ग़रीब आदमी हूँ
काव्य साहित्य | कविता आशीष कुमार15 Mar 2022 (अंक: 201, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
ग़रीब आदमी हूँ
मयस्सर नहीं सूखी रोटी भी
जो मिलता है हलक़ में डाल लेता हूँ
जी तोड़ मेहनत करता हूँ
पूरे परिवार का बोझ ढो लेता हूँ
अपनों के लिए जीता हूँ
अपनों के लिए मरता हूँ
अपनों को ख़ुश देख कर
ख़ुशी के आँसू गटक लेता हूँ
ग़रीब आदमी हूँ
मगर रिश्तों की पूँजी समेट लेता हूँ
दबा है जीवन मेरा क़र्ज़ तले
मेरी हर इच्छा दबी है फ़र्ज़ तले
एक अदद छत भी नहीं सर पर
दो पैसे कमाने के लिए
फुटपाथ पर भी रह लेता हूँ
ग़रीब आदमी हूँ
चुपचाप हर दर्द सह लेता हूँ
मलाल नहीं कि ग़रीब पैदा हुआ
कोशिश इतनी है कि बच्चे ग़रीब ना रहें
उनके लिए भी कुछ बचा लेता हूँ
बेहतर भविष्य के लिए पढ़ा लेता हूँ
ग़रीब आदमी हूँ
मगर सपने मैं भी सजा लेता हूँ
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- 26 जनवरी अमर रहे
- अभी बादल ले रहा उबासी
- अशक्तता पर विजय
- अहा बनारस
- आईं देखीं रउवा हमार पटना
- आश्वासनों के दौर में
- ओ नभ के मँडराते बादल
- कठपुतली
- कन्या पूजन
- कस्तूरी मृग
- काश मैं भी एक गुलाब होता
- काश मैं भी एक टेडी बीयर होता
- कितना मुश्किल है पिता होना
- कुल्हाड़ी
- कोटि-कोटि नमन बिहार
- चली चली रे रेलगाड़ी
- जन्माष्टमी पर्व है आया
- जादूगर क़लम का
- ज्वालामुखी
- तुम ही तो हो
- तेरा हर लाल सरदार बने
- तेरे रूप अनेक हैं मैया
- धरती उगल रही है आग
- नए साल की सबको शुभ मंगल बधाई
- नव वर्ष का अभिनंदन
- नव वर्ष की शुभ घड़ी आई
- पतंग की उड़ान
- पत्थर के भगवान
- पितृ पक्ष में तर्पण
- बाल हनुमान
- मन की व्यथा
- माँ-पापा की लाड़ली बेटी हूँ
- मामला गरम है
- मुक्ति संघर्ष
- मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ
- मेरा मन मंदिर भी शिवाला है
- मैं फेरीवाला हूँ साहिबान
- मैं भी सांता क्लॉज़
- मैं सुहागन तेरे कारण
- रावण दहन
- समता की अधिकारी 'नारी'
- स्वागत है तुम्हारा हे नववर्ष!
- हर पड़ाव बदला रंगशाला में
- हिंदी सचमुच महान है
- हे वीणापाणि माँ सरस्वती
- ग़रीब आदमी हूँ
- ज़िन्दगी एक पतंग
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कहानी
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं