अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

सैयारा का तैय्यारा

 

“सोचूँ तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई 
देखूँ तो एक शख़्स भी अपना नहीं हुआ।” 

उर्दू के मशहूर शायर जॉन एलिया का यह शेर आजकल बड़ा मुफ़ीद है। ये उन ख़्वातीनों-हज़रात पर बहुत फ़िट बैठ रहा है जो आजकल मोहब्बत का पैमाना “सैयारा” फ़िल्म को मान रहे हैं। सैयारा फ़िल्म की बिडम्बना यही है कि यह बड़ी दिल-फ़रेब है। 

इस फ़िल्म में युवक-युवतियाँ (जिन्हें अब जेन ज़ी भी कहा जाता है) अपने वर्तमान प्रेम के साथ फ़िल्म देखने जाते हैं और अपने भूतपूर्व प्रेम (एक्स) को याद करके दहाड़ें मारकर रोते हैं। मैं भी अपनी दफ़्तरी नीरस और उबाऊ दिनचर्या से ऊबकर कर यह जेन ज़ी, मिलेनियल और अल्फा जेनेरेशन की फ़िल्म देखने चला गया। पहले मैंने सोचा था कि अकेले देखूँगा। अपनी नीरस, एकरस और तनावपूर्ण ज़िन्दगी को ज़रा सा बदलूँगा। वीकेंड पर मल्टीप्लेक्स में रंगीन एवं आधुनिक कपड़े पहन कर पॉपकॉर्न खाते हुए और कोल्डड्रिंक पीते हुए सुंदर चेहरों को ताड़ने का सुख लेने को मेरा जी बेक़रार था। यह सब फंतासी वाली कल्पनाएँ करके मेरे बदन में झुरझुरी दौड़ गई। 

मैंने जिस तरह के सोशल मीडिया पर फ़िल्म के वीडियो देखे यह कि उसमें युवक-युवतियाँ अपने पूर्व प्रेम को याद करके दहाड़ें मारकर रो रहे थे। उस हिसाब से यदि किसी प्रेम दृश्य को देखकर मैं कमज़ोर पड़ गया और किसी पूरानी प्रेमिका के विरह में आँसू निकल आये तो मेरी पत्नी मेरी क़ायदे से ख़बर लेगी। 

सो मैंने इतवार के दिन बीवी से कहा “आज दोपहर का खाना मैं नहीं खाऊँगा। मुझे बाहर कुछ लोगों से मिलने जाना है। कुछ ज़रूरी काम हैं।” 

“कहीं नहीं जाना है किसी से मिलने। पूरे हफ़्ते लोगों से मिलते ही तो रहते हो। इतने लोगों से मिल कर कौन सा क़िला फ़तह कर लिया है जो अब सन्डे को भी मेल-मुलाक़ात ज़रूरी है। सन्डे को फ़ैमिली को टाइम दो ।” 

“पूरे हफ़्ते फ़ैमिली के लिये ही तो खटता हूँ। आज भी तो घर के सारे काम निपटा दिए हैं मैंने। मुझे कहीं जाना है ज़रूरी काम है,” मैंने मिमियाते हुए अपना बचाव किया। 

“कोई ज़रूरी काम का बहाना नहीं चलेगा। आज हम नई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘सैयारा’ देखने चलेंगे। सुना है ऐसी शानदार मूवी दसियों बरस में एक-आध ही आती है। इस मूवी ने तहलका मचा रखा है। मैं अपने फ़्रेंड सर्किल के जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप में हूँ। उन सब लेडीज़ ने ये ट्रेंडिंग मूवी देख ली है और सब अपनी सेल्फ़ी डाल रही हैं। सिर्फ़ मैं ही बची हूँ। हम नहीं देखेंगे ये मूवी तो हम बैकवर्ड माने जाएँगे। आख़िर हम भी मॉडर्न और प्रोग्रेसिव सोच के हैं। मैं तो तुम्हारी छुट्टी का वेट कर रही थी। हम आज ही चलेंगे ये मूवी देखने। मैं तो सब काम निपटा कर रेडी हो गई हूँ। अब तुम भी रेडी हो जाओ,” पत्नी ने आदेशात्मक स्वर में कहा। 

मैं हैरान रह गया कि यह औरत कितना ज़्यादा मेरे जीवन में घुस गई है, इसे कैसे पता चला कि मैं क्या करने वाला हूँ? इसका इतना आतंक है मुझ पर कि जो भी मैं सोचता हूँ, वह भी यह जान जाती है। 

मैंने उसे शीशे में उतारने का प्रयत्न करते हुए कहा, “ये तो लौंडे-लपाड़ों की फ़िल्म है। हमारी उम्र हो गई है। हमें क्या देखनी है ये फ़िल्म।” 

“अच्छा तो हर सन्डे को बालों में कलर क्यों लगाते हो? हर बुधवार को सैलून में फ़ेशियल क्यों करवाते हो? जवान दिखने के लिये ही ना? ये टाइट जीन्स और टीशर्ट इसीलिए तो पहनते हो ताकि जवान दिख सको। यानी ये सब करने के लिये ही तो जवान हो और फ़िल्म देखने की बात हो तो बूढ़े हो जाओगे। इतना डबल स्टैंडर्ड क्यों? हमें फ़िल्म देखनी है उसमें एक्टिंग नहीं करनी है। 

“और जब उम्र हो चली है तो हेयर कलर-फ़ेशियल छोड़ो, नौकरी से वीआरएस लो और धोती-कुर्ता पहनो और घर बैठ कर हरि का भजन करो,” उसने तल्ख़ स्वर में कहा। 

मैं हैरान होकर उसकी तरफ़ देखने लगा। उसके तंज़ का मर्म और उसके क्रोध की लिमिट की थाह लेने लग तो उसने मुझसे सधे शब्दों में कहा, “मैं तैयार होने जा रही हूँ। आज न सिर्फ़ हम सैयारा मूवी देखेंगे बल्कि लंच भी बाहर किसी रेस्टोरेंट में करेंगे,” यह कहकर मेरे जवाब का इंतज़ार किये बिना वह कमरे से निकल गई। मैं समझ गया कि यह सैयारा का तैय्यारा (हवाई जहाज) अब कुछ न कुछ करके ही मानेगा। 

पत्नी की बात से मैं चिढ़ गया और तय किया कि इसे हर हाल में आज मज़ा चखाना ही है। यानी कि वह सैयारा देख कर रोई तो मैं इसे ख़ूब ताने दूँगा और वह कुछ दिनों तक बैकफ़ुट पर रहेगी। और अगर यह न रोई तो मैं ख़ूब रोऊँगा ताकि कई दिनों तक यह उधेड़बुन में रहे कि उसके पति परमेश्वर किसकी याद में रो रहे हैं और न आने किस-किस की याद में रो रहे हैं। 

सिनेमा हाल में हम दोनों पहुँच गए। कुछ जाने-पहचाने लोगों से बातचीत करके मैंने ये जाना कि ये लोग भी फ़िल्म को इंजॉय करने नहीं बल्कि रोने के लिये आये हैं। ये उन दफ़्तरी पुरुषों की क़ौम थी जो मेरी रोज़ी-रोटी और परिवार की परवरिश में अपना लड़कपन कहीं बहुत पीछे छोड़ आयी थी और दिन रात तनाव पाले हुए दफ़्तर और गृहस्थी की चक्की में पिस रहे थे। यह दफ़्तरी प्राणी आज रोना चाहता था, जी भर के रोना चाहता था ताकि बरसों से उसके मन में छिपा दर्द आँसुओं के रास्ते निकल जाए, भले ही पुराने भूले-बिसरे प्यार को याद करके। मैं सोच रहा था कि मैं अच्छा-भला चरित्रवान पुरुष अपनी पत्नी को मिल गया हूँ तो मेरी पत्नी मुझे ग्रांटेड ले रही है पर मैं भी अब उसे सबक़ सिखाऊँगा। मैं फ़िल्म में प्रेम दृश्यों को देखकर सुबक-सुबक कर रोऊँगा ताकि मेरी पत्नी शंका, ईर्ष्या से जल-भुन जाए कि मैं किसी पुरानी प्रेमिका को अब भी इतना याद करता हूँ कि विवाह के इतने वर्षों बाद राज़ी ख़ुशी पत्नी के साथ रहते हुए बिताने के बावजूद मुझे उस पुरानी प्रेमिका की इतनी शिद्दत से याद आ रही है। 

फ़िल्म शुरू हुई, मैं फ़िल्म के दर्द को आत्मसात करते हुए रोने को तैयार बैठा हूँ। फ़िल्म चलती रही मैं देखता रहा, रोने को तैयार था पर कमबख़्त फ़िल्म ही ऐसी थी कि न तो आँसू निकले और न ही कोई दर्द महसूस हुआ। मैंने रोने और फ़िल्म के प्रेमी युगल के दर्द को महसूस करने की बहुत कोशिश की मगर दर्द महसूस होने के बजाय मुझे उबासी आ रही थी—फ़िल्म की बोरियत से, फ़िल्म देखकर मेरे रोने-धोने की तो कोई बात ही नहीं थी। मुझे थोड़ी-सी आत्मग्लानि भी महसूस हुई कि मैं किस तरह का नराधम प्राणी हूँ। ज़रा-सी भी सामाजिकता नहीं है मुझमें। बस ज़रा-सा रोना ही तो है ताकि एक ज़िम्मेदार नागरिक के कर्त्तव्य पूरे हो जाएँ। इसके अलावा मेरे रोने से सिनेमा हाल में बैठे मेरे बग़ल के व्यक्ति को पता भी चल जाये कि उसके बग़ल एक भावुक मगर ज़िम्मेदार नागरिक बैठा है जो सैयारा फ़िल्म देखकर सिनेमा हॉल में अपने रोने के कर्त्तव्य से विमुख नहीं हुआ है। रोने से एक बोनस और यह मिलता कि पत्नी भी जल-भुन जाती डाह से। पर क्या करूँ आँखें सूख गईं “ए सैयारा तेरे हाल पे सिनेमा हॉल में न रोना आया।” 

इंटरवल होने पर मुझे थोड़ा-सा दर्द महसूस हुआ। मैंने अपने दर्द के वजह की तफ़तीश की तो पाया कि यह दर्द फ़िल्म के इमोशन की वजह से नहीं था बल्कि भूख की वजह से था। मैं अपने दर्द का निवारण करने को निकला तो पीछे से आवाज़ आई, “जो कुछ खाने-पीने जा रहे हो मेरे लिये भी लेते आना,” पत्नी ने पीछे से टोका। 

“सिगरेट पीने की तलब लगी है। उसी का सुट्टा लगाने जा रहा हूँ। तुम्हारे लिए भी एक सिगरेट सुलगा लाऊँ क्या?” तल्ख़ लहजे में कहते हुए मैंने उसे घूरा। 

उसने मुझे आग्नेय नेत्रों से देखा। कुछ देर तक तो मैंने उससे नज़रें मिलाईं फिर अपना आगा-पीछा, भला-बुरा सोचकर मैंने नज़रें फेर लीं और सिनेमा हाल से बाहर निकल आया। 

मुझे तनाव हो रहा था सो मैंने सिगरेट सुलगा ली। तनाव मुझे फ़िल्म के इमोशन पर नहीं बल्कि अपने निर्णय से उपजे कोफ़्त पर था कि मैंने यह फ़िल्म देखने का निर्णय क्यों किया था? इससे भला तो यह था कि सन्डे को घर पर रेस्ट करता और पत्नी से ढेर सारे स्वादिष्ट व्यंजन बनवा कर खाता। इतने पैसे भी ख़र्च हो गए और छुट्टी के दिन भी आराम बदा नहीं हुआ। 

मैंने सिगरेट पीने के बाद कोक और सैंडविच उदरस्थ किया और बीवी के लिये वही दोनों ख़रीद भी लिया है। मैंने तय किया कि अब पैसे लग गए हैं तो फ़िल्म पूरी देखूँगा और चलकर इस बात को ताड़ता हूँ कि अगर पत्नी ज़रा-सा रोई या सुबकियाँ लीं तो पूरे साल उसे ताने दूँगा और बदले लूँगा जिस तरह वह मुझे ताने दिया करती है। और हाँ सिगरेट पत्नी के लिये मैंने नहीं ली है। 
 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

कहानी

कविता

स्मृति लेख

लघुकथा

बाल साहित्य कविता

सिनेमा चर्चा

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं