मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ
काव्य साहित्य | कविता आशीष कुमार15 May 2022 (अंक: 205, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
हक़ीक़त जानकर दरअसल हैरान हूँ
नींद में तो नहीं कि इसे सपना कहूँ
हर जगह तो अकेला ही पड़ जाता हूँ
मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ
यूँ तो बोल देते हैं सब साथ हूँ तेरे
क्या इसे अपने नाम की माला जपना कहूँ
वक़्त पड़ने पर तो छोड़ दिया अकेला सबने
तो फिर किस शय पर उन्हें अपना कहूँ
बच कर निकलते हैं लोग मुझसे
तो इन झूठे रिश्तों को कैसे ठप्प ना कहूँ
बातें तो होती हैं उनकी बस दिल बहलाने के लिए
तो मैं इन बातों को कैसे गप्प ना कहूँ
हर एक ने दिलासा दिया है बस मुझे
क्या उन्हें ख़ुद्दारी की आग में तपना कहूँ
या फिर मैं समझूँ इसे सच्ची सहानुभूति
क्या इन्हें सच मान लूँ और उन्हें अपना कहूँ
वह मेरे नहीं मगर मैं उनका रहा हूँ
ख़ुद को उनके लिए कैसे सपना कहूँ
हर फ़र्ज़ निभाया है सबके लिए शिद्दत से मैंने
मगर मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- 26 जनवरी अमर रहे
- अभी बादल ले रहा उबासी
- अशक्तता पर विजय
- अहा बनारस
- आईं देखीं रउवा हमार पटना
- आश्वासनों के दौर में
- ओ नभ के मँडराते बादल
- कठपुतली
- कन्या पूजन
- कस्तूरी मृग
- काश मैं भी एक गुलाब होता
- काश मैं भी एक टेडी बीयर होता
- कितना मुश्किल है पिता होना
- कुल्हाड़ी
- कोटि-कोटि नमन बिहार
- ख़ामोश सपने
- चली चली रे रेलगाड़ी
- जन्माष्टमी पर्व है आया
- जादूगर क़लम का
- ज्वार-भाटा
- ज्वालामुखी
- तुम ही तो हो
- तेरा हर लाल सरदार बने
- तेरे रूप अनेक हैं मैया
- धरती उगल रही है आग
- नए साल की सबको शुभ मंगल बधाई
- नव वर्ष का अभिनंदन
- नव वर्ष की शुभ घड़ी आई
- पतंग की उड़ान
- पत्थर के भगवान
- पितृ पक्ष में तर्पण
- बाल हनुमान
- मन की व्यथा
- माँ-पापा की लाड़ली बेटी हूँ
- मामला गरम है
- मुक्ति संघर्ष
- मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ
- मेरा मन मंदिर भी शिवाला है
- मैं फेरीवाला हूँ साहिबान
- मैं भी सांता क्लॉज़
- मैं सुहागन तेरे कारण
- रावण दहन
- समता की अधिकारी 'नारी'
- स्वागत है तुम्हारा हे नववर्ष!
- हर पड़ाव बदला रंगशाला में
- हिंदी सचमुच महान है
- हे वीणापाणि माँ सरस्वती
- ख़ुद की तलाश
- ग़रीब आदमी हूँ
- ज़िन्दगी एक पतंग
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कहानी
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं