ये दुनिया एक चैंबर है
काव्य साहित्य | कविता धीरज ‘प्रीतो’1 Oct 2023 (अंक: 238, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
एक
ये दुनिया
ये ख़ूबसूरत दिखने वाली दुनिया
एक चैंबर है
जिसमें सौन्दर्य है
अद्भुत सौन्दर्य
अद्भुत जीव जन्तु
साथ ही इसमें कुछ
बुद्धिजीवी प्राणी हैं
इस चैंबर के रखवाले कह लो
या फिर साक्षात्कारकर्ता कह लो
जो तुमसे पूछेंगे सवाल
हज़ारों लाखों सवाल
तुम्हारा धर्म क्या है?
तुम्हारी जात क्या है?
अगर तुम अनाथ हो तो तुम्हारे
माँ बाप कौन हैं?
किस वर्ग से आते हो
जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी
या आदिवासी या प्रवासी हो?
तुमसे तुम्हारा सार पूछेंगे, यथार्थ पूछेंगे
तुम्हारा ज्ञान परखेंगे
तुम्हारी उपलब्धि पूछेंगे
कितना कमाते हो, कितना खाते हो पूछेंगे
पूछेंगे तुमसे तुम्हारे सुख का कारण
तुम्हारे दुख का कारण
तुम्हारे क्रोध, लालच, ईर्ष्या का कारण भी
पर ध्यान दो, ये कोई उपचार नहीं देंगे
दो
नहीं पूछेंगे तो बस तुम्हारे
प्रेम का स्रोत, तुम्हारे प्रेम का सार
तुम्हारे प्रेम की गहराई
तुम्हारे प्रेम का नाम
क्यूँकि प्रेम इन बुद्धिजीवियों
का विषय नहीं है
इन्हें ज्ञान नहीं है प्रेम का
तो क्यों पूछेंगे भला प्रेम को
प्रताड़ित करेंगे तुम्हें
प्रेम के लिए
प्रेम के प्रति तुम्हारी आस्था के लिए
पर तुम डटे रहना
प्रेम को छोड़ना मत
प्रेम की गति में बहते रहना
उनके पास सब कुछ है
परन्तु तुम्हारे पास सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रेम है
अनंत प्रेम
अद्भुत प्रेम।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अंत कहाँ पर करूँ
- अंतिम साल
- अकेलापन
- अचानक
- अदृश्य दरवाज़े
- अब तक की जीवनगाथा
- अब मैं चाहता नहीं
- असमंजस
- असल प्रयागराज
- आँखों की भाषा
- आईना
- आग
- आशियाना
- आख़िरी कर्त्तव्य
- इज़हार
- उपनिवेश
- उम्मीद
- उम्मीद एक वादे पर
- एक नई दुनिया
- एक लड़का
- कर्ण
- कविता मुझे कहाँ मिली?
- क्या राष्ट्र सच्चा है?
- क्रांति
- गड़ा मुर्दा
- गर्मी देवता की गर्मी
- गाँव और शहर
- गिद्ध
- गुनाह
- गुलदस्ता
- गुलाब
- घुप्प अँधेरा
- छह फ़ुट की क़ब्र
- जागती वेश्याएँ
- ठुकराया गया प्रेम
- तख़त
- तिलिस्म
- तीन भाइयों का दुखड़ा
- तुम जानते हो?
- तुम हक़दार हो
- तुम्हारी महक
- तुम्हारे संग
- तेरी याद की चिंगारी
- थोड़ा थोड़ा
- थोड़ा सा थक गया हूँ
- दुख का स्वाद
- दुनिया
- दूर, बहुत दूर
- नदी
- नफ़रत के सौदागर
- पत्थर का
- पदार्थ की चौथी अवस्था
- पिता एक किताब
- पिता जी
- पुतली
- पुराने साल का ग़म
- पुल
- पेड़ गाथा
- प्रियजनो
- प्रेम अमर रहे
- प्रेम और ईश्वर
- प्रेम का ढंग
- प्रेम का पुश्तैनी क़र्ज़
- प्रेम का महीना और मेरा दुर्भाग्य
- प्रेम का रंग
- प्रेम का वध
- प्रेम की सागर तुम
- प्रेम में पाषाण हो जाना
- बंद प्रेम पत्र
- बच कर रहना
- बताओ मैं कौन हूँ?
- बदहाली
- बह जाने दो
- बहनो
- बहनो
- बारिश
- बीहड़
- बुद्ध
- बेघर लड़के
- बेबसी
- भाग्यशाली
- भाषा
- मंदिर देखो
- मजनूँ का दुःख
- मत ब्याहना मुझे उस स्त्री से
- मन से मतभेद
- मनःस्थिति
- माँ
- माँगलिक
- मुझे माफ़ कर दो
- मेरा वुजूद
- मेरा सत्य
- मेरी कविताओं में क्या है
- मेरी प्यारी धृष्टता
- मेरी बहन
- मेरे अश्रु
- मैं आवाज़ हूँ
- मैं क्या लिखूँ?
- मैं चाहता तो
- मैं तप करूँगा
- मैं भी इंसान हूँ
- मैं स्त्री हूँ
- मैं हूँ
- मैं ख़ुद की हीनता से जन्मा मृत हूँ
- मज़दूर हूँ
- ये दुनिया एक चैंबर है
- योद्धा
- राम, तुम मत आना
- रोज़गार चाहिए
- लड़ते लड़ते
- विद्रोह
- विद्रोही कविताएँ
- वो लड़की
- शब्द
- शादी का मकड़जाल
- शृंगार
- षड्यंत्र
- सावन
- सुनो प्रिये
- सूरज डूब गया है
- स्कूल बैग
- स्त्रियाँ
- स्त्री तेरे कितने रंग
- स्पर्श
- हाय प्रीतो
- हे कृष्ण
- होली—याद है तुम्हें
- ग़रीबी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं