कुत्ता साहब
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी सुदर्शन कुमार सोनी15 Nov 2019
(व्यंग्य संग्रह - अगले जनम मोहे कुत्ता कीजो से साभार)
आपको यह टाइटिल देख कर लग रहा होगा कि यह कुत्तापनी सोच की हाईट है कि साहब को कुत्ते से चिपका दिया? नहीं साहब इसमें ग़लत कुछ भी नहीं है! साहब का मतलब ही है कि उनके पास बँगला, गाड़ी, स्टेनो नौकर-चाकर के साथ ही कुत्ता होगा। आप ठंडे दिमाग़ से सोचो कि हमने कोई ग़लत टाइटिल नहीं न दिया है! साहब का कुत्ता ’कुत्ता साहब’ नहीं होगा तो क्या होगा? लेकिन कुत्ते के साहब को ’साहब कुत्ता’ मत सोचने लगना!
साहब सरकारी गाड़ी में घूमते हैं, और मुफ़्तका घूमते हैं। कुत्ता भी सरकारी गाड़ी में घूमता है और एक बार चस्का गाड़ी का लग जाये तो जब अधिकारी से नहीं छूटता तो कुत्ता साहब कैसे छोड़ेंगे इस चस्के को?
दूसरा साहब की जी हुज़ूरी व मदद करने नौकर-चाकर रहते हैं और कुत्ता साहब को भी यह सब मुहैया ’वाई वर्चू ऑफ़ बीईंग साहब का कुत्ता’ हासिल हो जाता है। कुत्ते को नहलाना, पॉटी करवाना, खाना खिलाना यह सब काम नौकर ही करता है तो बताओ आप कि कुत्ता साहब हुआ कि नहीं? पिल्ला हो तो आप पिल्ला बाबा कह सकते हो!
तीसरा कुत्ता बात-बात पर गुर्राता है दूसरे कुत्ते को देखकर और आदमी को भी देखकर। यही स्थिति साहब की होती है वे अपने मातहत चपरासी, स्टेनो, ड्रायवर आदि को देखकर चाहे जब व दिन भर और बात-बात पर गुर्राते रहते हैं। कुत्तापन साहब में भी होता है और कुत्ते में भी इसके लक्षण क्या हैं? किसी की रोटी पर झपट लेना, कि फिर दूसरा इसमें से एक भी टुकड़ा न ले पाये। यह स्थिति कई अधिकारियों में देखने मिलती है कि वे किसी बडे़ आसामी द्वारा फेंके गये टुकड़ों पर ऐसे लपकते हैं कि कुत्ता तक यह देख शर्मा जाये! नये-नये कुत्ते जो इस कुत्तेपन से अनभिज्ञ हों उसका अनुकूलन साहब के ऐसे कृत्य से हो जाये। भोले-भाले पिल्लों को ऐसे अधिकारी के पास झीना-झपटी सीखने भेजना चाहिये। आख़िर जब आदमी इसके बिना नहीं रह पा रहा है तो कुत्ता कैसे रह पायेगा?
साहब कुछ न कुछ देर दोपहर को सोते हैं और कुत्ता भी दोपहर को जमकर सोता है। चाहे जब सोता है। साहब भी मूड हुआ तो ऑफ़िस में, गाड़ी में जहाँ मर्ज़ी हो आँखें बंद कर लेते हैं। अनेकों बार उनका विभाग ऐसा ही चलता है कि लगता है कि वे जब नहीं सोये हों तो उस समय भी सोये हुये लगते हैं। उनके सोने के और अलग तरीक़े भी हैं जैसे कि यदि वे ख़ुद न सों पायें तो निगेटिव टीप रूपी नींद का इंजेक्शन देकर नस्ती को सुलवा देते हैं। और यह तभी दोबारा जाग सकती है जब फिर कोई दूसरा साहब इसको कोई नया टीप रूपी इंजेक्शन लगाकर होश में लाये। नहीं तो यह रिकार्ड रूम में जाने लायक हो जाती है। यह इसकी बीच की कोमा की स्थिति होती है।
कुत्ता साहब ऐसे भी हैं कि इनके घर के सामने या पड़ोसी घरों के सामने भी कोई आये-जाये तो इन्हें नागवार गुज़रता है और यही साहब की स्थिति है उनके आसपास अनावश्यक कोई आये तो उन्हें नागवार गुज़रता है!
कुत्ता व साहब ऐसे हैं कि छोटी-छोटी बातों में दोनों डिस्टर्ब हो जाते हैं जैसे कि मातहत ने ठीक से सलाम नहीं किया। दीवाली में नहीं आया। स्टेनो ने नम्बर मिलाने में देर कर दी आदि और कुत्ते को तो मक्खी, भौंरा, तितली, चिड़िया गिलहरी तक का आसपास फटकना सब नागवार गुज़रता है। घर में रोज़ आ रहे मेड, माली, आदि ने यदि उसे नहीं पुचकारा तो वह नाराज़ हो जाता है।
साहब सोते समय खर्राटे अक्सर मारा करते हैं और यही काम कुत्ता साहब भी करते हैं। अब तो आप सहमत हैं न कि कुत्ता साहब संबोधन देकर हमने कोई बड़ी ग़लती नहीं की है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- एनजीओ का शौक़
- अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद प्रशिक्षण व शोध केन्द्र
- अगले जनम हमें मिडिल क्लास न कीजो
- अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ियों के गोल्ड मेडल
- असहिष्णु कुत्ता
- आप और मैं एक ही नाव पर सवार हैं क्या!
- आम आदमी सेलेब्रिटी से क्यों नहीं सीखता!
- आर्दश आचार संहिता
- उदारीकरण के दौर का कुत्ता
- एक अदद नाले के अधिकार क्षेत्र का विमर्श’
- एक रेल की दशा ही सारे मानव विकास सूचकांको को दिशा देती है
- कअमेरिका से भारत को दीवाली गिफ़्ट
- कुत्ता ध्यानासन
- कुत्ता साहब
- कोरोना मीटर व अमीरी मीटर
- कोरोना से ज़्यादा घातक– घर-घर छाप डॉक्टर
- चाबी वाले खिलौने
- जनता कर्फ़्यू व श्वान समुदाय
- जियो व जीने दो व कुत्ता
- जीवी और जीवी
- जेनरेशन गैप इन कुत्तापालन
- टिंडा की मक्खी
- दुख में सुखी रहने वाले!
- धैर्य की पाठशाला
- नयी ’कोरोनाखड़ी’
- नये अस्पताल का नामकरण
- परोपकार में सेंध
- बेचारे ये कुत्ते घुमाने वाले
- भगवान इंसान के क्लासिक फर्मे को हाईटेक कब बनायेंगे?
- भोपाल का क्या है!
- भ्रष्टाचार व गज की तुलना
- मल्टीप्लेक्स और लुप्तप्रायः होता राष्ट्रीय चरित्र
- मार के आगे पति भी भागते हैं!
- मुर्गा रिटर्न्स
- युद्ध तुरंत बंद कीजो: श्वान समुदाय की पुतिन से अपील
- ये भी अंततः गौरवान्वित हुए!
- विज्ञापनर
- विदेश जाने पर कोहराम
- विवाद की जड़ दूसरी शादी है
- विश्व बैंक की रिपोर्ट व एक भिखारी से संवाद
- शर्म का शर्मसार होना!
- श्वान कुनबे का लॉक-डाउन को कोटिशः धन्यवाद
- संपन्नता की असमानता
- साम्प्रदायिक सद्भाव इनसे सीखें!
- सारे पते अस्पताल होकर जाते हैं!
- साहब के कुत्ते का तनाव
- सूअर दिल इंसान से गंगाधर की एक अर्ज
- सेवानिवृत्ति व रिटायरमेंट
- हाथियों का विरोध ज्ञापन
- हैरत इंडियन
- क़िला फ़तह आज भी करते हैं लोग!
आत्मकथा
- सत्य पर मेरे प्रयोग: महात्मा गाँधी जी की आत्म कथा के अंश - 1 : जन्म
- सत्य पर मेरे प्रयोग: महात्मा गाँधी जी की आत्म कथा के अंश - 2 : बचपन
- सत्य पर मेरे प्रयोग: महात्मा गाँधी जी की आत्म कथा के अंश - 3 : पतित्व
- सत्य पर मेरे प्रयोग: महात्मा गाँधी जी की आत्म कथा के अंश - 4 : हाईस्कूल में
- सत्य पर मेरे प्रयोग: महात्मा गाँधी जी की आत्म कथा के अंश - 5 : दुखद प्रसंग
- सत्य पर मेरे प्रयोग: महात्मा गाँधी जी की आत्म कथा के अंश - 6 : चोरी और प्रायश्चित
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं