वह जब ईश्वर से रूठ जाती है
काव्य साहित्य | कविता आत्माराम यादव ‘पीव’15 Aug 2023 (अंक: 235, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
वह घर के कोने में बैठी
ख़ुद से बातें करती रहती है।
आँखों में अश्रु धार लिये
ख़ुद अनजानी पीड़ा सहती है।
सास-श्वसुर और ननद-नंदोई
इनसे उदासी रख बनी निर्मोही।
देवर-देवरानी और जेठ-जेठानी
बेरुख़ी इनकी उसने ज़िद ठानी।
तन्हाई में जीना, ख़ुद आँसू पीना
आँखें मीचे, ख़ुद से बातें करना।
बातें पुरानी, घर की कहानी
उसको सताती हैं, ख़ूब रुलाती हैं।
प्यासी रही बरखा, बीते कई सावन
जियरा उदास रहा, मिले न मनभावन।
मन में धड़कती, मिलने की आस
पगली ये कहती, पिया आओ न पास।
ख़ुश रहे सदा वह, इसी ख़्याल में जीना
अपनी उदासी छिपाकर, अपने आँसू पीना।
इस जीवन में खिलखिलाकर, कभी हँसी हो,
गुज़रे ज़माने की या, बात उस सदी की हो।
वह ख़ुद इन बातों को मन ही मन दोहराती है
पडिहार कहते देवी माँ की छाया है तन, मन पर
आने न दूँगी किसी देवी को, वह बुदबुदाती है।
अभी ज़िन्दा हूँ ख़ुद मन को बताना
अभी मरी नहीं हूँ यह जतलाना
ख़ुद से कहना, घर को जाती हूँ मैं
ख़ुद से कहना, घर को आती हूँ मैं
ख़ुद से कहना, खाना खा लिया क्या
ख़ुद ही कहना, अभी कहाँ, खाती हूँ मैं।
जब भी घर में अकेली होती है,
वह सभी काम कर रोती है
बर्तन-कपड़े साफ़ करना
खाना पकाना और खिलाना
एक मशीन वह बन जाती है
तक़दीर उस की दवा बनी,
दवा छोड़ वह ख़ुद पछताती है।
बेटा-बेटी के घर में होने पर भी
वह तन्हाई में ख़ुद को ले जाती है
दिन बदले, मौसम बदले और‘
‘पीव’ बीत गए जीवन के कई साल
ख़ुश मन रखना चाहे सभी पर
उदासी में रहता उसका बुरा हाल।
ईश्वर भक्ति में शक्ति नहीं है
भक्ति में डूबी, ख़ुद बड़बड़ाती है
ईश्वर को स्नान कराना, वस्त्र पहनाना
नित पूजा कर मन से भोग लगाना,
उसे यह बात अब क़तई नहीं सुहाती है
जब दुनिया से वह टूट जाती है
वह जब ईश्वर से रूठ जाती है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सांस्कृतिक आलेख
- गिरिजा संग होली खेलत बाघम्बरधारी
- ब्रज की होली में झलकती है लोक संस्कृति की छटा
- भारतीय संस्कृति में मंगल का प्रतीक चिह्न स्वस्तिक
- मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा और विसर्जन का तात्विक अन्वेषण
- राम से मिलते हैं सुग्रीव हुए भय और संदेहों से मुक्त
- रामचरित मानस में स्वास्थ्य की अवधारणा
- रावण ने किया कौशल्या हरण, पश्चात दशरथ कौशल्या विवाह
- शिव भस्म धारण से मिलता है कल्याण
- स्वेच्छाचारिणी मायावी सूर्पणखा की जीवन मीमांसा
कविता
- अधूरी तमन्ना
- अरी आत्मा तू जाये कहाँ रे
- आज का कवि
- एक टीस अंतरमन में
- एक टीस उठी है . . .
- कितना ओछा है आदमी
- कौआ, कब कान्हा के हाथों रोटी छीनेगा
- क्षितिज के पार
- जाने क्यों मुझे देवता बनाते हैं?
- नयनों से बात
- नर्मदा मैय्या तू होले होले बहना
- निजत्व की ओर
- मातृ ऋण
- मुझको हँसना आता नहीं है
- मुझे अपने में समेट लो
- मेरे ही कफ़न का साया छिपाया है
- मैं एक और जनम चाहता हूँ
- मैं गीत नया गाता हूँ
- ये कैसा इलाज था माँ
- वह जब ईश्वर से रूठ जाती है
- सपनों का मर जाना
- सबसे अनूठी माँ
- समय तू चलता चल
- सुख की चाह में
- हे वीणापाणि आज इतना तो कीजिये
- होशंगशाह क़िले की व्यथा
साहित्यिक आलेख
आत्मकथा
चिन्तन
यात्रा वृत्तांत
हास्य-व्यंग्य कविता
ऐतिहासिक
सामाजिक आलेख
सांस्कृतिक कथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं