का स्कोप कम या नहीं के लगभग था। उन्हें कोई हारे या जीते से सारोकार नहीं होता था।"
नब्बू ने आगे बताया, "भइय्या खबर है, अपने धासु बेनर्जी जो बड़े डाइरेक्टरों में गिना जाता है, अपने मिस्टर आजीवन कुँआरे कन्हईया को लेकर पुरानी और नई तहजीब पर फ़िल्म बना रहे हैं। पाँच हजार साल पहले की याददाश्त अपने हीरो को दिला बैठे हैं। उसका दिल नदी, नालों, पोखरों के आसपास मंडराते रहता है। हर नदी में फ्लेश्बेक है। रईस बाप हर कीमत पर अपने बेटे को इस फ्लेश्बेकिया बीमारी से निजात दिलाने के लिए उसके मुरादों वाली सीन एक्ट्रेस, लंगोटिया कामेडियन, सेट बनवा के रखता है। किसी ने उसे सुझाया, यूँ तो आप पैसा पानी की तरह बहा ही रहे हैं तो क्यों न इसे शूट करके साउथ डब वाली फ़िल्म की शकल दे दी जाए। रईस को सुझाव उम्दा लगा सो पहले उसके बीमार लड़के के शौक का रिहल्सल होता है फिर उसी सेट में आजीवन कुँआरा फिट हो जाते।
“कंकरिया मार के जगाया" इस गाने के बोल फिल्माने के लिए बुलडोजर से कई किलोमीटर कांक्रीट रास्ते को उखाड़ कर, बजरी-पत्थर-कंकर डाले गए। हीरो ने एक कंकर उठा के मटकी फोड़ी सब निशाने की वाह-वाह में लग गए। हिरोइन इन्हीं पलों की याद में, फूटे-मटके पर सर रख के अपने सोये (प्रेम में अज्ञानी) होने का प्रलाप कर रही है।
इंटर तक, पाँच हजार पुराने मटका फोड़ू को तत्व-ज्ञान मिल जाता है। अक्सर ये अचानक बिना साइंटिफिक रीजन के तत्व-ज्ञान मिलाने वाला अक्षम्य-अपराध अनेकों फिल्मी-स्क्रिप्ट की जान है और बाक्स आफिस में हजार करोड़ कमाने का नुस्खा भी है। अत: किसी के पापी पेट को लात न मारते हुए आगे बढ़ते हैं।
मटका फोडू हीरो, पहले मटका-किंग फिर बाद में, बाप की अंडर वर्ड वाली रियासत को सम्हालता है। उसे घेरे रहने वाले किंग-मेकर उसे बाहर जाने की सलाह दे डालते हैं, जिसे पूरी तन्मयता के साथ वो निभाता है। डाइरेक्टर उसे ग़रीबों के साथ हँसना-खेलना सिखलाने के लिए विदेश ले जाता है। किसी के घर मातम में कौन सा मुखौटा होना चाहिये, इसकी बाकायदा तालीम दिलवाता है। भाषण के बीच लोगों से प्रश्न क्या पूछे कि, जवाब "हाँ" में निकले, कब बाँह चढ़ा कर भाषण में अपनी भुजा दिखाना है, इन छोटी-छोटी हरकतों पर गौर करने को कहता है।
"नन्दलाल" जिसे आधुनिक हीरो बनाया अपनी पुरानी यादों को अचानक संसद में ताजी कर लेता है। बड़े-बड़े सांसदों मंत्री-मंत्राणी, किसी को नहीं छोड़ता। सबकी मटकी में उसे माखन होने का संदेह रहता है। मलाई खाते हुए वे लोग, जो अब तालाब पोखर की ओर आना भूल गए, उनके लिए वो खुद इन्साफ का कंकर लिए छेदने-छेड़ने के लिए तैयार दिखता है।"
इति फ़िल्म पटकथा समाप्त! डाइरेक्टर, राइटर, हीरो हज़ार करोड़ की उम्मीद में। कुछ अति उत्साही आस्कर में ले जाने के लिए फार्म भी खरीदे लाये हैं। भगवान जाने आगे क्या हो ....?
नब्बू की बेसिरपैर की कथा का विस्तार, अगले एपीसोड में फिर कभी ...तब तक आप सेफ़ रहें!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- अधरों की अबीर . . .
- अन-मने सूखे झाड़ से दिन
- अपनी सरकार
- अवसर
- आजकल जाने क्यों
- आदमी हो दमदार होली में
- आज़ादी के क्या माने वहाँ
- इतने गहरे घाव
- इश्तिहार निकाले नहीं
- उन दिनों ये शहर...
- एतराज़ के अभी, पत्थर लिए खड़े हैं लोग
- कब किसे ऐतबार होता है
- कभी ख़ुद को ख़ुद से
- कामयाबी के नशे में चूर हैं साहेब
- कितनी थकी हारी है ज़िन्दगी
- किन सरों में है . . .
- कुछ मोहब्बत की ये पहचान भी है
- कोई जब किसी को भुला देता है
- कोई मुझको शक ओ शुबहा नहीं रहा
- कोई सबूत न गवाही मिलती
- गर्व की पतंग
- छोटी उम्र में बड़ा तजुर्बा.....
- जब आप नेक-नीयत
- जले जंगल में
- जिसे सिखलाया बोलना
- तन्हा हुआ सुशील .....
- तुम नज़र भर ये
- तुम्हारी हरकतों से कोई तो ख़फ़ा होगा
- तू मेरे राह नहीं
- तेरी दुनिया नई नई है क्या
- तेरे बग़ैर अब कहीं
- दर्द का दर्द से जब रिश्ता बना लेता हूँ
- दायरे शक के रहा बस आइना इन दिनों
- देख दुनिया . . .
- देखा है मुहब्बत में, हया कुछ भी नहीं है
- पास इतनी, अभी मैं फ़ुर्सत रखता हूँ
- बचे हुए कुछ लोग ....
- बस ख़्याल बुनता रहूँ
- बस ख़्याले बुनता रहूँ
- बादल मेरी छत को भिगोने नहीं आते
- बिना कुछ कहे सब अता हो गया
- बुनियाद में
- भरी जवानी में
- भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा
- भरे ग़म के ये नज़ारे समझ नहीं आते
- मत पुकारो मुझे यों याद ख़ुदा आ जाए
- माकूल जवाब
- मिल रही है शिकस्त
- मुफ़्त चंदन
- मेरा वुजूद तुझसे भुलाया नहीं गया
- मेरे शहर में
- मेरे सामने आ के रोते हो क्यों
- मेरे हिस्से जब कभी शीशे का घर आता है
- मेरे क़द से . . .
- मैं सपनों का ताना बाना
- मौक़ा’-ए-वारदात पाया क्यों गया
- यूँ आप नेक-नीयत
- यूँ आशिक़ी में हज़ारों, ख़ामोशियाँ न होतीं
- यूँ भी कोई
- ये है निज़ाम तेरा
- ये ज़ख़्म मेरा
- रूठे से ख़ुदाओं को
- रोक लो उसे
- रोने की हर बात पे
- वही अपनापन ...
- वही बस्ती, वही टूटा खिलौना है
- वादों की रस्सी में तनाव आ गया है
- वो जो मोहब्बत की तक़दीर लिखता है
- वो परिंदे कहाँ गए
- शहर में ये कैसा धुँआ हो गया
- समझौते की कुछ सूरत देखो
- सहूलियत की ख़बर
- साथ मेरे हमसफ़र
- सफ़र में
- हथेली में सरसों कभी मत उगाना
- क़ौम की हवा
- ग़ौर से देख, चेहरा समझ
- ज़िद की बात नहीं
- ज़िन्दगी में अँधेरा . . .
- ज़िन्दगी में अन्धेरा
- ज़िन्दा है और . . .
- ज़ुर्म की यूँ दास्तां लिखना
सजल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
- अफ़वाहों के पैर में
- चुनावी दोहे
- दोहे - सुशील यादव
- पहचान की लकीर
- प्रार्थना फूल
- माँ (सुशील यादव)
- लाचारी
- वर्तमान परिवेश में साहित्यकारों की भूमिका
- सामयिक दोहे – 001 – सुशील यादव
- सामयिक दोहे – 002 – सुशील यादव
- साल 20 वां फिर नहीं
- सुशील यादव – दोहे – 001
- सुशील यादव – दोहे – 002
- सुशील यादव – दोहे – 003
- सुशील यादव – दोहे – 004
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- अपना-अपना घोषणा पत्र
- अवसाद में मेरा टामी
- आँकड़े यमराज के
- आत्म चिंतन का दौर
- आसमान से गिरे...
- एक छद्म इंटरव्यू
- एक झोला छाप वार्ता......
- एक वाजिब किसान का इंटरव्यू
- गड़े मुर्दों की तलाश......
- चलो लोहा मनवायें
- जंगल विभाग
- जो ना समझे वो अनाड़ी है
- डार्विन का इंटरव्यू
- तुम किस खेत की मूली हो?
- तू काहे न धीर धरे ......।
- दाँत निपोरने की कला
- दिले नादां तुझे हुआ क्या है ...?
- दुलत्ती मारने के नियम
- नन्द लाल छेड़ गयो रे
- नया साल, अपना स्टाइल
- नास्त्रेदमस और मैं...
- निर्दलीय होने का सुख
- नज़र लागि राजा. . .
- पत्नी का अविश्वास प्रस्ताव
- पत्नी की मिडिल क्लास, "मंगल-परीक्षा"
- पीर पराई जान रे ..
- प्रभु मोरे अवगुण चित्त न धरो
- बदला... राजनीति में
- भरोसे का आदमी
- भावना को समझो
- मंगल ग्रह में पानी
- मेरी विकास यात्रा. . .
- रायता फैलाने वाले
- विलक्षण प्रतिभा के -लोकल- धनी
- सठियाये हुओं का बसंत
- सबको सन्मति दे भगवान
- साहब पॉज़िटिव हो गए
- सिंघम रिटर्न ५३ ....
कविता-मुक्तक
पुस्तक समीक्षा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं