आत्म चिंतन का दौर
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी सुशील यादव15 Jul 2020 (अंक: 160, द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)
गनपत कई दिनों से पीछे पड़ा था, "गुरुदेव हमको भी कुछ व्यंग्य–संग लिखना-पढ़ना सिखला दो। हम जो लिख के लाते हैं, आप उस पर नज़र भी नहीं मारते!"
मैंने कहा, "गनपत, व्यंग्य लिखना बहुत आसान है, इसमें बस ‘आत्म- चिंतन’ की ज़रूरत होती है। जो सामान्य दिखता है उसके उलट क्या है...? परदे के पीछे का रहस्य क्या है ....? ये समझ लो, एक खोजी क़िस्म की निगाह फिराने की बात होती है। इनको परत दर परत उतारते जाओ अपने-आप व्यंग्य की चाशनी गाढ़ी होना शुरू हो जाती है।"
"गुरुदेव, आपने हमारी पहली बाल को ही बाउंड्री ठोक दिया, क्या कहें, सीधे सर से ऊपर...!"
मैंने कहा, "क्या समझ में नहीं आया बोलो....’आत्म चिन्तन’ समझते हो न?"
"गुरुदेव किसी एक बात को घंटों तक विचारने को आप लोग यही नाम देते हैं ना?"
मैंने कहा, "लगभग ठीक कह रहे हो। तुम यूँ ही समझ लो; किसी बात की गहराई तक जाने के लिए उस पर चारों तरफ़ से सोच-विचार कर लेना। निगेटिव और पॉज़िटिव सिरों को ढूँढ़ लेना ही आत्म चिन्तन का मक़्सद होता है... यानी कि सच की गहराई से जड़-उखाडू तलाश!"
"गुरुदेव, तफ़्सील से स-उदाहरण समझाइये।"
मैंने कहा, "तुम्हारे राज में कल जो इनकाउंटर हुआ उसे टीवी पर देखा न; अब तुम उस पर अपनी प्रतिक्रिया स्वरूप दो पेज लिख कर लाना! इससे तुम्हारे खोजी होने, मामले की तह तक जाने और पुलिस या प्रशासन से भिड़ने-टकराने की क्षमताओं का आकलन हो जाएगा। यही व्यंग्यकार होने की कसौटी है। इस्सी से सिद्ध होगा तुममे व्यंग्यकार होने की क़ुव्वत कितनी है?"
गनपत दंडवत करते हुए चला गया।
अगले दिन पायलागी भूमिका में अपना लिखा स्क्रिप्ट धर दिया, मैंने उठाते हुए पूछा, "बन गया...?"
उसने कहा, "गुरुदेव आपने धाँसू आइडिया दिया। हम लोग तो सोच नहीं पाते... यही फ़र्क़ है। ख़ैर पढ़ लीजिये हमने कानपुर के दुबे जी को महाकाल के बाद से पकड़ा है –
“एक दुर्दांत अपराधी जिस पर आठ ख़ाकी वर्दी धारी के नृशंस हत्या का आरोप है सात दिनों से पुलिस को चकमा देते छुप रहा था।
"पुलिस दबाव बनाने उसके सहयोगियों–साथियों की पीछे पाँच दिनों से तलाश कर, इनकाउंटर –इनकाउंटर खेल खेलते हुए टपकाए जा रही थी। दुर्दांत का ऐसे में पसीना छूटना वाजिब था। उसे अपने इनकाउंटर होने के अंदेशे होने लगे। हालाँकि उसने अपने आपराधिक जीवन में दसों मर्डर किये हों, किडनेपिंग, फिरौती, धमकी के चाकू लहराए हों, पर अपने में जब आ बनती है, तब की बात की जात में फ़र्क़ होता है।
"अपने बचाव में चाहता तो सर मुंडन कर भगवा पहन, नोट के दो थैले लेकर अज्ञातवास में मुँह पर करोना मास्क पहन निकल जाता तो, बरसों फरारी काट लेता। मगर विधि का विधान भी अपराधी को तत्काल दंड देने को उतावला होता है। वही दुबे (जी) के साथ हुआ। मुझे नाम में जी जोड़ने की यूँ तो ज़रूरत नहीं है मगर दबंगई के उस्ताद के सामने उनके जीते जी सैकड़ों चमचों का दिल रखने का भी ख़याल आ गया, ख़ैर ...
"दुबे जी ने अपनी पहचान जगह-जगह जानबूझ कर प्रकट करने का खेल खेला। उन्हें जैसे महाकाल पर अटूट श्रद्धा से यह आत्मिक बल मिल रहा हो। फूल बेचने बाले के समक्ष, मास्क-हीन होकर सौदा करना, ये जतलाता है कि वो किसी न किसी तरह पहचाना जाए। फूल वाले, भले आदमी ने अपना राष्ट्रहित में निर्भीक हो के ख़बर कंट्रोल रूम तक भेज दी। सतर्क पुलिस वाले, जिन्हें शायद किसी और स्रोत से भी ये आशंका थी, क्योंकि पिछली रात मुआयने में ज़िला मुखिया और पुलिस प्रमुख मंदिर परिसर का चक्कर मार गए थे। वे दबोच लिए गए।
"अपराधी का जुर्म करने के बाद की फरारी, फिर सरेंडर एक आम ज़ाहिर प्रक्रिया है। शहर-शहर आये दिन ऐसी वारदातें कुछ कम-ज़्यादा लहज़े में होती रहती हैं।
"अब सफ़र महाकाल की नगरी से चरम उद्योग नगरी तक। उस दुर्दांत और ख़ाकी वर्दीधारियों का, जिसे कमांडो फ़ोर्स की हैसियत प्राप्त है, सफ़र शुरू हुआ। ज़्यादा ताक़त रखने वाले कमांडो को शायद अपने बाहुबल पर भरोसा था। उन्होंने अपराधी को हथकड़ी नहीं लगाईं। वरना लोकल दरोगा को एक ग्राम अफ़ीम पुड़िये लोगों को और अज्ञात सट्टोरियों को हथकड़ी में शहर घुमाते भी देखा जाता है। वे सब महान थे। रात भर का सफ़र बिना झपकी लिए सब ने कर लिया। रिक्क वाली गाड़ी पीछे होनी चहिये थी कि नहीं पता नहीं। दुर्दांत को कार में खिड़की सीट नहीं मिले ये सुनिश्चित होना था, किया या नहीं...? वर्दी में कमर के जिस छोर रिवाल्वर हो उसके विपरीत अपराधी बैठे यह अनिवार्य शार्ट लागू हुआ या नहीं? हमारे फिल्म दुनिया वाले नाहक़ में इन सावधानियों को फिल्माते हैं, फ़ुर्सत में दोनों पक्षों को देखा जाना चाहिए!
"कार ने स्किड कर कितनी दूरी तय की... आधुनिक टायर ने गीली ज़मीन का कुछ बिगाड़ा या नहीं? फ़ुल स्पीड में चलते, वाइपर उस समय होने वाली बरसात का बयान कर रहे थे, अपराधी के हाथ पैर कितने मिट्टी सने मिले, पता नहीं।
"अपराधी कमांडो से पिस्टल छीनने की हिम्मत, साहस और अकूत बल शायद यमराज के द्वारा दिए अतिरिक्त समय से पा गया हो!
"अतिरिक्त समय अवधि की समाप्ति पर, इनकाउंटर की भेंट चढ़ने और सीने में...! शायद उलटे पाँव भागने वाला पहला अपराधी हो!
"इति, वर्दी अनंत वर्दी कथा अनंता! जब तक दुबे जैसे अपराधी होंगे, जासूसी नावेल या फिल्मों के लिए अनंत प्लाट उपलब्ध होते रहेंगे ...!"
मैंने गनपत से कहा, "बस और क्या चाहिए, हो गई व्यंग्य कथा..."
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- अधरों की अबीर . . .
- अन-मने सूखे झाड़ से दिन
- अपनी सरकार
- अवसर
- आजकल जाने क्यों
- आदमी हो दमदार होली में
- आज़ादी के क्या माने वहाँ
- इतने गहरे घाव
- इश्तिहार निकाले नहीं
- उन दिनों ये शहर...
- एतराज़ के अभी, पत्थर लिए खड़े हैं लोग
- कब किसे ऐतबार होता है
- कभी ख़ुद को ख़ुद से
- कामयाबी के नशे में चूर हैं साहेब
- कितनी थकी हारी है ज़िन्दगी
- किन सरों में है . . .
- कुछ मोहब्बत की ये पहचान भी है
- कोई जब किसी को भुला देता है
- कोई मुझको शक ओ शुबहा नहीं रहा
- कोई सबूत न गवाही मिलती
- गर्व की पतंग
- छोटी उम्र में बड़ा तजुर्बा.....
- जब आप नेक-नीयत
- जले जंगल में
- जिसे सिखलाया बोलना
- तन्हा हुआ सुशील .....
- तुम नज़र भर ये
- तुम्हारी हरकतों से कोई तो ख़फ़ा होगा
- तू मेरे राह नहीं
- तेरी दुनिया नई नई है क्या
- तेरे बग़ैर अब कहीं
- दर्द का दर्द से जब रिश्ता बना लेता हूँ
- दायरे शक के रहा बस आइना इन दिनों
- देख दुनिया . . .
- देखा है मुहब्बत में, हया कुछ भी नहीं है
- पास इतनी, अभी मैं फ़ुर्सत रखता हूँ
- बचे हुए कुछ लोग ....
- बस ख़्याल बुनता रहूँ
- बस ख़्याले बुनता रहूँ
- बादल मेरी छत को भिगोने नहीं आते
- बिना कुछ कहे सब अता हो गया
- बुनियाद में
- भरी जवानी में
- भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा
- भरे ग़म के ये नज़ारे समझ नहीं आते
- मत पुकारो मुझे यों याद ख़ुदा आ जाए
- माकूल जवाब
- मिल रही है शिकस्त
- मुफ़्त चंदन
- मेरा वुजूद तुझसे भुलाया नहीं गया
- मेरे शहर में
- मेरे सामने आ के रोते हो क्यों
- मेरे हिस्से जब कभी शीशे का घर आता है
- मेरे क़द से . . .
- मैं सपनों का ताना बाना
- मौक़ा’-ए-वारदात पाया क्यों गया
- यूँ आप नेक-नीयत
- यूँ आशिक़ी में हज़ारों, ख़ामोशियाँ न होतीं
- यूँ भी कोई
- ये है निज़ाम तेरा
- ये ज़ख़्म मेरा
- रूठे से ख़ुदाओं को
- रोक लो उसे
- रोने की हर बात पे
- वही अपनापन ...
- वही बस्ती, वही टूटा खिलौना है
- वादों की रस्सी में तनाव आ गया है
- वो जो मोहब्बत की तक़दीर लिखता है
- वो परिंदे कहाँ गए
- शहर में ये कैसा धुँआ हो गया
- समझौते की कुछ सूरत देखो
- सहूलियत की ख़बर
- साए से अलग हो के वो जाते नहीं होंगे
- साथ मेरे हमसफ़र
- सफ़र में
- हथेली में सरसों कभी मत उगाना
- क़ौम की हवा
- ग़ौर से देख, चेहरा समझ
- ज़िद की बात नहीं
- ज़िन्दगी में अँधेरा . . .
- ज़िन्दगी में अन्धेरा
- ज़िन्दा है और . . .
- ज़ुर्म की यूँ दास्तां लिखना
सजल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
- अफ़वाहों के पैर में
- चुनावी दोहे
- दोहे - सुशील यादव
- पहचान की लकीर
- प्रार्थना फूल
- माँ (सुशील यादव)
- लाचारी
- वर्तमान परिवेश में साहित्यकारों की भूमिका
- सामयिक दोहे – 001 – सुशील यादव
- सामयिक दोहे – 002 – सुशील यादव
- साल 20 वां फिर नहीं
- सुशील यादव – दोहे – 001
- सुशील यादव – दोहे – 002
- सुशील यादव – दोहे – 003
- सुशील यादव – दोहे – 004
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- अपना-अपना घोषणा पत्र
- अवसाद में मेरा टामी
- आँकड़े यमराज के
- आत्म चिंतन का दौर
- आसमान से गिरे...
- एक छद्म इंटरव्यू
- एक झोला छाप वार्ता......
- एक वाजिब किसान का इंटरव्यू
- गड़े मुर्दों की तलाश......
- चलो लोहा मनवायें
- जंगल विभाग
- जो ना समझे वो अनाड़ी है
- डार्विन का इंटरव्यू
- तुम किस खेत की मूली हो?
- तू काहे न धीर धरे ......।
- दाँत निपोरने की कला
- दिले नादां तुझे हुआ क्या है ...?
- दुलत्ती मारने के नियम
- नन्द लाल छेड़ गयो रे
- नया साल, अपना स्टाइल
- नास्त्रेदमस और मैं...
- निर्दलीय होने का सुख
- नज़र लागि राजा. . .
- पत्नी का अविश्वास प्रस्ताव
- पत्नी की मिडिल क्लास, "मंगल-परीक्षा"
- पीर पराई जान रे ..
- प्रभु मोरे अवगुण चित्त न धरो
- बदला... राजनीति में
- भरोसे का आदमी
- भावना को समझो
- मंगल ग्रह में पानी
- मेरी विकास यात्रा. . .
- रायता फैलाने वाले
- विलक्षण प्रतिभा के -लोकल- धनी
- सठियाये हुओं का बसंत
- सबको सन्मति दे भगवान
- साहब पॉज़िटिव हो गए
- सिंघम रिटर्न ५३ ....
कविता-मुक्तक
पुस्तक समीक्षा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं