तितलियाँ
काव्य साहित्य | कविता अमरेश सिंह भदौरिया1 Apr 2019
फूलों की करती हैं
पहचान तितलियाँ।
कलियों को सिखाती हैं
मुस्कान तितलियाँ।
मधुमास के आँचल में
भरती हज़ार रंग,
धरती पर विधाता का हैं
वरदान तितलियाँ।
ख़ुशबू की तरह सीख लो
तुम वायु में उड़ना,
इशारों में देती गीता का
ज्ञान तितलियाँ।
उपवन में, मधुवन में,
या कि हों वृन्दावन में,
बहारों की होती हरदम
मेहमान तितलियाँ।
मीलों की दूरी लेती हैं
पल भर में नाप,
पंख खोल भरती
जब उड़ान तितलियाँ।
भ्रमरों से करती हैं
"अमरेश" अठखेलियाँ ये ख़ूब,
पर होती नहीं नियति की
बेईमान तितलियाँ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
पुस्तक समीक्षा
कविता
लघुकथा
कहानी
कविता-मुक्तक
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं