तुम किस खेत की मूली हो?
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी सुशील यादव1 Aug 2020 (अंक: 161, प्रथम, 2020 में प्रकाशित)
"धिक्कार है, मूली और भटे का प्रयोग अब साहित्य में भी होने लगा," ना जाने कौन सी ख़बर पढ़ के नत्थू भुनभुनाता हुआ घुस आया।
मैंने नत्थू से कहा, "करोना जो न करा दे वो कम है।"
"सर जी इसमें करोना का भला क्या रोल? आपकी क़लम है, आपके सब्जेक्ट हैं, आपकी सोच के तोते डाल-डाल में बैठ के आम चूस रहे हैं, फिर ये टुच्चई क्यों... मूली-भटों के प्रयोग से? मैं पूछता हूँ – साहित्य की सब्ज़ी, रोड छाप ढाबे में क्यों पकाई जा रही है? आने वाले लेखक सब्ज़ी का ठेला लगा के गली-गली इन मूली-भटों की पुकार लगाते मिलें, तो पुरस्कार वग़ैरह की तो सोचो ई मत। ’अज्ञान-पीठ’ आप बुला-बुला के कितनों को देलो, कोई सोचने वाला नहीं!"
मैंने कहा, "नत्थू जी हम आपको तफ़्सील से ज़रा किस्सा बयान कर लें, फिर आप अलाप-भैरवी चाहे जो लगा लेना...।
"बात दरअसल ये हुई, हम अपने मोहल्ले के लोकल भगवान के रथ रूपी यात्रा में रथ खींचने की परंपरा के निर्वाह और प्रसाद प्राप्ति के क्षुद्र अभियान में हर बीते साल की तरह शामिल थे। पाँच सालों तक रथ खींचने की मनोकामना का ये आख़िरी यानी पाँचवाँ साल था।
"हमारे पंडित की ज्योतिष विद्या की मानें तो इस पाँचवें साल की रथ खिंचाई के बाद जो मोक्ष का साफ़-सुथरा, बिना प्रतिस्पर्धा वाला मार्ग मिलना था। उससे, स्थानीय हवलदार ने सामूहिक बेंत सुताई के पुलसिया अभियान ने आनन-फानन में हमें वंचित कर दिया।
"ऐसी बात नहीं कि हमने भीड़ को हड़काते-धकियाते पुलिस वाले इससे पहले नहीं देखे। ख़ूब देखे हैं। मगर इस बार वे करोना पावर से मग़रूर दिखे...। इस विभाग के सरके होने का, तुच्छ प्रमाण तो यदा–कदा मिला करता था। अंगार-चाइना संस्करण वाला संवेदनहीन पहलू देखना शायद बाक़ी था।
"प्रभु को अपने विराट रूप में अब की बार ‘रौद्र’ रूप में कदाचित देखने का दुर्भाग्य,सौभाग्य या संयोग जो कहो मिल गया।
"न्याय की दुहाई दे के, वो फटकार लगाईं, ’स्सालो भागो... नो प्रसाद...’; ’भाग कहाँ रहा... किधर है मास्क बोल...?’; ’परसाद चैइये...?’; ’दिखा हाथ...सेनेटैज है...’; हर नये आदमी पर नया जुमला, नई बेंत... नई फटकार... मानो रथ को खींचने वाले अब नये सत्कर्मी मिल गए हों!
"बरसों की परंपरा में बैठे-बिठाए दो अनिवार्य शर्तों के जुड़ने से, रथ के ऊपर बैठे पुजारी अवाक हो गए... ’आने दो भक्तन को जजमान...’ मगर पुजारी के ये सम्मानजनक शब्द हवाई फ़ायर की तरह लगे...।
"पुलसिया आक्रोश और पुजारी के साथ हुए संवाद यूँ तो शूट नहीं किये गए, पर बात फ़ज़ीहत के चीथड़े में ढक के भी कहीं-कही झाँकती मिली। लोग अगले दिन की ख़बर में कवर होने के इत्मिनान में थे मगर किसी संवाददाता ने इस वाक़ये को कवरेज भीतर रखने का साहस नहीं जुटाया...!"
'जब भगवान के रथ ही ठीक से खींचे नहीं जा रहे, उस पर प्रसाद की इच्छा रखते हो बे...?'
'बताओ कौन से खेत की मूली हो... तुम लोग...?'
"हम उन तमतमाए चेहरों को भूल नहीं पा रहे नत्थू जी...। नत्थू हम क्या बतायें...? हमारे दादों-परदादों ने खेत में धान-गेहूँ के अलावा कुछ बोया-उगाया नहीं। हमारे खेत के रास्तों से ‘मूली’ कभी सारोकार नहीं रहा ...उधर से कभी होकर नहीं गुज़री, गुज़रती तो हम गंध से पहचान लेते... उन मूलियों का हिसाब हलकट हवलदार कैसे पूछ रहा था ...?
"सही मायने में ये लोग रेत में तेल निकालने की मानसिक मशीन कहीं भी फिट कर लेते हैं! नत्थू, हम रथ यात्रा से लौटने के बाद से मायूस हैं।
"जो हम हर साल बड़े उत्साह से रथ खिंचाई में पसीना बहाते थे, इस साल दुर्गति करा आये। भगवान जगन्नाथ हमसे ज़रूर ख़फ़ा होंगे...!
"खेत और मूली की सनक को हमने गूगल में साल्व करने की कोशिश की। अब ये कोई अंकगणितनुमा सवाल तो था नहीं, जिसका हल निकलता ..? खेत और मूली... सब्जेक्ट को शार्ट किया। मूली उगाने के तरीक़े से मूली के पराठों तक सब पढ़ लिया।
"अब ये इच्छा भयानक बलवती हो गई कि करोना काल के लॉक डाउन की समाप्ति पर शहर के शायद किसी पराठा वाली गली में ‘मूली के पराठों’ की वेज-नानवेज वेरायटी के साथ मुझे, तवा ठन-ठनाते हुए पायें। जिस हवलदार से ये खुन्नस उत्पन्न हुई है, उसे बिना उसकी जानकारी के उद्घाटन पर बुलाने की इच्छा है।
"भगवान जगन्नाथ का संदेश “कर्मण्यावाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” यानि कर्म कर, फल की चिंता मत कर... जैसे सूत्र वाक्य से नए धंधे की शुरुआत, करोना साढ़ेसाती की विदाई पर, शायद कोई अदृश्य प्रसाद हो मेरे लिए!"
नत्थू मेरी थ्योरी पर अवाक हो ताकता रह गया!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- अधरों की अबीर . . .
- अन-मने सूखे झाड़ से दिन
- अपनी सरकार
- अवसर
- आजकल जाने क्यों
- आज़ादी के क्या माने वहाँ
- इतने गहरे घाव
- इश्तिहार निकाले नहीं
- उन दिनों ये शहर...
- एतराज़ के अभी, पत्थर लिए खड़े हैं लोग
- कब किसे ऐतबार होता है
- कभी ख़ुद को ख़ुद से
- कामयाबी के नशे में चूर हैं साहेब
- कितनी थकी हारी है ज़िन्दगी
- किन सरों में है . . .
- कुछ मोहब्बत की ये पहचान भी है
- कोई जब किसी को भुला देता है
- कोई मुझको शक ओ शुबहा नहीं रहा
- कोई सबूत न गवाही मिलती
- गर्व की पतंग
- छोटी उम्र में बड़ा तजुर्बा.....
- जब आप नेक-नीयत
- जले जंगल में
- जिसे सिखलाया बोलना
- तन्हा हुआ सुशील .....
- तुम नज़र भर ये
- तू मेरे राह नहीं
- तेरी दुनिया नई नई है क्या
- तेरे बग़ैर अब कहीं
- दर्द का दर्द से जब रिश्ता बना लेता हूँ
- दायरे शक के रहा बस आइना इन दिनों
- देख दुनिया . . .
- बचे हुए कुछ लोग ....
- बस ख़्याल बुनता रहूँ
- बस ख़्याले बुनता रहूँ
- बादल मेरी छत को भिगोने नहीं आते
- बिना कुछ कहे सब अता हो गया
- बुनियाद में
- भरी जवानी में
- भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा
- भरे ग़म के ये नज़ारे समझ नहीं आते
- माकूल जवाब
- मिल रही है शिकस्त
- मुफ़्त चंदन
- मेरे शहर में
- मेरे सामने आ के रोते हो क्यों
- मेरे हिस्से जब कभी शीशे का घर आता है
- मेरे क़द से . . .
- मैं सपनों का ताना बाना
- यूँ आप नेक-नीयत
- यूँ आशिक़ी में हज़ारों, ख़ामोशियाँ न होतीं
- यूँ भी कोई
- ये है निज़ाम तेरा
- ये ज़ख़्म मेरा
- रूठे से ख़ुदाओं को
- रोक लो उसे
- रोने की हर बात पे
- वही अपनापन ...
- वही बस्ती, वही टूटा खिलौना है
- वादों की रस्सी में तनाव आ गया है
- वो जो मोहब्बत की तक़दीर लिखता है
- वो परिंदे कहाँ गए
- शहर में ये कैसा धुँआ हो गया
- समझौते की कुछ सूरत देखो
- सहूलियत की ख़बर
- साथ मेरे हमसफ़र
- सफ़र में
- हथेली में सरसों कभी मत उगाना
- क़ौम की हवा
- ग़ौर से देख, चेहरा समझ
- ज़िद की बात नहीं
- ज़िन्दगी में अँधेरा . . .
- ज़िन्दगी में अन्धेरा
- ज़िन्दा है और . . .
- ज़ुर्म की यूँ दास्तां लिखना
सजल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
- अफ़वाहों के पैर में
- चुनावी दोहे
- दोहे - सुशील यादव
- पहचान की लकीर
- प्रार्थना फूल
- माँ (सुशील यादव)
- लाचारी
- वर्तमान परिवेश में साहित्यकारों की भूमिका
- सामयिक दोहे – 001 – सुशील यादव
- सामयिक दोहे – 002 – सुशील यादव
- साल 20 वां फिर नहीं
- सुशील यादव – दोहे – 001
- सुशील यादव – दोहे – 002
- सुशील यादव – दोहे – 003
- सुशील यादव – दोहे – 004
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- अपना-अपना घोषणा पत्र
- अवसाद में मेरा टामी
- आँकड़े यमराज के
- आत्म चिंतन का दौर
- आसमान से गिरे...
- एक छद्म इंटरव्यू
- एक झोला छाप वार्ता......
- एक वाजिब किसान का इंटरव्यू
- गड़े मुर्दों की तलाश......
- चलो लोहा मनवायें
- जंगल विभाग
- जो ना समझे वो अनाड़ी है
- डार्विन का इंटरव्यू
- तुम किस खेत की मूली हो?
- तू काहे न धीर धरे ......।
- दाँत निपोरने की कला
- दिले नादां तुझे हुआ क्या है ...?
- दुलत्ती मारने के नियम
- नन्द लाल छेड़ गयो रे
- नया साल, अपना स्टाइल
- नास्त्रेदमस और मैं...
- निर्दलीय होने का सुख
- नज़र लागि राजा. . .
- पत्नी का अविश्वास प्रस्ताव
- पत्नी की मिडिल क्लास, "मंगल-परीक्षा"
- पीर पराई जान रे ..
- प्रभु मोरे अवगुण चित्त न धरो
- बदला... राजनीति में
- भरोसे का आदमी
- भावना को समझो
- मंगल ग्रह में पानी
- मेरी विकास यात्रा. . .
- रायता फैलाने वाले
- विलक्षण प्रतिभा के -लोकल- धनी
- सठियाये हुओं का बसंत
- सबको सन्मति दे भगवान
- साहब पॉज़िटिव हो गए
- सिंघम रिटर्न ५३ ....
कविता-मुक्तक
पुस्तक समीक्षा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं