अशक्तता पर विजय
काव्य साहित्य | कविता आशीष कुमार1 Feb 2022 (अंक: 198, प्रथम, 2022 में प्रकाशित)
साँझ सवेरे सड़क पर
प्रतिदिन वह नज़र आता
आँखें उसकी पतली लकुटिया
क़दम दर क़दम बढ़ता जाता
ना जाने कब उसने
इस प्रकाशमयी संसार में
अपनी ज्योति खो दी
या जन्म ही अंधकार लेकर आया
पर अपनी इस कमज़ोरी से
वह कभी हारा नहीं
ख़ुद की मदद स्वयं की
लिया कभी सहारा नहीं
शांत-चित्त सहज सरल
और अद्भुत सहनशीलता
बच्चे उसकी खिल्ली उड़ाते
पर कटु वचन कभी ना बोलता
समीप के मंदिर के बाहर
फूलों की टोकरी ले बैठता
सुंदर-सुंदर फूलों की
प्रेम से मालाएँ गूँथता
अपनी बेरंग दुनिया में हो कर भी
ताज़े-ताज़े फूलों की सुंदरता का बखान करता
अपनी छठी इंद्रिय से महसूस कर लेता
आने जाने वाले भक्तों को पुकारता
अपनी इस परिस्थिति पर भी
उसकी पुकार में कभी
करुण स्वर नहीं रहता
सर्वदा मुख पर स्वाभिमान झलकता
नियति का खेल देखिए
जिसकी आँखें सदैव काला रंग देखती
उसी के हाथ सभी रंगों का
एक सूत्र में मिलन होता
सीख उसके जीवन से अनमोल मिलती
अपनी अशक्तता पर जो विजय पा लेता
अपनी कमज़ोरी को जो ताक़त बना लेता
ईश्वर का आशीष भी उसी को मिलता
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- 26 जनवरी अमर रहे
- अभी बादल ले रहा उबासी
- अशक्तता पर विजय
- अहा बनारस
- आईं देखीं रउवा हमार पटना
- आश्वासनों के दौर में
- ओ नभ के मँडराते बादल
- कन्या पूजन
- कस्तूरी मृग
- काश मैं भी एक गुलाब होता
- काश मैं भी एक टेडी बीयर होता
- कितना मुश्किल है पिता होना
- कुल्हाड़ी
- चली चली रे रेलगाड़ी
- जन्माष्टमी पर्व है आया
- ज्वालामुखी
- तुम ही तो हो
- तेरा हर लाल सरदार बने
- तेरे रूप अनेक हैं मैया
- धरती उगल रही है आग
- नए साल की सबको शुभ मंगल बधाई
- नव वर्ष का अभिनंदन
- नव वर्ष की शुभ घड़ी आई
- पतंग की उड़ान
- पत्थर के भगवान
- पितृ पक्ष में तर्पण
- बाल हनुमान
- मन की व्यथा
- माँ-पापा की लाड़ली बेटी हूँ
- मामला गरम है
- मुक्ति संघर्ष
- मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ
- मेरा मन मंदिर भी शिवाला है
- मैं फेरीवाला हूँ साहिबान
- मैं भी सांता क्लॉज़
- मैं सुहागन तेरे कारण
- रावण दहन
- समता की अधिकारी 'नारी'
- स्वागत है तुम्हारा हे नववर्ष!
- हर पड़ाव बदला रंगशाला में
- हिंदी सचमुच महान है
- हे वीणापाणि माँ सरस्वती
- ग़रीब आदमी हूँ
- ज़िन्दगी एक पतंग
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कहानी
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं