आरक्षण की बैसाखी
काव्य साहित्य | कविता अमरेश सिंह भदौरिया15 May 2025 (अंक: 277, द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)
चल पड़ा था जीवन की दौड़ में
अपनी हड्डियों के दम पर।
न जाति की बैसाखी थी,
न सत्ता का तिलक।
बस माँ की रोटियाँ थीं,
और पिता की आँखों की उम्मीद।
पर भैया,
जब मेरिट से पहुँचा द्वार तक,
तो कह दिया गया—
“पंक्ति में खड़े रहने का
अधिकार तुम्हें नहीं,
क्योंकि तुम्हारा नाम
इतिहास के घावों में दर्ज नहीं।”
मैं चुप रहा।
कहीं कोई ‘संविधान’ मेरी बात नहीं कहता,
कहीं कोई ‘बाबा’ मेरे लिए संघर्ष नहीं करता।
मेरे हिस्से का सूरज
हर बार कोटे के बादल छीन ले जाते हैं।
हास्यास्पद है यह—
कि मुझसे कहा जाता है—
“तू आभिजात्य है, तुझे क्या कष्ट!”
जबकि मेरी जेब में तो
कभी पूरी किताब ख़रीदने के पैसे भी नहीं होते।
पर जिनके पास
दादी के खेत,
पिता की कुर्सी,
और माँ का शहर भर का नेटवर्क है,
वे ‘पिछड़े’ कहलाते हैं—
और मैं— ‘सुविधा संपन्न भोगी’।
कभी-कभी लगता है,
कि मैं योग्यता का अपराधी हूँ।
मेरी प्रतिभा पर
आरक्षण का कोड़ा पड़ता है,
और मैं हर बार
‘सामाजिक न्याय’ के नाम पर
पीछे ढकेल दिया जाता हूँ।
कितना अजीब है,
एक देश में—
जहाँ भीख माँगना अपराध है,
वहाँ कोटा माँगना अधिकार है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अधनंगे चरवाहे
- अनाविर्भूत
- अहिल्या का प्रतिवाद
- अख़बार वाला
- आँखें मेरी आज सजल हैं
- आज की यशोधरा
- आरक्षण की बैसाखी
- आस्तीन के साँप
- आख़िर क्यों
- इक्कीसवीं सदी
- उपग्रह
- कोहरा
- क्यों
- खलिहान
- गाँव - पहले वाली बात
- चुप रहो
- चुभते हुए प्रश्न
- चैत दुपहरी
- जब नियति परीक्षा लेती है
- तितलियाँ
- दिया (अमरेश सिंह भदौरिया)
- दीपक
- देह का भूगोल
- धरती की पीठ पर
- नदी सदा बहती रही
- पहली क्रांति
- पीड़ा को नित सन्दर्भ नए मिलते हैं
- पुत्र प्रेम
- प्रभाती
- प्रेम की चुप्पी
- बंजर ज़मीन
- भगीरथ संकल्प
- भावनाओं का बंजरपन
- माँ
- मुक्तिपथ
- मुखौटे
- मैं भला नहीं
- लेबर चौराहा
- शस्य-श्यामला भारत-भूमि
- सँकरी गली
- सरिता
चिन्तन
सामाजिक आलेख
शोध निबन्ध
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ललित कला
साहित्यिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
लघुकथा
कविता-मुक्तक
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं