बाल हनुमान
काव्य साहित्य | कविता आशीष कुमार1 Apr 2023 (अंक: 226, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
बहुरूपिये का रूप लिए
एक दिन देखा बाल हनुमान
जिह्वा उसकी रट लगाए
जय श्री राम जय श्री राम
मंत्रमुग्ध करे लघु रूप
लाल मुख बढ़ाए शान
कुलाँचे भर-भर सड़कों पर
निकला है गदा को थाम
पूँछ में बँधी छोटी सी घंटी
डाल रही किरदार में जान
पीछे लगी बच्चों की टोली
खींच पूँछ करती परेशान
गली गली हर घर पर जाए
जाकर बोले जय श्री राम
पेट सहला कर करे इशारा
कहता दे दो भगवान के नाम
कहीं मिले मुट्ठी भर चावल
कहीं सिक्के तो कहीं अपमान
ईश्वर तेरी यह कैसी लीला
मंदिर में चढ़े लाखों का दान
ठुकरा रहे जो बाल रूप में
उन्हें पत्थर में ढूँढ़े वही इंसान
और कहते हैं सारे के सारे
कण कण बसते हैं भगवान
दर्द छुपा उसका हँसी के अंदर
भूख की मारी नन्ही सी जान
करने जुगाड़ रोटी का बालक
निकला बन कर बाल हनुमान
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- 26 जनवरी अमर रहे
- अभी बादल ले रहा उबासी
- अशक्तता पर विजय
- अहा बनारस
- आईं देखीं रउवा हमार पटना
- आश्वासनों के दौर में
- ओ नभ के मँडराते बादल
- कन्या पूजन
- कस्तूरी मृग
- काश मैं भी एक गुलाब होता
- काश मैं भी एक टेडी बीयर होता
- कितना मुश्किल है पिता होना
- कुल्हाड़ी
- चली चली रे रेलगाड़ी
- जन्माष्टमी पर्व है आया
- ज्वालामुखी
- तुम ही तो हो
- तेरा हर लाल सरदार बने
- तेरे रूप अनेक हैं मैया
- धरती उगल रही है आग
- नए साल की सबको शुभ मंगल बधाई
- नव वर्ष का अभिनंदन
- नव वर्ष की शुभ घड़ी आई
- पतंग की उड़ान
- पत्थर के भगवान
- पितृ पक्ष में तर्पण
- बाल हनुमान
- मन की व्यथा
- माँ-पापा की लाड़ली बेटी हूँ
- मामला गरम है
- मुक्ति संघर्ष
- मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ
- मेरा मन मंदिर भी शिवाला है
- मैं फेरीवाला हूँ साहिबान
- मैं भी सांता क्लॉज़
- मैं सुहागन तेरे कारण
- रावण दहन
- समता की अधिकारी 'नारी'
- स्वागत है तुम्हारा हे नववर्ष!
- हर पड़ाव बदला रंगशाला में
- हिंदी सचमुच महान है
- हे वीणापाणि माँ सरस्वती
- ग़रीब आदमी हूँ
- ज़िन्दगी एक पतंग
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कहानी
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं