अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

विदेश जाने पर कोहराम 

इस छोटी सी कालोनी में सुबह से ही कोहराम मच गया था। यहाँ रहने वाला एक युवा दंपती का, जो कि पेशे से इंजीनियर थे, पति सॉफ़्टवेयर इंजीनियर व पत्नी मेकेनिकल इंजीनियर थी, इन्हें कंपनी की ओर से विदेश जाने का असाईनमेंट आ गया था। लोग तो विदेश असाईनमेंट के नाम से ख़ुश होते थे लेकिन यहाँ आलम दूसरा ही था। इस घर में विलाप हो रहा था। इस दंपती का एक पाँच साल का बेटा भी था। बात पूरी कालोनी में जंगल की आग की तरह फैल गयी थी। मियाँ-बीबी के बीच तक़रार तो साधारण मामले होते हैं; पानी के बुलबुले की तरह पैदा व ख़त्म होते रहते हैं! तो कुछ लोग यह क़यास लगा रहे थे कि शायद मियाँ-बीबी में झगड़ा थोड़ा ज़्यादा हो गया है इसलिये इस घर मे विलाप का माहौल है! पति फिर से रात को देर से आया होगा। वो भी पीकर पढ़ा लिखा है तो क्या हुआ; पीकर आने में समाजवाद का नियम पतियों पर लागू होता है? सब बराबर हैं- क्या लेबर क्या टेक्नीशयन क्या जेलर क्या टैकी। 

लेकिन गंगू ने थोड़ी सी पड़ताल की तो पता चला कि केवल विदेश जाने का मामला नहीं है बल्कि विदेश में नार्वे का असाईनमेंट मिला है और इसलिये दोनों मियाँ-बीबी फूट-फूट कर रो रहे हैं। इतना तो वे कभी साथ-साथ नहीं रोये थे; एक-दो बार दो-दो हाथ आपस में करने के बाद भी नहीं। जब से उन्होंने नार्वे की घटना सुनी थी तब से उन्हें लग रहा था कि वहाँ जाते ही उनकी हो न हो मुसीबतें शुरू हो जायेंगी! पाँच साल के बेटे को घर में तो पढ़ा सकते नहीं। जायेगा तो स्कूल ही और वहाँ अब टीचर पूछेंगे ही कि माँ-बाप इंडियन इडियट हैं; तो तंग तो नहीं करते? इंडिया छोड़ने की बात तो नहीं करते? तो आज का बच्चा तो नेट जनरेशन वाला बच्चा है। फ़ेसबुक व ट्विटर ब्राण्ड वाला बच्चा है; तो माँ बाप को यह डर सता रहा है कि कहीं नेट पर ही न कुछ लिख दे कि मम्मी, अच्छी अम्मी नहीं है। और डैड बिल्कुल डैड्ड है, मेरी स्माल-स्माल नीड्स की पूर्ति नहीं करते। मैं पिज़्ज़ा बर्गर की बात करता हूँ तो मुझे डाँट लगाते हैं। मैंने ज़रा सा लूमिया या गैलेक्सी मोबाईल माँगा तो वो न देकर मुझे डाँट लगायी कि अभी बहुत छोटे हो! क्या हम छोटे हैं? यदि ऐसा होता तो क्या नार्वे में टीचर की शिकायत पर पेरेंट्स को सज़ा मिलती। और बच्चे की इस ट्वीट पर लाखों ट्वीट आ जायेंगे फिर सरकार इंटरवीन करेगी और वे दोनों सलाखों के पीछे होंगे। 

गंगू चूँकि इसी कालोनी का बाशिंदा था अतः अपने को रोक नहीं सका, दंपती से मिलने पहुँच गया। उन्हें बहुत सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन वे सिसकते रहे। उसने कहा कि ऐसी एक-दो घटनायें हो गई हैं, तो इसका ये मतलब कौन है कि सबके साथ यह होगा? दंपती नहीं माने बोले अब तो वहाँ इंडियन पेरेंटस हिट लिस्ट में है। बेटे को भी जबसे पता चला है वह अंदर ही अंदर ख़ुश है। वैसे मेरा बेटा राजा बेटा है लेकिन माहौल देखकर बदलने मे कितना वक़्त लगता है। राजा कब सज़ा दिलाने वाला माध्यम बन जायेगा ये नार्वे मे जाने पर ही पता चलेगा। 

दंपती इतना आंतकित हो गया था कि इतना तो गंगू ने आतंकवादी हमले के समय भी किसी को डरा हुआ नहीं देखा था। दंपती का भी कहना इस पर सही ही था कि आतंकवादी कोई किसी पेरेन्टस को कौन जेल भेजते हैं? गंगू भी यहाँ असफल होकर घर को वापिस आ गया था। वह इन पेरेन्टस के ख़ौफ़ को ख़त्म नहीं कर पाया था वह दंपती मानने तैयार नहीं था कि वह तीसरा इंडियन नहीं होगा जो बच्चों के साथ प्रताड़ना पर प्रताड़ना का शिकार नहीं होगा। 

अब गंगू सोच रहा था कि वैसे ही देश में समाज में इतनी समस्याएँ चल रही हैं और  ये एक नये तरह की समस्या आ खड़ी हुई है। और इसका हल यहाँ नहीं है सुदूर विदेश में है! वह सोच रहा था कि आज शाम को चिंतन रेस्तरां में शुकुल जी से इस मसले पर गहन चर्चा करनी ही होगी। आख़िर देश के युवा इंजींनियर दंपतियों के अमन चैन का सवाल है!

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

आत्मकथा

लघुकथा

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं

लेखक की पुस्तकें

  1. आरोहण
  2. अगले जनम मोहे कुत्ता कीजो